मंडी। नेहरू युवा मंडल ननावां ने अपना 20वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित इस स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नेहरू युवा मंडल ननावां की गतिविधियां बेहद सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुणयतिथी के अवसर पर उन्हें याद करते हुए स्थानीय युवक मंडल का यह कार्यक्रम बहुत प्रासांगिक है। उन्होने कहा कि अन्य युवक मंडलों को भी ननावां के युवा मंडल से प्रेरणा लेकर समाज की बेहतरी के कामों में आगे आना चाहिए। उन्होने युवक मंडल के प्रयासों की भूरी-2 सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। युवक मंडल के संरक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियों को युवा मंडल की ओर से सममानित किया गया। जिनमें नोखू राम शर्मा, गुलाबी देवी, स्व. खूब चंद ठाकुर, स्व. ठाकर सिंह, स्व. कौली देवी, सोहण सिंह, नागेन्द्र सिंह, धनी राम राणा, नरेन्द्र सिंह, स्व. नागर देव शर्मा व अन्य स्थानीयवासी शामिल थे। स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भराडी महिला मंडल बटयाणा, एकता महिला मंडल ननावां तथा स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। युवा मंडल के प्रधान कुशाल ठाकुर ने बताया कि संस्था को जिला भर में सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल से सममानित किया जा चुका है। वहीं पर मंडल के महासचिव राजीव कुमार ने युवा मंडल की विस्तृत रिर्पोट रखते हुए भविष्य की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में मौजूद मुखयअतिथि तथा अन्य मौजूद लोगों का स्वागत तथा धन्यावाद किया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सत्यपाल गौतम, कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रताप राणा, बीडीसी सदस्य तल्याहड सोमा शर्मा, राजेन्द्र कुमार, आरटीआई ब्यूरो लवण ठाकुर, सीएचटी महेश शर्मा, जीवन लाल, जगदीश कुमार, एसएमसी प्रधान देविन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, सुभाष चंद, रमेश कुमार, सुर्यप्रताप, राकेश कुमार, दिव्या ठाकुर, अनिता कुमारी, कांता देवी, संजू देवी, लज्जा देवी, रोशन लाल, अभिनय कुमार, अमनदीप, दलीप ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment