Sunday, 11 June 2017

निर्माणाधीन कार्य पर रोक के लिए विध्वा ने लगाई डीसी से गुहार




मंडी। सुंदरनगर के घांगल (महादेव) मुहाल में निर्माणाधीन कार्य पर रोक लगाने के लिए एक विध्वा महिला ने उपायुक्त मंडी से गुहार लगाई है। इधर, उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने महिला की अर्जी पर कार्यवाही करते हुए उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर को उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किये हैं। वीरवार को सुंदरनगर के महादेव की निवासी लता देवी पत्नी स्व. विजय ने अधिवक्ता गीतांजली शर्मा के माध्यम से उपायुक्त मंडी को अर्जी सौंपी है। महिला के अनुसार वह घांगल मुहाल में स्थित जमीन की अन्य हिस्सेदारों के साथ मालिक है। लेकिन इस संयुक्त भूमी की सडक के साथ लगती मूल्यवान जमीन पर एक हिस्सेदार जबरन निर्माण करके जल्द से जल्द कब्जा करना चाह रहा है। महिला के अनुसार जिस न्यायलय में उनका मामला विचाराधीन है वहां के न्यायिक अधिकारी इन दिनों छुट्टी पर है। ऐसे में उक्त हिस्सेदार छुट्टियों का फायदा उठाते हुए कीमती जमीन पर कब्जा करके निर्माण करना चाहता है। महिला का कहना है कि अगर निर्माण करवा रहे हिस्सेदार को रोका नहीं गया तो वह जबरन जमीन पर कब्जा करने में सफल हो जाएगा। जिससे महिला जमीन पर अपने अधिकार से वंचित रह जाएगी। इसके अलावा भूमी को जबरन हथियाने की कोशीशों से शांति व्यवस्था का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में महिला ने उपायुक्त मंडी से मांग की है कि बीएसएल कालौनी सुंदरनगर थाना पुलिस के माध्यम से मौकास्थल पर यह निर्माण कार्य तत्काल बंद करवाया जाए। इधर, उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर को इस बारे में उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...