Monday, 29 May 2017

जाछ-लोट सड़क की गुणवता जांचने की मांग




मंडी। जिला की चच्योट तहसील में जाछ से लोट गांव को बनी सडक की गुणवता की जांच के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई गई है। चच्योट तहसील के भनाच (जाछ) गांव निवासी अमर सिंह पुत्र भगत राम ने इस बारे में केंद्र सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्रालय को शिकायत प्रेषित की है। अमर सिंह के अनुसार गत पांच साल पहले विभाग ने गोहर मंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत जाछ से लोट गांव तक सडक का निर्माण किया था। लेकिन यह सडक अब खस्ताहाल हो गई है। सडक की टायरिंग जगह-2 से उखड चुकी है। जबकि नालियों की हालत भी बहुत खराब है। अमर सिंह के अनुसार इस सडक को प्रधानमंत्री सडक निर्माण के नियमों के अनुसार नहीं बनायी गई है। अमर सिंह ने केंद्रिय मंत्रालय को पत्र प्रेषित करके इस सडक की हालत को सुधारने और सडक निर्माण के कार्य में अनियमितताएं बरतने वालों की कडी जांच करने का आग्रह किया है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...