मंडी। जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा पूर्व छात्र नेता कृष्ण भारती का देहावसान हो गया। वह करीब 55 वर्ष के थे और इन दिनों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणु में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में तैनात थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव राजगढ (बल्ह) में हुआ। जानकारी के अनुसार कृष्ण भारती किसी विवाह समारोह में भाग लेने गए हुए थे। इसी दौरान अचानक दुर्घटना घटित होने से पानी में गिर गए। जिससे उनका देहांत हो गया। कृष्ण भारती छात्रों के संगठन एआईएसएफ के राज्यस्तरीय नेता थे और सन 1985-86 में वल्लभ महाविद्यालय मंडी की एससीए के चर्चित अध्यक्ष भी रहे थे। इन दिनों वह जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी थे। कृष्ण भारती की वामपंथी विचारधारा और साहित्य में गहरी रूचि थी और वह सामाजिक कार्यों खासकर वंचित लोगों के हक के संघर्ष में हमेशा प्रतिबद्ध रहते थे। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव राजगढ (बल्ह) में हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर आबकारी एवं काराधान मंत्री प्रकाश चौधरी, इंद्र सिंह गांधी, हेमपाल राणा, सीपीआई नेता प्रकाश पंत, केशव, हरदेव ठाकुर, अमर चंद वर्मा, दीनू कश्यप, देशराज, सुरेन्द्र बंधु, लवण ठाकुर, संत राम, श्याम सिंह चौहान, समीर कश्यप, नवीन शर्मा, प्रशांत मोहन, ललित ठाकुर, नरेन्द्र, कमल सैनी, ललित शर्मा, कमल जमवाल सहित परिजनों व स्थानीय वासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान बचाओ आंदोलन के संयोजक देश राज शर्मा, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी, नौजवान सभा, एआईएसएफ, इप्टा, प्रगतिशील लेखक संघ, जिला शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठनों ने कृष्ण भारती के आक्समिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment