मंडी। शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल में होने वाले देवसमागम में मंडी के सभी जनपद के देवी देवता भाग लेते हैं। लेकिन कुछ देवता ऐसे हैं जो पडडल नहीं जाते और उनके दर्शन रहने के ठिकानों पर ही करने होते हैं। जनपद के सबसे बुजुर्ग देवता बूढ़ा बिंगल, नरोल की देवियां, मारकंडे, शुकदेव आदि कुछ देवता राजमहल में ही रहते हैं और वह रोजाना देव समागम के लिए पडडल में नहीं जाते। उसी तरह बडा देव कमरूनाग भी सप्ताह भर टारना में ही विराजते हैं और श्रद्धालुओं को उनके दर्शन के लिए टारना मंदिर ही जाना होता है।
...sameermandi.blogspot.com
Jai hooo
ReplyDelete