मंडी। हिमाचल प्रदेश के वरिषठ लोक गायक कामेश्वर शर्मा को आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस दवारा उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए 5100 रूपये और प्रशसति पत्र प्रदान करके उन्हे सममानित किया । सोलन में कामरेड कामेश्वर पंडित समृति दिवस के अवसर पर एटक के अध्यक्ष जगदीश भारदवाज ने उन्हे सममानित किया। इस मौके पर जगदीश भारदवाज ने कहा कि 77 वर्षीय लोकगायक कामेश्वर शर्मा मंडी के रहने वाले हैं तथा उन्होने समय समय पर किसानों और मजदूरों के आंदोलनों में अपने लोकगीतों और पहाडी कविताओं के माध्यम से लामबंद करके संघर्ष के लिए प्रेरित किया है। भारदवाज ने यह भी बताया कि कामरेड कामेश्वर पंडित के दिखाये गये बेहतर जीवन के सवप्न को साकार करने के लिये बताये गये संघर्ष के रासते को विसतार देने वाले मजदूर और किसान साथियों के एटक प्रतिवर्ष सममानित करती रही है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष हमीरपुर की कामरेड संध्या डोगरा को पंडोह में सममानित किया गया था। इस समृति दिवस पर दिल्ली से आये कामरेड बंत सिंह, शशि पंडित, प्रकाश पंत और रोशन लाल डोगरा ने भी एटक के साथियों से अपने विचार सांझा किए।
Thursday, 30 June 2011
लोक गायक कामेश्वर शर्मा को सम्मानित किया
मंडी। हिमाचल प्रदेश के वरिषठ लोक गायक कामेश्वर शर्मा को आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस दवारा उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए 5100 रूपये और प्रशसति पत्र प्रदान करके उन्हे सममानित किया । सोलन में कामरेड कामेश्वर पंडित समृति दिवस के अवसर पर एटक के अध्यक्ष जगदीश भारदवाज ने उन्हे सममानित किया। इस मौके पर जगदीश भारदवाज ने कहा कि 77 वर्षीय लोकगायक कामेश्वर शर्मा मंडी के रहने वाले हैं तथा उन्होने समय समय पर किसानों और मजदूरों के आंदोलनों में अपने लोकगीतों और पहाडी कविताओं के माध्यम से लामबंद करके संघर्ष के लिए प्रेरित किया है। भारदवाज ने यह भी बताया कि कामरेड कामेश्वर पंडित के दिखाये गये बेहतर जीवन के सवप्न को साकार करने के लिये बताये गये संघर्ष के रासते को विसतार देने वाले मजदूर और किसान साथियों के एटक प्रतिवर्ष सममानित करती रही है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष हमीरपुर की कामरेड संध्या डोगरा को पंडोह में सममानित किया गया था। इस समृति दिवस पर दिल्ली से आये कामरेड बंत सिंह, शशि पंडित, प्रकाश पंत और रोशन लाल डोगरा ने भी एटक के साथियों से अपने विचार सांझा किए।
भ्रष्टाचार के आधा दर्जन आरोपी बरी
Wednesday, 29 June 2011
हमलावरों की धरपकड करने की मांग की
Tuesday, 28 June 2011
अनिल हत्याकांड के आरोपियों की जमानतें खारिज
Monday, 27 June 2011
फलों की प्रदर्शनी आयोजित
महिला से मारपीट के आरोपी को एक साल का कठोर कारावास
बार कौंसिल चुनावों में मंडी से देशराज और नरेन्द्र गुलेरिया ने बाजी मारी
Saturday, 25 June 2011
दुर्घटना के आरोपी चालक को एक साल के कठोर कारावास
भुवनेश्वरी सोसायटी में प्रशासक तैनात
Friday, 24 June 2011
चरस सहित पकडे जाने का आरोपी बरी
फोरम ने उपायुक्त, जीए और तहसीलदार पर 8000 रूपये का हर्जाना ठोंका
Tuesday, 21 June 2011
बीमारी का पूरा खर्चा ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिए
Sunday, 19 June 2011
बार कौंसिल के लिए मंडी में 75 प्रतिशत मतदान
Saturday, 18 June 2011
Friday, 17 June 2011
बार कौंसिल के लिए चुनाव प्रचार बंद
अनिल के हत्यारे गिरफ्तार
Thursday, 16 June 2011
अनिल हत्याकांड के आरोपी अभी भी फरार
Wednesday, 15 June 2011
लैपटाप 30 दिनों में ठीक करने के निर्देश
Tuesday, 14 June 2011
दंगा करने के 9 आरोपियों को 9 माह की सजा
छत की मुरममत के लिए दर- दर भटक रही है 84 साल की वृधा
Monday, 13 June 2011
बाढ से पहुंचे नुक्सान का मुआवजा ब्याज सहित अदा करने के आदेश
Sunday, 12 June 2011
मोबाईल की मूल्य राशी ब्याज सहित लौटाने के आदेश
दिले राम ने दिए प्रेस क्लब को 2 लाख रूपये
पंचायती राज भी वित आयोग के कार्य में आएगाः दिले राम
मंडी। प्रदेश के चौथे वित आयोग और जिला भाजपा के अध्यक्ष दिले राम ने कहा कि अब पंचायती राज संसथान को भी आयोग में शामिल किया जाएगा। पंचायती राज संसथान के लिए आयोग वितिय प्रावधान करेगा। यहां प्रेस कलब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि लोगों के सुझावों से इन संसथानों में संसाधन जुटाने और जन प्रतिनिधियोंं का मानदेय बढाने की दिशा में आयोग ने कार्य करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने प्रदेश के मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सवासथय की कामना करते हुए प्रदेश के चौथे वित आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करने पर उनका आभार जताया। उन्होने कहा कि इस मनोनयन से मुखयमंत्री ने जिला मंडी की जनता को मान सममान दिया है। उन्होने सांसद अनुराग ठाकुर को बतौर सांसद बेहतरीन कार्य करने के लिए मिड डे समाचार पत्र दवारा श्रेषठ सांसद घोषित करने पर उन्हे बधाई दी है। उन्होने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सरकार के संबंधित विभाग के बगैर किये जा रहे उदघाटनों के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो इस बारे में छानबीन की जाएगी। दुग्ध गंगा योजना के लिए पशु चिकित्सकों की कमी के सवाल पर उन्होने कहा कि हर पंचायत में पशु औषधालय खोले जाएगें। उन्होने दूध का मूल्य 5 रूपये बढाने संबंधी किसानों की मांग को मुखयमंत्री से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होने प्रेस कलब में हुई इस वार्ता के दौरान प्रेस कलब के लिए 2 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
Saturday, 11 June 2011
परिवार रजिस्टर से नाबालिग का खाता अलग
मंडी। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नाबालिग का अवैध रूप से परिवार रजिसटर से अलग खाता बना दिया गया। यह मामला बल्ह क्षेत्र के खांदला गांव के श्याम लाल पुत्र हरी सिंह का है। इस गडबडी का पता चलने पर जिला परियोजना अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को एक पत्र प्रेषित किया था। जिसमें बताया गया था कि नाबालिग का खाता परिवार रजिसटर से गैर कानूनी ढंग से अलग किया गया है । जबकि उकत वयकति खाता अलग करते समय नाबालिग था। श्याम लाल ने परियोजना अधिकारी के पत्र को प्रदेश उच्च न्यायलय में याचिका दायर करके चुनौती दी थी। उच्च न्यायलय के न्यायधीश संजय करोल के न्यायलय ने याचिका के फैसले में कहा कि मामले के तथ्यों के अनुसार उपायुकत ने कानूनगो, पटवारी और पंचायत प्रधान के माध्यम से इस बारे में जांच करवाई थी। इस जांच में यह सामने आया था कि जब श्याम लाल का खाता अलग किया गया था तो उस समय वह नाबालिग था। यही नहीं श्याम लाल ने पंचायत प्रधान के समक्ष बयान देकर यह माना है कि उसका परिवार रजिसटर का खाता 1989 में अलग हो गया था। उच्च न्यायलय ने अपने फैसले म्में कहा कि परिवार का खाता अलग होने के कारण वह आईआरडीपी और अन्य कई सरकारी लाभ ले रहा था। न्यायलय ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता ने महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाया है। ऐसे में न्यायलय ने श्याम लाल की याचिका को खारिज कर दिया।
गैस आपुर्ती न होने से उपभोक्ता परेशान
मंडी। सुंदरनगर में गैस आपूर्ती की व्यवसथा ठीक न होने से हजारों उपभोकताओं को गैस की किल्लत का सामना करना पड रहा है। घरेलू इसतेमाल के गैस सिलेंडरों को मिठाई की दुकानों और सडक के किनारे बने ढाबों को बेच देने से यह समसया ज्यादा गहरा गई है। सथानिय लोगों ने इस किल्लत के लिए सथानिय गैस एजेंसी को जिममेवार ठहराते हुए प्रशासन से आपूर्ती व्यवसथा ठीक करने की गुहार लगाई है। सुंदरनगर के 25 हजार गैस उपभोकताओं को गैस की आपुर्ति करने के लिए उपमंडलाधिकारी ने गैस एजेंसी के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए तिथियां निश्चित की है। लेकिन एजेंसी के कर्मीयों कभी भी समय पर गैस मुहैया करवाते है। क्षेत्र के कुछ गांवों को डोर टू डोर डिलिवरी में भी डाला गया है लेकिन इन गावों के लोगों को कभी भी घरों के पास गैस मुहैया नहीं हो पाती है। गैस लाने वाले वाहन इन घरों के नजदीक कभी नहीं रूकते हैं। गैस एजेंसी की कर्मी अपनी मनमर्जी से वाहन को अपनी सहुलियत के अनुसार रोकते हैं। जिससे लोगों को कई बार तो दूर-दूर तक वाहन का पीछा करना पडता है। जिससे उन्हे कई बार भारी खर्चा भी उठाना पडता है। अधिकतम उपभोकताओं को गैस के वाहन का पीछा करना पडता है। इससे प्रभावित होने वाले उपभोकताओं में महिलाओं और वरिषठ नागरिकों की संखया ज्यादा है। इसके अलावा क्षेत्र के काफी वाहन भी एलपीजी गैस से चलाए जा रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दवारा भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सथानिय लोगों ने इस समसया के बारे में पहले भी कई बार नागरिक खादय विभाग को सूचित किया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है। इस बारे में अब क्षेत्र के उपभोकताओं ने हि.प्र. उपभोकता संघ के माध्यम से उपभोकता फोरम में शिकायत दायर करने का मन बनाया है। संघ के महासचिव अमर चंद वर्मा ने सुंदरनगर क्षेत्र के लोगों की गैस आपूर्ती की शिकायतें मिलने की पुषटि करते हुए बताया कि जल्द ही फोरम में शिकायतें दर्ज करवाई जाएंगी। इधर, क्षेत्र में गैस की आपुर्ती कर रही गैस एजेंसी के प्रबंधक वेद से संपर्क करने पर उन्होने बताया कि गैस का वितरण कायदे कानून के अनुसार ही किया जा रहा है। उन्होने व्यवसायिक जगहों पर घरेलु सिलेंडर का प्रयोग करने के आरोप को भी दरकिनार कर दिया। वहीं पर जब जिला खादय आपुर्ती नियंत्रक सुरिन्द्र पठानिया से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि यह समसया अब खत्म हो चुकी है। उन्होने कहा कि व्यवसायिक तौर पर घरेलु गैस का प्रयोग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
Friday, 10 June 2011
जागरण में ध्वनी प्रदूषण पर आपति जताई
क्रेन कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 4,72,415 रूपये अदा करने के आदेश
Thursday, 9 June 2011
जानलेवा हमला करने के आरोपी को 3 साल की कैद
जितेन्द्र बने सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक
पर्यावरण दिवस मनाया
Wednesday, 8 June 2011
वाहन की चैसी एक माह में ठीक करने के आदेश
अन्ना की भूख हडताल का किया समर्थन
बुआ की हत्या करने के आरोपी और उसके साथी को 5 साल की कैद
Monday, 6 June 2011
एमरसन हाऊस को धरोहर घोषित करने की उम्मीद बंधी
मंडी। गदर पार्टी के नेताओं के खिलाफ (मंडी कांसप्रेसी केस) के साक्षी रहे एमरसन हाऊस को धरोहर भवन घोषित किये जाने की उममीद बंधी है। भाषा एवं संसकृति विभाग ने इसके असतित्व को बचाने के लिए इसे संरक्षित करने की संसतुति की है। भाषा एवं संसकृति विभाग के निदेशक ने प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव( भाषा एवं संसकृति) को इस बारे में एक रिर्पोट तैयार करके प्रेषित की है। रिर्पोट की एक प्रति इस मामले को उठाने वाले आर टी आई बयुरो के संयोजक लवण ठाकुर को भी प्रेषित की गई है। लवण ठाकुर ने इस ऐतिहासिक भवन को तोडने से रोकने और इसे धरोहर घोषित करने के लिए प्रदेश मुखय मंत्री सहित संबंधित अधिकारियों को प्रेषित ज्ञापन प्रेषित किया था। इस ज्ञापन पर विभाग को निदेशक की ओर से कार्यवाही अमल में लाई गई। विभाग की ओर से राज्य संग्रहालय शिमला के संग्रहालयाध्यक्ष एवं पंजीकरण अधिकारी ने इस भवन का निरिक्षण किया। उकत अधिकारी दवारा सौंपी गई रिर्पोट के अनुसार एमरसन भवन चौहटा बाजार में निर्मित एक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व का भवन है। इसका निर्माण हिमाचल(पहाडी) शैली में पत्थर और लकडी से किया गया है। यह भवन अच्छी सथिति में है। रिर्पोट में कहा गया है कि निर्माण शैली और वासतुकला के महत्व से इसे धरोहर भवन घोषित किया जाए। भवन में रिपेयर आदि करके इसे संरक्षित किया जाए। इसके अलावा रिर्पोट में यह भी साफ तौर पर माना गया है कि मंडी शहर में इस वासतुकला का और कोई भवन नहीं है इसके सथान पर नवनिर्माण करके मंडी शहर की सथापत्य कला और ऐतिहासिकता का युग खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि इतिहास के साक्षी रहे एमरसन हाऊस का निर्माण 1915 में यहां के तात्कालीन अधीक्षक एमरसन ने करवाया था। यह भवन उस समय से ही अदालत के रूप में प्रयोग होता है। लेकिन समय के बदलाव के साथ अदालत परिसर की बढ रही जरूरतों को देखते हुए इसके पूर्वी हिससे को तोडकर एक पांच मंजिला अदालत का भवन बना दिया है। लेकिन इतना ही नहीं अब इस भवन के बाकि हिससे को तोडकर यहां पर न्यायिक परिसर और बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण की योजना को कार्यान्वित करवाया जा रहा था। लोक निर्माण विभाग के अनुसार प्रदेश मुखय न्यायधीश ने गत वर्ष दिसंबर माह में इस भवन में नया न्यायिक भवन बनाने का प्रसताव दिया था। वहीं पर उपायुकत कार्यालय से भी इस भवन को तोडकर बहुमंजिला पार्किंग का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये थे। इसी बीच शहर की धरोहर खो जाने की टीस से आहत मंडी के सांसकृतिक कर्मी आरटीआई बयुरो के संयोजक लवण ठाकुर ने प्रदेश मुखयमंत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर भवन को तोडने से रोकने और इसे संरक्षित करने की मांग की थी। जिस पर अब संबंधित विभाग ने अपनी रिर्पोट प्रदेश सरकार को प्रेषित करके अपनी मुहर लगा दी है। लवण ठाकुर को इस रिर्पोट की प्रति से विभाग की भवन को संरक्षित करने और इसे धरोहर घोषित करने की संसतुति के बारे में पुषटि हुई है।
उपभोक्ता के 1,15,000 रूपये की मुआवजा राशी अदा करने के आदेश
मंडी। जिला उपभोकता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोकता के वाहन की 1,15,000 रूपये की मुआवजा राशी बयाज सहित अदा करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के चलते उपभोकता को पहुंची मानसिक परेशानी के बदले 5000 रूपये हर्जाना और 3000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करना होगा। जिला उपभोकता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारदवाज और सदसय लाल सिंह ने करसोग तहसील के खैर(महोग) निवासी बिहारी लाल पुत्र जगत राम की शिकायत को उचित मानते हुए रिलांयस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को उपभोकता के पक्ष में उकत मुआवजा राशी का भुगतान 9 प्रतिशत बयाज दर सहित करने का फैसला सुनाया है। अधिवकता नूर अहमद के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोकता ने अपने वाहन को कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमा अवधी में ही वाहन जिला शिमला के शोगी के पास एक दुर्घटना में क्षतिग्रसत हो गया था। उपभोकता ने नुकसान का मुआवजा लेने के लिए कंपनी को सारे दसतावेज मुहैया करवाए थे। जिस पर कंपनी ने उपभोकता को वाहन की मुरममत करने को कहा था। उपभोकता ने वाहन की मुरममत के लिए 1,15,000 रूपये की राशी खर्च की लेकिन कंपनी ने उकत राशी अदा नहीं की। जिसके चलते उपभोकता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने कंपनी को तलब करके उनसे जवाब मांगा था। लेकिन कंपनी ने इस शिकायत की सुनवाई में भाग नहीं लिया। जिसके चलते फोरम ने एक तरफा कार्यïवाही अमल में लाई। उपभोकता की मुआवजा राशी अदा न करने को कंपनी की सेवाओं में कमी मानते हुए फोरम ने राशी की अदायगी बयाज सहित करने के अलावा हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।
Sunday, 5 June 2011
विधिक शिविर आयोजित
भ्युली में सीवरेज पाईप लीक
पर्यावरण दिवस पर रैली
Saturday, 4 June 2011
डिभा बावडी को बचाने आगे आया प्रशासन
Friday, 3 June 2011
अमित ने बाजी मारी
Thursday, 2 June 2011
व्यासा की लहरें
मचलती हुई हवा में छम-छम
हमारे संग-संग चले व्यासा की लहरें
जमाने से कहो अकेले नहीं हम
हमारे संग-संग चले व्यासा की लहरें
वेदों में थी आर्जकीय यह
बाद में व्यासा नाम पड़ा
धरती इसकी सोना उगलती
जड़ी-बुटियों से थी भरी
वेदों की रचना भी यहीं से हुई
ऋषियों का है ये ही कहना
व्यासा है धरती का गहना
सर को छुका कर नाम लो इसका
यह तो है शक्ति निर्बल की
तभी तो हम करते हैं इसको नमन
हरियाली सी छा जाती है
छांव में इसके आंचल की
प्यार का पहला दर्पण देखा
हमने तो इनके दर्शन में
के युं ही नहीं खाते हम इसकी कसम
साथ दिया है इन लहरों ने
जब सबने मुंह फेर लिया
और कभी जब गम की जलती
धूप ने हमको घेर लिया
तो इनके ही कदमों में झुक गए हम
इस देश में तेरे हज़ारों मनुष्य
हाहाकार करे, तू कुछ भी न बोले
हो व्यासा सुनो
हो व्यासा तू बहती हो क्यों
बांधों में तुझको बांध दिया है
धारा को तेरी लुप्त किया है
सब जीवों को तेरे नष्ट किया
समृध तेरी घाटी उजाड़ हो रही है
धमाकों से तुझको ध्वस्त किया है
हो व्यासा तू बहती है क्यों
धर्मांधता करे धर्मों से शोषण
मुल्यविहीन लोग राज करें
ये शांत समाज को तोड़ रहे
जातिप्रथा मुंह बाए खडी है
सदियों से ये जुझते रहे हैं
हो व्यासा तु बहती है क्यों
शिक्षा बिना बच्चे पडे हैं
रोजी बिना बेकार खडे हैं
ये पुंजी की दौड़ है अंधी लगी
कहीं भ्रष्ट प्रशासन कहीं लुटते संसाधन
कहीं लाचार नारी कहीं दुष्ट अत्याचारी
अपना सौदा भी देखती है तू
हो व्यासा तू बहती है क्यों
सुनो रे सुनो
उठो तो ज़रा
ये व्यासा संदेशा तुम्हे दे रही
उठो नौजवानों शत्रु को पहचानो
ये धरती तुम्हारी ये देश तुम्हारा
तुम आगे बढो तुम अपना भविष्य लिखो
हो व्यासा तू बहती है क्यों
तुम अपना भविष्य लिखो ।
समीर कश्यप,
33-9, भगवान मुहल्ला, मंडी, हि.प्र.
98161- 55600,
sameermandi@gmail.com.
डीसी के आदेश पर विभाग आया हरकत में आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने लिए पानी के सैंपल
आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने लिए पानी के सैंपल
सौन्दर्यकरण के नाम पर बाबडिय़ों के साथ अवैज्ञानिक तरीके से छेड़छाड़
छोटी काशी में स्थित भगवाहण मुहल्ला स्थित डिभा बाबड़ी के पानी में आ रही गंदगी को लेकर डीसी मंडी के आदेश के बाद बुधवार को आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने बाबड़ी स्थल का दौरा लिया और पानी के सैंपल भरे। इसके अलावा सीवरेज की पाईप से हो रहे लीकेज का पता लगा लिया। मंगलवार को बाबडिय़ों के साथ खिलबाड़ को लेकर भगवाहण मुहल्ला के लोगों ने जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया था और बाबडिय़ों के प्रदूषित होने के कारणों की जांच और प्रदूषण के बचने के समाधान की मांग की थी। इस पर डीसी ने विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश दिए थे। लोगों के आरोप लगाए थे कि बिना संबंधित विभागों को विश्वास में लिए और बिना किसी कार्ययोजना के शहर की धरोहर बाबडिय़ों को सौंदर्यीकरण के नाम पर सुखा डाला। बाबडिय़ों को सुंदर दिखाने के चक्कर में अवैज्ञानिक कटान हुआ तो कहीं खुदाई की गई।
तीन बार दिए ज्ञापन, अब सक्रिय हुआ विभाग
डिभा बाबड़ी के पानी के प्रदूषित होने के मामले में आईपीएच विभाग की रिपोर्ट आने और उपायुक्त मंडी को दो बार इस बारे में ज्ञापन देने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाने पर भगवाहण युवा क्लब के सचिव योगेश मोदगिल ने बताया कि न तो नगर परिषद और न ही आईपीएच विभाग ने इस बात का पता लगाना जरूरी नहीं समझा कि पता लगाया जाए कि आखिर किस कारण से बाबडिय़ों का पानी प्रदूषित हो रहा है। मंगलवार को तीसरी बार इस सिलसिले में ज्ञापन दिया गया।
पानी प्रदूषित होने की वजह आएगी सामने
आईपीएच के मानकों के अनुसार पीने के लिए पानी को 05 एमएनपी होना चाहिए। जबकि डिबा बाबड़ी के रिपोर्ट में इसकी मात्रा 11 पाई गई है। विभाग ने इस पानी का क्लोरीलाईजेशन करने की सिफारिश की है। विभाग की रघुनाथ के पधर स्थित टेस्टिंग लैब में इसे हानिकारक बताया गया है।
नगर परिषद मंडी की ओर से शहर की सभी बाबडिय़ों के जीर्णोद्वार करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
सुशीला सोंखला, अध्यक्ष नगर परिषद मंडी
बुधवार को बाबड़ी को दौरा किया गया है। इसके अलावा सीवरेज लीकेज का भी पता लगाया गया है। इस बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपी जाएगी।
पीसी ठाकुर, एक्सिइएन आईपीएच
Wednesday, 1 June 2011
मारपीट के पीडित को नहीं मिल पा रहा न्याय
न्यायिक कर्मियों ने न्यायधीश का किया स्वागत
जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कार्यभार संभाला
दूध के दाम 5 रूपये बढाए जाएं
Subscribe to:
Posts (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...