Wednesday, 1 April 2015

ममेल में मनरेगा कामगारों को एक साल से नहीं मिली मजदूरी


मंडी। करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत ममेल में मनरेगा कामगरों को एक साल से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इस बाबत ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष संत राम ने जिला कार्यक्रम समन्वयक को शिकायत सौंपकर मजदूरों के वेतन भुगतान की मांग की है। संत राम ने बताया कि विगत दिनों वह ग्राम पंचायत ममेल में मनरेगा मजदूरों से मिले। इस दौरान मजदूरों को कहना था कि उन्हे मनरेगा का कार्य किए हुए करीब एक साल बीत चुका है लेकिन उन्हे अभी तक इस कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होने बताया कि मजदूर अपना वेतन हासिल करने के लिए अनेकों बार पंचायत से लेकर खंड कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन भुगतान के लिए कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है। उन्होने बताया कि पंचायत के मजदूरों को न तो समय पर काम मुहैया करवाया जाता है और अगर कभी कभार काम मिलता भी है तो उन्हे मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है। संत राम ने मांग की है कि जिन मजदूरों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया गया है उन्हे ब्याज सहित मजदूरी का भुगतान करने के आदेश दिये जाएं। इसके अलावा मनरेगा कानून के प्रावधानों की अवहेलना करने वाले संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...