















































यह दुर्लभ चित्र नाऊ माता के प्राचीन मंदिर का है। चित्र में मंडी की रियासत कालीन सेना के कैप्टन श्री ठाकुर सिंह जी बीच में खडे हैं। उनके साथ नाऊ के बाईं वाले बाबा जी, मंदिर के पुजारी तथा स्थानीय वासी हैं। जितेन्द्र भारद्वाज (टीटू) भाई जी, जो कैप्टन ठाकुर सिंह जी के पोते हैं ने यह दुर्लभ चित्र दिखाया तो पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आपके साथ भी शेयर कर रहा हुं। समय का परिवर्तन स्थलों को कितना बदल देता है इसकी बानगी इसी मंदिर के पिछले साल के चित्रों से कुछ इस तरह बयान होती हैं...


जबरदस्त भाई
ReplyDeleteधन्यावाद जी।
DeleteAntique collection
ReplyDelete