Sunday, 5 April 2015

मंडी के दुर्लभ चित्र





मंडी। करीब पाँच सौ साल पहले स्थापित हुए हिमाचल प्रदेश के मण्डी नगर के बिखरे पड़े दुर्लभ चित्रों को एक एलबम के रूप में समेटने का प्रयास किया है। इन चित्रों में से अधिकांश सोशल मीडिया पर ही उपलब्ध मिले हैं। जबकि कुछ चित्रों को अपने प्रयत्नों और साथियों की मदद से प्राप्त किया है। उम्मीद है कि आप इन चित्रों के माध्यम से इतिहास के झरोखों में झांक सकेंगे। अगर किसी साथी के पास कोई अन्य चित्रों हैं तो इन्हें भी इस एलबम में शामिल करके एक जगह पर एकत्र किया जा सकता है। यह चित्र आप भी शेयर कर सकते हैं क्योंकि मेरा मानना है कि बौधिक संपदा किसी की बपौती नहीं है बल्कि पूरे समाज का संसाधन होती है।



 सनोर घाटी के शक्ति पीठ नाऊ माता मंदिर का दुर्लभ चित्र
यह दुर्लभ चित्र नाऊ माता के प्राचीन मंदिर का है। चित्र में मंडी की रियासत कालीन सेना के कैप्टन श्री ठाकुर सिंह जी बीच में खडे हैं। उनके साथ नाऊ के बाईं वाले बाबा जी, मंदिर के पुजारी तथा स्थानीय वासी हैं। जितेन्द्र भारद्वाज (टीटू) भाई जी, जो कैप्टन ठाकुर सिंह जी के पोते हैं ने यह दुर्लभ चित्र दिखाया तो पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आपके साथ भी शेयर कर रहा हुं। समय का परिवर्तन स्थलों को कितना बदल देता है इसकी बानगी इसी मंदिर के पिछले साल के चित्रों से कुछ इस तरह बयान होती हैं...कटौला गांव के घर में देवता और बजंतरी
...sameermandi.blogspot.com

3 comments:

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...