मंडी। शहरवासियों ने चौहट्टा बाजार में खोली गई शराब की दूकान को न हटा कर यथास्थिति रखने की मांग की है। इस बारे में शहरवासियों ने उपमंडलाधिकारी सदर डॉ मदन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। शहरवासी समीर कश्यप, भारत भूषण, तिलक राज, देश राज, प्रवीण कपूर, नरेन्द्र कुमार, मनोज गुलेरिया, कुलदीप, मनीष कुमार, तरणदीप सिंह, दलीप कुमार, राजेन्द्र, कृष्ण कुमार और यशपाल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा है। शहरवासियों का कहना है कि हाल ही में आबकारी व काराधान विभाग की ओर से अश्वनी कुमार के नाम से चंद्रलोक की गली में साल 2016-17 के लिए शराब की एक दूकान खोली गई है। इस दूकान को खोले जाने पर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। जबकि शहरवासियों का कहना है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर या इससे 250 मीटर दूरी तक खोले गए शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया है। इन आदेशों की परिधी में आने वाले मंडी के अधिकांश ठेके बंद हो चुके हैं। जिससे लाइसैंसशुदा शराब को हासिल करने में लोगों को भारी दिककतों का सामना करना पड रहा है। ऐसे में चौहट्टा में शराब की दूकान खुलने से लोगों को सुविधा मिली है। लेकिन इस दूकान को हटाने की मांग करने वाले लोगों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं। इससे पहले भी शहर में शराब की दूकानें खोली जाती रही हैं। इसका कोई बुरा प्रभाव बाजार में नहीं पडेगा। क्योंकि इस दूकान से अधिकृत शराब किसी अन्य वस्तु की तरह मात्र खरीदी ही जाएगी और इसका यहां पर सेवन नहीं होगा क्योंकि दूकान में सेवन नहीं किया जाता। ऐसे में दूकान को खोलने का विरोध बिल्कुल अनुचित है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि चंद्रलोक की गली में शुरू की गई शराब की दूकान यथास्थिति जारी रखी जाए और इसका विरोध करने वालों को कोई तवज्जो नहीं दी जाए।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment