मंडी। यहां के पैलेस कलौनी में मिलटरी कैंटीन के पास स्थित एक ऐतिहासिक पीपल के पेड का बुरी तरह से कटान किया जा रहा है। मंडी की संस्था आरटीआई ब्युरो ने वन विभाग के कंजरवेटर को इस कटान पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को यहां के पैलेस मुहल्ला में एक पीपल के पेड का बुरी तरह से कटान शुरू हो गया। जिस पर स्थानिय वासियों ने इस कटान की सूचना आरटीआई बयुरो को दी। ऐसे में ब्युरो के संयोजक लवण ठाकुर मौका पर पहुंचे। उन्होने बताया कि पैलेस स्थित राजमहल के परिसर में सैंकडों साल पुराने एक पीपल के पेड का बुरी तरह से कटान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिस तरह से पेड का कटान हो रहा है उससे यह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। उन्होने पीपल का कटान तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए वन विभाग के कंजरवेटर से शिकायत की है। इधर, कंजरवेटर सी बी पांडये ने बताया कि शिकायत पर जांच करवाई जाएगी।
Tuesday, 31 January 2012
Sunday, 29 January 2012
एसएचओ श्रेष्ठा ठाकुर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
Saturday, 28 January 2012
मुख्यमंत्री से उपायुक्त कार्यालय में जारी अवैध निर्माण रोकने की मांग की
मंडी। उपायुक्त कार्यालय में एक बार फिर से इन दिनों खुद जिला प्रशासन अवैध निर्माण करवा रहा है। इससे पहले भी उपायुक्त कार्यालय में अवैध निर्माण करवाने पर कार्यालय को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। शहर की एक संस्था आरटीआई ब्यूरो ने इस कार्यालय में इन दिनों जारी अवैध निर्माण की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। जानकारी के अनुसार उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार के पोर्च पर एक कमरे का निर्माण कार्य जोरों पर है। जिससे भवन को विकृत किया जा रहा है। यह पोर्च उपायुक्त कार्यालय भवन का हिस्सा है। जिसकी कोई उचित नींव भी नहीं है। पोर्च की एक अलग छत है। सीमेंट के इस स्लैब में पहले ही दरारें पड चुकी हैं। पोर्च की छत पर बनाए जा रहे इस कमरे पर अतिरिक्त भार पडने से कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है। इतना ही नहीं यह निर्माण कार्य नगर परिषद और नगर नियोजन विभाग की अनुमति के बिना हो रहा है। आरटीआई ब्युरो के अनुसार उपायुक्त कार्यालय में यह अवैध निर्माण कार्य पहली बार नहीं हो रहा है बलकि इससे पहले भी नगर नियोजन के कानूनों को नजरअंदाज करने पर उपायुक्त कार्यालय को दो बार नोटिस दिया जा चुका है। संस्था का कहना है कि वैसे भी अवैध निर्माण के मामलों में दिनों दिन बढौतरी हो रही है। ऐसे में उपायुक्त कार्योंलय से कायदे कानूनों को दरकिनार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। संस्था के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि उच्च न्यायलय ने भी नगर परिषद को बढ रहे अवैध निर्माणों को लेकर नोटिस जारी किया है। समय की जरूरत है कि अधिकारियों को कायदे कानूनों के प्रति सम्मान का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके इस कार्यालय में हो रहे अवैध निर्माण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।
Friday, 27 January 2012
एसएचओ जोगिन्द्रनगर श्रेष्ठा ठाकुर 40,000 रूपये रिश्वत लेती पकडी गई, दो दिन का पुलिस रिमांड
जिला न्यायलय परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
मंडी। जिला न्यायलय परिसर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने गार्ड आफ आनर के बाद राषट्र ध्वज का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिरिकत जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान, कोर्ट नं दो राजेश चौहान, कोर्ट नं तीन अमरदीप सिंह, सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश एम आर चौधरी, टी एन वैदया, आर सी शर्मा और जिला न्यायलय के सटाफ के सभी सदसय मौजूद थे।
Wednesday, 25 January 2012
फेम ने किया डिफेम
ऐतिहासिक डिभा बावडी का प्रदूषित जल हुआ निर्मल
मंडी। शहर के भगवान मुहल्ला में स्थित ऐतिहासिक डिभा बावडी का प्रदुषित जल साफ हो गया है। सिंचाई एवं जन स्वासथय विभाग की रिपोर्ट आने के बाद नगर परिषद ने बावडी का पानी पीने योग्य होने की घोषणा की है। इसी के साथ भगवान मुहल्ला के वाशिंदों को राहत मिली है। करीब नौ महीने पहले ऐतिहासिक डिभा बावडी का निर्मल पानी प्रदूषित हो गया था। पानी के प्रदूषित होने का कारण बावडी के नजदीक बनाया गया सीवरेज टैंक और बावडी की पुरातन सीढियां तोडना माना जा रहा था। जिसके बाद स्थानिय निवासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर इस बावडी के अस्तित्व को बचाने की मांग की थी। जिस पर उपायुक्त ने सिंचाई एवं जन स्वासथय विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। लंबी जदोजहद के बाद आई पी एच विभाग ने बावडी के पास स्थित सीवरेज के टैंक को बंद करवा दिया है। इसके अलावा विभाग ने बावडी के पानी का परिक्षण भी लिया था। आई पी एच विभाग ने परिक्षण के बाद बावडी का पानी पीने योग्य होने की रिर्पोट नगर परिषद को सौंपी है। जिस पर नगर परिषद ने डिभा बावडी परिसर में पानी के पीने योग्य होने की सूचना लगा कर इसकी घोषणा की है। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बावडी का पानी स्वच्छ होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीएच विभाग की रिपोर्ट के आधार पर इसे पीने योग्य घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि लोगों की जानकारी के लिए इस बारे में बावडी परिसर में सूचना लगा दी गई है। इधर,बावडी के पानी के साफ हो जाने का पता चलते ही मुहल्ला वासियों में खुशी की लहर है। स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा, भगवान युवक मंडल के समीर कश्यप, कुलदीप शर्मा, तिलक राज, मंडल के उपाध्यक्ष यश कांत कश्यप, महासचिव योगेश मोदगिल, धीरज, पंकज और स्थानिय वासियों नरपत भारद्वाज,दीनू कश्यप, धनदेव भारद्वाज सहित शहरवासियों ने बावडी का पानी साफ करवाने के लिए प्रशासन की पहल पर आभार प्रकट किया है।
Tuesday, 24 January 2012
आई पी एच विभाग को उपभोक्ता के पक्ष में हर्जाना अदा करने के आदेश
अंतराष्ट्रिय शिवरात्री मेला कमेटी को दिए मीडिया की ओर से सुझाव
Monday, 23 January 2012
युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य का चुनाव अवैध घोषित करना आत्मघाती कदम
मंडी। जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव को अवैध घोषित करने को आत्मघाती कदम करार दिया है। इन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र प्रेषित पत्र करके इस फैसले के बाद उत्पन हुई ताजा स्थितियों से अवगत करवाया है। पार्टी नेताओं के अनुसार युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य के चुनाव को अवैध घोषित करने और उन्हे चुनाव लडने से रोके जाने के फैसले का कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर विपरीत असर पडा है। नेताओं व कार्यकर्ताओं का मानना है कि चुनावी साल में इस तरह के फैसले कांग्रेस की छवि पर गल्त प्रभाव डाल सकते हैं। उनके अनुसार विक्रमादित्य चुनाव लड कर अध्यक्ष बने हैं जिन्हे युकां के सदस्यों का पूर्ण समर्थन है लेकिन फेमा के फैसले को संवैधानिक तौर पर गल्त आंका जा रहा है। मंडी नगर परिषद और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुनी चंद शर्मा, जिला इंटक के अध्यक्ष वाई पी कपूर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान वीरी सिंह चौहान, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णा टंडन, जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्षद शन्नो शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डिकन राणा, सदर कांग्रेस के महासचिव आकाश शर्मा, नगर परिषद की पूर्व पार्षद आशा चोपडा, आनंद कुमार, अन्नू शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता तरूण पाठक, अभिजीत डोगरा, योगेश गोल्डी और यशकांत कश्यप ने मांग की है कि पार्टी के हितों को देखते हुए इस फैसले को निरस्त किया जाए।
Friday, 20 January 2012
वेलफेयर एसोसिएशन ने किया न्यायिक कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित
मंडी। जिला अदालत में कार्यरत दो कर्मियों की सेवानिवृति पर जिला न्यायिक कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया। यहां के राजमहल होटल में आयोजित इस समारोह में सेवानिवृत होने वाले न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो में कार्यरत अधीक्षक वर्ग दो नंद लाल और रीडर शेर सिंह को सम्मानित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मी हमेशा न्यायिक संस्था के परिवार का हिस्सा रहेंगे और संस्था के दूत के रूप में कार्य करते रहेंगे। उन्होने कहा कि न्यायपालिका में कर्मी नौकरी नहीं बल्कि एक मिशन की तरह कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के अनुभव और मार्गदर्शन की संस्था को हमेशा जरूरत रहेगी। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान ने दोनों कर्मियों की सराहना करते हुए मेहनती व कर्मठ कर्मी बताया। इस अवसर पर जिला न्यायिक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नवल शर्मा ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो में कार्यरत अधीक्षक वर्ग दो नंद लाल और रीडर शेर सिंह की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। एसोसिएशन के महासचिव प्रेम सिंह ने बताया कि इस मौके पर सेवानिवृत होने वाले कर्मियों ने भी न्यायिक कर्मियों को संबोधित किया। उन्होने बताया कि समारोह में अतिरिक्त जिला एवं सत्र राकेश कैंथला, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी राजिन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान, कोर्ट नंबर तीन अमनदीप सिंह, कोर्ट नंबर चार उपासना शर्मा सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य स्टाफ मौजूद था।
उच्च न्यायलय के अतिरिक्त न्यायधीश धर्म चंद चौधरी शनिवार को लेंगे शपथ
मंडी। जिला मंडी से संबंध रखने वाले प्रदेश उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार जनरल धर्म चंद चौधरी शनिवार को उच्च न्यायलय के अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसी के साथ वह न्यायमुर्ति ए एल वैद्या के बाद इस पद तक पहुंचने वाले जिला मंडी के दूसरे न्यायमूर्ति बन जाएंगे। उनके उच्च न्यायलय के अतिरिक्त न्यायधीश बनने की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड पडी है। जिला के सदर उपमंडल के लोहारा गांव में 1958 में जन्मे धर्म चंद चौधरी ने कुल्लू महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद साल 1983 में हिमाचल प्रदेश विश्विदयालय शिमला से कानून स्नातक की डिग्री हासिल की थी। उन्होने शिमला में करीब 12 साल तक उच्च न्यायलय, अधीनस्थ न्यायलयों और हि प्र प्रशासनिक ट्रिब्युनल में बतौर अधिवक्ता वकालत की थी। इस दौरान उन्होने उच्च न्यायलय में केन्द्र सरकार के अतिरिक्त स्टैंडिंग कौंसिल सहित अनेकों सरकारी और अर्धसरकारी बोर्डों और फेडरेशनों के कानूनी सलाहकार के रूप में भी कार्य किया। साल 1995 में उन्हे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में तैनात किया गया। उन्होने मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पिती और जिला शिमला में बतौर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के पद पर कार्य किया। उन्हे साल 1999 में जिला एवं सत्र न्यायधीश (इंस्पैकशन) के रूप में तैनात किया गया। वह साल 2001 में जिला हमीरपूर के जिला एवं सत्र न्यायधीश पदस्थ किये गए। वर्ष 2004 में उन्हे जिला मंडी, कुल्लू एवं लाहौल स्पिती के जिला उपभोक्ता फोरमों के अध्यक्ष रूप में तैनात किया गया। वह साल 2006 में जिला एवं सत्र न्यायधीश कुल्लू के रूप में भी कार्यरत रहे। इसी साल उन्हे उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार (रूल) के रूप में तैनात किया गया। वह वर्ष 2010 से मौजूदा पद पर कार्यरत थे। इधर, उनके उच्च न्यायलय के अतिरिक्त न्यायधीश बनाए जाने की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई है। वह न्यायमुर्ती ए एल वैद्या के बाद मंडी जिला से संबंध रखने वाले उच्च न्यायलय के दूसरे न्यायमुर्ती बने हैं। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म चंद गुलेरिया, पूर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज, नरेन्द्र गुलेरिया और बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव समीर कश्यप सहित बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उनके अतिरिक्त न्यायधीश बनने पर उन्हे बधाई दी है।
Thursday, 19 January 2012
वाहन विक्रेता और निर्माता को उपभोक्ता के पक्ष में 25 हजार रूपये हर्जाना अदा करने के आदेश
Wednesday, 18 January 2012
बीडीओ रिवालसर और खंड साक्षरता समिती सचिव को दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा
चरस सहित पकडे जाने के दो आरोपियों को दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते उप जिला न्यायवादी सोहन सिंह कौंडल ने 12 गवाहों के बयान अदालत मे समक्ष कलमबंद करवाकर आरोपियों पर अभियोग साबित किया। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने के कारण अदालत ने उन्हे चरस सहित पकडे जाने का दोषी करार दिया। सजा की अवधी पर सुनवाई के बाद अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस तरह के अपराधों के समाज पर पडने वाले प्रभावों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन आरोपियों का पहला अपराध होने, उनकी युवावस्था होने और बरामदशुदा चरस की मात्रा व्यवसायिक न होने के कारण अदालत ने उन्हे उक्त कारावास और जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया।
Tuesday, 17 January 2012
किडनी ट्रांसप्लांट के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई
परिवहन निगम के चालक को तीन माह के साधारण कारावास और 1000 रूपये जुर्माने की सजा
Monday, 16 January 2012
चरस तस्करी के आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा
प्रेस क्लब सदस्यों को जारी करेगा आई कार्ड
Wednesday, 11 January 2012
बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 24 हजार रूपये ब्याज सहित अदा करने के आदेश
Tuesday, 10 January 2012
जाली विलेख बनाने के दो आरोपियों को दो-दो साल की कारावास की सजा
बिजली बोर्ड को उपभोक्ता के पक्ष में हर्जाना अदा करने के आदेश
Monday, 9 January 2012
एएसपी हीरा सिंह ठाकुर सहित जिला के 6 पुलिस कर्मी डी जी डिस्क अवार्ड से होंगे सम्मानित
Sunday, 8 January 2012
सीपीआई शहरी इकाई का सम्मेलन आयोजित, समीर बने सचिव
मंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की शहरी इकाई की कांफ्रेंस रविवार को सनातन धर्म सभा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने की। भाकपा ने प्रस्ताव पारित किया कि शहर में सफाई कर्मचारियों के स्वासथय की जांच प्रति माह की जाए। इन कर्मियों को दस्ताने, मास्क आदि अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया करवाए जाएं। सभी वार्डों में बिजली की उचित व्यवस्था की जाए। प्राकृतिक जल सत्रोतों, सडकों और गलियों की हालत में सुधार किया जाए। सम्मेलन में यह प्रस्ताव भी पास किया गया मंडी जोनल असपताल में डाकटरों, नर्सों तथा सफाई कर्मचारियों के रिक्त स्थानों को भरा जाए। इसके अलावा आपरेशन थियेटर को संक्रमण मुक्त किया जाए। पडडल मैदान की हालत सुधारी जाए। आटो रिक्सा और टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। रेहडी, फडी वालों को मंडी नगर परिषद द्वारा उचित स्थान दिलाया जाए। सडकों पर लोगों की आवाजाही के लिए फुटपाथ बनाए जाएं। इंदिरा मार्केट के गलियारों में अतिक्रमण को हटाया जाए। शहर में सब्जी और फलों की मार्केट की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर इकाई के सचिव समीर कश्यप ने अपनी रिर्पोट रखी। जिसके बाद सुरेश चंद्र, राज सिंह मंडयाल, शशी सैनी, सतीश कुमार, मनीष,भागीरथ , तिलक राज, जितेन्द्र कश्यप, लवण ठाकुर, भूपेन्द्र, प्रकाश पंत, विकास कालरा और कुलदीप ने चर्चा में भाग लिया। कांफ्रेंस में सर्वसम्मति से समीर कश्यप को इकाई का सचिव, सतीश कुमार को सह सचिव, प्रकाश पंत, राज सिंह मंडयाल और लवण ठाकुर को सचिव मंडल का सदस्य चुना गया। यह भी निर्णय लिया गया कि 21-22 जनवरी को बालीचौकी में होने वाली जिला कांफ्रेंस में सचिव सहित तीन सदस्य भाग लेंगे। जिला सचिव ललित ठाकुर ने कांफ्रेंस आयोजित करने पर शहरी इकाई को बधाई देते हुए कहा कि हमें आने वाले समय की चुनौतियों के लिए रणनीति के साथ तैयार होना और आगे बढना होगा।
Friday, 6 January 2012
समीर बने सदर थाना के पीएलवी
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ता समीर कश्यप को सदर थाना में पैरा लीगल वालंटियर(पीएलवी) के रूप में तैनात किया गया है। वह सामुदायिक पुलिस केन्द्र में आम लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच सहायक और पुल के रूप में कार्य करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने पत्र जारी करके उन्हे यह नियुक्ति दी है। प्रदेश के विधिक सेवा प्राधिकरण के पैटर्न इन चीफ उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश कुरियन जोसेफ ने सभी जिलों के मुख्यालय पुलिस थानों में पैरा लीगल वालंटियर की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों की अनुपालना करते हुए प्रदेश प्राधिकरण के सदस्य सचिव जे एस महनतान ने सभी जिलों के प्राधिकरणों के अध्यक्षों को पैरा लीगल वालंटियर की तैनाती के लिए कहा है। इसी संदर्भ में जिला मंडी के प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षित पैरा लीगल वालंटियर अधिवक्ता समीर कश्यप को सदर थाना में वालंटियर नियुकत किया है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षित वालंटियर की सेवाएं सामुदायिक पुलिस केन्द्रों में प्रभावी रूप से ली जा सकती हैं। पीएलवी सामुदायिक पुलिस केन्द्रों में सेवा लेने के लिए आने वाले आम लोगों विशेष तौर पर कमजोर और हाशिये पर चले गए वर्ग के लोगों और केन्द्र के पुलिस अधिकारियों के बीच एक सहायक और पुल का काम करेगा। जबकि सदर थाना प्रभारी की निगरानी में पीएलवी की उपस्थिति का रिकार्ड रखा जाएगा। इधर शुक्रवार को सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल मिन्हास ने नवनियुक्त पीएलवी समीर कश्यप की नियुक्ति ले ली है। इसी के साथ सदर थाना के केन्द्र में पीएलवी ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
Thursday, 5 January 2012
वितिय कंपनी को उपभोक्ता की राशी अडजस्ट करने और 15000 हर्जाना अदा करने के आदेश
पैरा लीगल वालंटियर का एक दिवसीय शिविर आयोजित
मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा उपायुक्त कांफ्रेंस हाल में पैरा लीगल वालंटियर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित इस शिविर में जिला के विभिन्न उपमंडलों से आए 10 वालंटियर ने इसमें भाग लिया। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि दो सत्रों में चले इस शिविर के दौरान पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला ने महिलाओं के अधिकारों और हिंदू मैरिज, चाइल्ड मैरिज रिसट्रेंट , फैमिली कोर्ट, गार्जियन एंड वार्डस और हिंदू मायनोरिटी एंड गार्जियन अधिनियमों की जानकारी दी। फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा ने महिलाओं के मैटरनिटी बेनीफिट, मेडिकल ट्रीटमेंट आफ प्रेगनेंसी और डावरी प्रोहिबिशन अधिनियमों के तहत महिला के अधिकारों की जानकारी दी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर ने सीआरपीसी की धारा 125, वर्किंग वुमैन की प्रताडना, घरेलू हिंसा और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत प्रशिक्षुओं को बताया। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक सुंदरनगर अनिश गर्ग ने उपभोक्ता अधिनियम, लेबर वेलफेयर, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा, बंधुआ मजदूरी, एफ आई आर, गिरफ्तारी और बंदियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर तीन अमरदीप सिंह ने आरोपियों के मूल अधिकारों, आरोपियों व बंदियों के कर्तव्य, पंजीकरण, स्टांप डयूटी और प्रोमिजरी नोट के बारे में बताया। प्रशिक्षित पैरा लीगल वालंटियर अधिवक्ता समीर कश्यप ने राजस्व कानून, जनहित याचिका और विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के तहत लोक अदालत, एडीआर सिसटम और मुफत कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। इस एक दिवसीय शिविर में अधिवक्ता सतीश कौशल, गोपाल राव, कुलदीप सिंह चंबयाल, राजेश ठाकुर, हरि ओम, विकास शर्मा, संदीप शर्मा, रूपेश उपाध्याय, पाल वर्मा और नरेश ठाकुर ने भाग लिया।
कुम्मी राम बने टाइपिस्ट एसोसिएशन के प्रधान
Monday, 2 January 2012
इन्द्र बने वकीलों की गुरमुख सभा के वार्षिक हीरो
Sunday, 1 January 2012
प्रोविडेंट फंड ब्याज सहित लौटाने और हर्जाना अदा करने के आदेश
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने प्रोविडेंट फंड कमीश्नर को उपभोक्ता का प्रोविडेंट फंड ब्याज सहित लौटाने के आदेश दिए। इसके अलावा कमीश्नर की सेवाओं में कमी आंकते हुए उपभोक्ता के पक्ष में 3000 रूपये हर्जाना और 3000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने को कहा। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा व लाल सिंह ने सुंदरनगर सर्किट बेंच के दौरान सुनाए फैसले में जदरौण(बायला) निवासी प्रेम चंद पुत्र रोशन लाल की शिकायत को उचित मानते हुए एस डी ए कंपलैक्स शिमला स्थित रिजनल एम्पलाईज प्रोविडेंट फंड कमीश्नर को उपभोक्ता के प्रोविडेंट की 4613 रूपये की राशी 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित लौटाने के आदेश दिए। अधिवक्ता देविन्द्र कुमार के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता जिला सोलन के परवाणु में एपेकस मैनेजमैंट एंड कंसलटेंट में तैनात था। जिसके कारण उनका ईपीएफ एकाउंट था। उपभोक्ता के नौकरी छोड देने पर उन्होने अपने प्रोविडेंट फंड के लिए आवेदन किया था। जिस पर उन्हे कमीश्नर कार्यालय से पत्र लिखकर बताया गया कि उनकी राशी एसबीआई शिमला में जमा हो गई है। जब उन्होने बैंक में पता किया तो यह राशी उनके खाते में नहीं आई थी। उपभोक्ता के कार्यालय में संपर्क करने पर उन्हे एक अन्य चैक जारी किया गया। लेकिन इस बार भी उनके खाते में 4613 रूपये कम ही आ पाए। ऐसे में उन्होने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने शिकायत को उचित मानते हुए प्रोविडेंट फंड की बकाया राशी ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिए। इसके अलावा कमिश्नर कार्यालय की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता को पहुंची परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।
निरंकारी मिशन ने नववर्ष पर मानवता के लिए प्रेम और समृद्धी की कामना की
छतीसगढ में अपनी छाप छोड कर लौटे हिमाचल इप्टा के सांस्कृतिक कर्मी
मंडी। इंडियन पीपलस एसोसिएशन(इप्टा) की छतीसगढ के भिलाई में आयोजित राष्ट्रिय कांफ्रेंस और कलचरल मीट फेस्टीवल में हिमाचल इप्टा के चार सांस्कृतिक कर्मियों ने भाग लिया। मंडी जिला से संबंध रखने वाले इप्टा के सांस्कृतिक कर्मियों भूपेन्द्र ठाकुर, वेद कुमार, जितेन्द्र कश्यप और सौरव शर्मा ने इस फेस्टीवल में हिमाचल इप्टा की ओर से भाग लिया। तीन दिवसीय फेस्टीवल के बाद यह कला कर्मी रविवार को वापिस लौट आए हैं। अपने अनुभव बांटते हुए उन्होने बताया कि फेस्टीवल में देश के 24 राज्यों के दलों ने भाग लिया। वहीं पर थियेटर और सिनेमा की प्रसिध हस्तियों प्रसन्ना जी, आदेश श्रीवास्तव जैसे लोगों को नजदीक से देखने का मौका मिला। इप्टा के राष्ट्रिय अध्यक्ष मशहुर सिने अभिनेता ए के हंगल ने फेस्टीवल में स्क्रीन पर अपना लाईव संदेश दिया। फेस्टीवल के दौरान विभिन्न राज्यों के दलों ने नाटक, नुक्कड नाटक और क्रांतीकारी जनगीत गाए गए। कांफ्रेंस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, सकालरस,शोधकर्ताओं और सांस्कृतिक कर्मियों ने समसामयिक कला पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। वहीं पर युवा वर्ग के नाटक, संगीत और फिल्म के माध्यम से किए जा रहे बेहतर कार्य को बढावा देने की भी जरूरत महसूस की गई। हिमाचल इप्टा के सदस्यों ने बताया कि फेस्टीवल में उनके दल के जनगीतों को बहुत सराहना मिली। उन्होने बताया कि इप्टा के उतरी क्षेत्रीय राज्यों ने निर्णय लिया है कि उतर क्षेत्र की इप्टा इकाईयां अपने स्तर पर भी फेस्टीवल करेंगी। जिससे कला का आदान प्रदान सकारात्मक रूप से हो सके। हिमाचल इप्टा के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रिय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी के आमंत्रण पर प्रदेश इकाई की ओर से यह दल छतीसगढ के भिलाई के लिए रवाना हुआ था। हिमाचल इप्टा के इन सांस्कृतिक कर्मियों ने जनगीतों और नुक्कड नाटकों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया।
सीपीआई की शहरी इकाई की कांफ्रेंस 8 जनवरी को
Subscribe to:
Posts (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...