Monday, 1 May 2017

एम्स को नेरचौक शिफ्ट किया जाएः फाउंडेशन




मंडी। पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन मंडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को बिलासपुर से नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज और अस्पताल में शिफट करने की मांग की है। प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में वेलफेयर फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में सभी चिकित्सा विज्ञान के संस्थान खोलने की मांग की है। फाउंडेशन के अध्यक्ष हितेन्द्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में एमस की स्थापना करने का निर्णय स्वागत योगय है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता की भावना है कि मंडी जिला का नेरचौक स्थित ईएसआईसी मेडिकल कालेज ही एमस स्थापित करने के लिए आदर्श जगह है। इस कालेज में करीब एक हजार करोड रूपये की लागत से बनायी गई अधोसंरचना इन दिनों बेकार पडी हुई है क्योंकि ईएसआईसी ने यहां पर मेडिकल कालेज नहीं चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि केंद्र सरकार ने बिलासपुर में एमस बनाने की अनुमति दी है। स्वास्थय मंत्रालय को ईएसआईसी मेडिकल कालेज में एमस खोलने के बारे में विचार करना चाहिए जहां पर तमाम आधारभूत सुविधाएं स्थापित की गई हैं। लेकिन इस मेडिकल कालेज में एमस न खोलना समझ से बाहर की बात है। यहां पर पहले से बन चुकी अधोसंरचना में कम से कम समय में एमस को शुरू करना संभव है और इससे करोडों रूपये की बचत भी होगी। उन्होने बताया कि ईएसआईसी मेडिकल कालेज लगभग बेकार पडा हुआ था और ऐसे में प्रदेश सरकार ने हस्ताक्षेप करके इस कालेज को केंद्र सरकार से लेकर यहां पर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज और अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि फाउंडेशन ने मांग की है कि नेरचौक मेडिकल कालेज सभी क्षेत्रों के लिए सुविधाजनक है और चंडीगढ-मनाली एक्सप्रैस हाईवे पर स्थित होने के कारण यहां पहुंचना बहुत सुगम है। भुंतर एयरपोर्ट मात्र दो घंटे की दूरी पर स्थित होने के कारण यहां पहुंचना आसान है। एमस के लिए धनराशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। ऐसे में नेरचौक मेडिकल कालेज में शीघ्रता से एमस शिफट करके लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया जाए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...