मंडी। बुधवार को रिश्वत लेते धरे गए जज को सतर्कता विभाग की ओर से अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हे दो दिन के पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया गया है। मंगलवार रात को सुंदरनगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव शर्मा को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंडी की टीम ने 40,000 रूपये रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया था। उन्हे बुधवार देर शाम को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कोर्ट नंबर दो कृष्ण कुमार के समक्ष पेश किया गया। जहां पर विजिलेंस ने आरोपी जज से तहकीकात शेष होने के कारण पुलिस रिमांड में भेजने की अर्जी दी। जिसे स्वीकारते हुए अदालत ने आरोपी जज को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद उन्हे हमीरपुर या ऊना की नजदीकी विशेष अदालत के समक्ष पेश करने के आदेश दिए हैं।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment