Sunday, 11 June 2017

मनरेगा महिला कामगारों को बांटी वाशिंग मशीनें





मंडी। बालीचौकी क्षेत्र के महिला मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से करीब दो दर्जन वाशिंग मशीनें वितरित की गई। यह मशीनें भवन व अन्य निर्माण कार्य कानून 1996 के तहत बांटी गई हैं। मंगलवार को जिला श्रम कार्यालय के माध्यम से बालीचौकी क्षेत्र की महिला मनरेगा मजदूर हिमा देवी, दिलाबरू, बंती देवी, सीता देवी, तिरमा देवी, कुसुमा देवी, कमला देवी, नीमा देवी, हीरा देवी, सावित्री देवी, मंघरी देवी, गीता देवी, उर्मिला देवी, उतमी देवी, ईशरा देवी, प्रोमिला देवी, पुष्पा देवी, कली देवी और उत्तमी देवी को एलजी कंपनी की वाशिंग मशीनें वितरीत दी गई। इस अवसर पर मौजूद जिला परिषद के खलवाहण वार्ड के सदस्य संत राम भी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होने बताया कि इस कानून को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने और मनरेगा मजदूरों को बोर्ड के पास पंजीकृत करवाने तथा इसके लाभ मजदूरों तक पहुंचाने के लिए विगत तीन सालों से निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सिराज क्षेत्र में इस कानून के बारे में जागरूकता लाने तथा मजदूरों को पंजीकृत करवाने के लिए कई पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान किया गया। जिसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। उन्होने बताया कि इस कानून के तहत बालीचौकी क्षेत्र के हजारों मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड के पास पंजीकृत करवाया गया है। क्षेत्र में इस कानून के तहत सैंकडों मजदूरों को साइकिलें, सोलर लैंप, इंडक्शन चुल्हे, प्रसूता मजदूर को दस हजार रूपये, मजदूरों के बच्चों की शादी के लिए 25 हजार रूपये, छात्रवृति और दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर एक लाख दस हजार व स्वभाविक मृत्यु पर साठ हजार रूपये की राशि वितरीत की जा चुकी है। बोर्ड और प्रशासन इस कानून के प्रचार प्रसार के लिए उदासीन है और इसके प्रावधानों के तहत मिलने वाली सुविधाओं को जमीन के स्तर पर पहुंचाया नहीं जा रहा है। ऐसे में मजदूर उन्हें उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं से मरहूम हैं और वह इनका समुचित लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होने मांग की है कि इस कानून को समग्रता से लागू करने के लिए श्रमिक कल्याण बोर्ड को उचित स्टाफ मुहैया करवाया जाए तथा इसे मजदूरों तक पहंचाने के लिए व्यापक जन अभियान शुरू करना चाहिए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...