मंडी। वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या को लेकर लोगों का उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी भारी संखया में लोगों ने जिला मुखयालय पहुंच कर इस मामले को आत्महत्या दर्शाने का कडा विरोध किया। सराज मंच की अगुवाई में सैंकडों लोगों ने उपायुक्त मंडी कार्यालय के बाहर करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। सराज मंच ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंप कर वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या की जांच सीबीआई या किसी अन्य जांच एजेंसी से करवाने की मांग की है। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं का कहना था कुछ अवांछनीय तत्व इस मामले को हत्या से आत्महत्या की ओर मोडना चाहते हैं। जबकि मामला किसी भी सूरत में आत्महत्या का नहीं है। क्योंकि जिन परिस्थितियों में होशियार सिंह का शव पेड से उल्टा लटका हुआ बरामद हुआ है उससे जाहिर होता है कि यह प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है। लेकिन पुलिस की ओर से इसे आत्महत्या बताया जा रहा है जो मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की नाकामयाबी को दर्शाता है। उनका कहना था कि पुलिस साफ नजर आती हत्या की वारदात की तहकीकात को आत्महत्या दर्शा कर अपनी नालायकी को ही साबित कर रही है। ऐसे में इस मामले की तहकीकात तत्काल पुलिस से वापिस ले कर इसे सीबीआई या किसी अन्य सक्षम जांच एजेंसी को सौंप देनी चाहिए। वक्ताओं का कहना था कि इस मामले के सभी दोषियों को तुरंत हिरासत में लेकर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके अभियोग चलाया जाए। उन्होने यह भी मांग की कि वन रक्षक होशियार सिंह को न्याय दिलाया जाए और उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। वक्ताओं ने वन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए वन रक्षकों को आधुनिक हथियारों से लैस करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की है। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, सराज के विधायक जयराम ठाकुर, सराज कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश रेड्डी, सराज मंच के अध्यक्ष कुंदन लाल, ग्राम पंचायत बूंग जहलगाड के प्रधान महेन्द्र राणा और नरेन्द्र कुमार रेड्डी एडवोकेट ने जनसभा का संबोधित किया। इस धरना प्रदर्शन में सराज के सैंकडों लोगों ने बढचढ कर भाग लेकर पुलिस की गल्त दिशा में चल रही तहकीकात का कडा विरोध किया।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment