
मंडी। मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 24 अप्रैल को संत निरंकारी सतसंग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आबकारी एवं काराधान

मंत्री प्रकाश चौधरी मुखय अतिथि के रूप में मौजूद रह कर इस शिविर का उदघाटन करेंगे। निरंकारी मिशन के एपीआरओ कुमी राम ने बताया कि इस शिविर में मंडी जिला की सभी निरंकारी ब्रांचों के रक्तदाता

भाग लेंगे। रक्तदान सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह शिविर जोनल इंचार्ज तेज सिंह चौधरी, स्थानीय संयोजक डी पी पठानिया, क्षेत्रीय सेवादल संचालक के के ठाकुर की

देखरेख में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जोनल अस्पताल मंडी की मैडिकल टीम द्वारा रक्त एकत्र किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment