Monday, 29 May 2017

बांदल गांव में आयोजित की गई बगलामुखी जयंती



मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की देओरी पंचायत के बांदल गांव में बगलामुखी जयंती धूमधाम से आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बीडीसी सदस्य दीपक शर्मा ने की। उन्होने इस मौके पर कहा कि मेले व त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। जिनमें लोगों का उत्साह व उल्लास देखते ही बनता है। उन्होने क्षेत्रवासियों का बगलामुखी जयंती में बढचढ कर भाग लेने पर स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि देओरी पंचायत का अधिकांश क्षेत्र अभी भी विकास से अनछुआ रह गया है। उन्होने बताया कि जिला परिषद सदस्य पमिता शर्मा के माध्यम से क्षेत्र की कई विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि बांदल से पराशर तक सडक मार्ग निकालने के कार्य को गति दी जा रही है। उन्होने बताया कि सनोर, बदार व उत्तरसाल में अनेकों देवी देवताओं के प्राचीन मंदिर व भंडार स्थित हैं। अगर इन क्षेत्रों को सभी ओर से सडक के माध्यम से पराशर से जोडा जाए तो यहां पर धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अनेकों अवसर पैदा हो सकते हैं। जयंती के अवसर पर ज्वालापुर क्षेत्र के देवता चंडोही और बांदल की बगलामुखी देवी ने परंपरागत रूप से मेले में शिरकत करके सभी श्रदालुओं को आर्शीवाद दिया। मेले में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय वासियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष बांदल के बगलामुखी मंदिर में जयंती के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन किया जाता है। जिसमें सनोर और बदार क्षेत्र के हजारों लोग भाग लेते हैं।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...