Tuesday, 28 February 2012
एसएसए द्वारा स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के प्रशिक्षण में करोंडों के घोटाले का अनुमान
Saturday, 25 February 2012
संत निरंकारी मिशन ने गुरू पूजा दिवस मनाया
Friday, 24 February 2012
करोडों खर्चने के बाद भी शिक्षा में गिरावट
वीरभद्र सर्मथकों ने मनाए अपने नेता की राजनिती के स्वर्णीम 50 वर्ष
केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने छोटी काशी मंडी के मंदिरों में पूजा अर्चना की
मंडी। केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को छोटी काशी के नाम से मशहुर मंडी नगर में विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होने शिवरात्री मेले में मंडी जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए देवी देवताओं का भी आर्शीवाद लिया। केन्द्रीय मंत्री ने हर बार की तरह सर्वप्रथम मंडी नगर की प्रसिद्ध शकि्तपीठ माता श्यामा काली के टारना स्थित मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। वहीं पर टारना मंदिर में ठहरे हुए शिवरात्री मेले में विशेष रूप से आए बडा देयो कमरूनाग जी का भी आर्शीवाद लिया। वीरभद्र सिंह जी ने इसके बाद मंडी के अराध्य देवता भूतनाथ मंदिर में शीश नवाया। उन्होने तत्पश्चात एकादश रूद्र मंदिर में भी पूजा अर्चना की। यहां के बाद केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह भ्युली स्थित मां भीमाकाली के दर्शन करने पहुंचे। उन्होने मंदिर में पूजा अर्चना करके मां का आर्शीवाद किया। छोटी काशी के इन मंदिरों के दर्शनों के दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर भी विशेष रूप से साथ थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने उन अटकलों पर विराम लगाते हुए केन्द्रीय मंत्री को बताया कि वह वीरवार के उनके कार्यक्रमों में इसलिए शरीक नहीं हो सके कयोंकि उनके पैतृक गांव में कोई दुर्घटना घटित हुई थी। गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह के वीरवार को मंडी जिला में हुए अभूतपूर्व स्वागत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष का नदारद रहना चर्चा का विषय बना हुआ था।
कांग्रेस रूपी मशीन का एक छोटा सा पुर्जा हुँः वीरभद्र सिंह
Thursday, 23 February 2012
दो किलो चरस सहित पकडे आरोपी को दो साल की कठोर कैद बीस हजार जुर्माने की सजा
Wednesday, 22 February 2012
निरंकारी मिशन ने शिवरात्री महोत्सव मनाया
Monday, 20 February 2012
भगवान मुहल्ला से सुकेती पुल सडक का कार्य शुरू करने पर उपायुक्त का आभार जताया
की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया और स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा को ज्ञापन देकर इसे शिवरात्री से पहले पहले ठीक करने की मांग की थी। जिस पर उपायुक्त मंडी ने नगर परिषद को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उपायुक्त के निर्देशों के बाद हरकत में आई नगर परिषद ने सडक को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। सडक पर राजमहल के मलबे को हटा दिया गया है। राजमहल से सडक पर आने वाले पानी की निकासी के लिए पाईप लगा दिया गया। सडक के किनारे की बंद पडी नाली को भी साफ कर दिया गया है जिससे केसरी बंगला से आने वाले पानी की निकासी हो सके। सडक पर पडे गढढों को भरा जा रहा है। उखाडी गई सडक को भी अब ठीक किया जा रहा है। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने सडक का कार्य शुरू होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्य को मेला शुरू होने से पहले पहले पूरा करने की कोशीश की जाएगी। इधर, सडक का कार्य शुरू होने पर स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा सहित स्थानिय वासियों समीर कश्यप, टी पी कपूर, हेम राज शर्मा, विवेक गोयल, तिलक राज शर्मा, विनय कुमार, प्रवीण, कुलदीप, लवण ठाकुर, पंकज मोदगिल, शिव दत, यशकांत कश्यप, योगेश मोदगिल, जिवेश, ललित कश्यप, प्रदीप, धनदेव, सुशांत, अपूर्व, हेमराज शर्मा, उमेश भारद्वाज, यशपाल, कृष्ण लाल, राघविन्द्र और धीरज ने उपायुक्त मंडी देवेश कुमार और नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है।
Friday, 17 February 2012
चेत राम ठाकुर बने रेल उपभोक्ता कमेटी के सदस्य
केन्द्रीय विद्यालय को जमीन देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
Thursday, 16 February 2012
भगवान मुहल्ला की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन
मंडी। भगवान मुहल्ला की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड नंबर 9 के स्थानिय वासियों ने उपायुक्त मंडी और नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा। वीरवार को वार्ड के प्रतिनिधीमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से शिवरात्री से पहले भगवान मुहल्ला से सुकेती पुल सडक को ठीक करने की मांग की है। इसके अलावा मुख्य डाकघर मार्ग की हालत सुधारने की भी मांग की है। स्थानिय निवासियों के अनुसार भगवाहन मुहल्ला से सुकेती के नए पुल की ओर जाने वाली सडक खस्ता हाल है। यह सडक जगह जगह से उखडी हुई है। डिभा बावडी के पास आईपीएच विभाग द्वारा करीब 9 महीने पहले उखाडी गई सडक को ठीक नहीं किया गया है। इसके अलावा नगर परिषद ने भी करीब एक साल पहले जाली लगाने के लिए इस जगह पर सडक को उखाडा था। इसे भी ठीक नहीं किया गया है। श्रीराम की दुकान के पास भी सडका का डंगा लगाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन यह कार्य भी अधूरा पडा हुआ है। इस जगह भी उखाडी गई सडक को ठीक नहीं किया गया है। सडक पर बडे-बडे गडढे पडे हुए हैं। पीपल के पास तो यह सडक खतरनाक रास्ते में बदल गई है। इस जगह पर सडक के किनारे लगाई गई रेलिंग भी गायब हो गई है। पीपल से आगे पुल की ओर के रास्ते की सडक तो बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो गई है। इतना ही नहीं सडक के नीचे का डंगा गायब हो चुका है और यह सडक भगवान भरोसे ही टिकी हुई है। किसी दिन यहां पर बडा हादसा हो सकता है। केसरी बंगला के रणेश्वर महादेव मंदिर के पास नगर परिषद ने एक रेन शेल्टर का निर्माण किया है। लेकिन इस रेन शेल्टर का इस जगह कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि यहां पर कोई बस ठहराव नहीं है। यह रेन शेल्टर इन दिनों अवांछित तत्वों का अडडा बना हुआ है। रेन शेल्टर के पास गंदगी का आलम रहता है। जहां यह सडक सुकेती पुल से मिलती है इस जगह के आस पास शौच और पेशाब के कारण भारी दुर्गंध फैली रहती है। अकेली जगह होने के कारण लोग यहां खुले में ही शौचादि कर देते हैं। जिससे सडक से गुजरने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पडता है। इतना ही नहीं ऐतिहासिक रणेश्वर महादेव के मंदिर के आधार में लोग शौच कर देते हैं। जिससे मंदिर के अस्तित्व को भी खतरा हो गया है। सुकेती पुल से भगवान मुहल्ला को जाने वाली यह सडक सैंकडों साल पुरानी है। लेकिन उचित रखरखाव न होने के कारण यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील हो गया है। इस सडक पर बिजली की भी उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण यहां अक्सर आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। सडक से गुजरने वाले वाहन कभी भी किसी खतरनाक हादसे का शिकार हो सकते हैं। सुकेती पुल के लिए शार्ट कट होने के कारण इस सडक का बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है। इस सडक मार्ग के नीचे कई अवैध कब्जे हो गए हैं। जिन्हे अब सलम एरिया का नाम देकर इन्हे वैधता प्रदान करने की कोशीश की जा रही है। इन कब्जों के कारण भी इस सडक को नुक्सान पहुंच रहा है। स्थानिय वासियों की मांग है कि इस जगह से अतिक्रमण हटा कर स्कूल और युवा मंडल के सामुदायिक भवन के लिए भूमि आबंटित की जानी चाहिए। क्योंकि भगवाहन मुहल्ला का प्राईमरी स्कूल शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है। लेकिन स्कूल का अपना भवन न होने के कारण यह आज दिन तक अपग्रेड नहीं हो पाया है। इसके वार्ड की सडकों पर अवैज्ञानिक ढंग से स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। इन्हे ठीक किया जाना भी बेहद जरूरी है। मुख्य डाकघर की ओर बनाई गई सडक की हालत भी बेहद खराब है। सडक की कोई लेबलिंग नहीं की गई है और इसका काम पूरा किए बगैर आधा अधूरा ही छोड दिया गया है। शिवरात्री के दौरान अधिकांश देवी देवताओं के राजमहल में ठहरने के कारण इस सडक का कार्य करवाया जाना निहायत जरूरी है। ऐतिहासिक डिभा बावडी के पास नालियों के रिसाव के कारण बावडी का पानी खराब हो चुका है। इन नालियों को भी ठीक किए जाने की जरूरत है। लेकिन नगर परिषद ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थानिय वासियों ने मांग की है कि भगवाहन मुहल्ला से नए सुकेती पुल की ओर जाने वाले रास्ते को शिवरात्री से पहले ठीक किया जाए। केसरी बंगला के पास बनाए गए रेन शेल्टर में शौचालय का निर्माण किया जाए। इस रास्ते में बिजली का उचित प्रबंध किया जाए। वार्ड के स्पीड ब्रेकरों को ठीक किया जाए। वार्ड की नालियों और मुख्य डाकघर वाली सडक को भी ठीक करवाया जाए। वार्ड की पाठशाला और युवक मंडल के सामुदायिक भवन के लिए भूमि मुहैया करवा कर इनका कार्य शुरू किया जाए। प्रतिनिधीमंडल में स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा, समीर कश्यप, टी पी कपूर, हेम राज शर्मा, विवेक गोयल, तिलक राज शर्मा, विनय कुमार, प्रवीण, कुलदीप, लवण ठाकुर, पंकज मोदगिल, शिव दत, यशकांत कश्यप, योगेश मोदगिल, जिवेश, ललित कश्यप, प्रदीप, धनदेव, सुशांत, अपूर्व, हेमराज शर्मा, उमेश भारद्वाज, यशपाल, कृष्ण लाल, राघविन्द्र और धीरज शामिल थे। इधर, उपायुक्त देवेश कुमार ने कहा कि इस बारे में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा कि इस सडक का कार्य शिवरात्री से पहले पूरा करने की कोशीश की जाएगी।
Thursday, 9 February 2012
सुकेती पुल से भगवाहन मुहल्ला की सडक खस्ता हाल, स्थानिय वासियों ने पार्षद को दिया ज्ञापन
Wednesday, 8 February 2012
विस्फोटक बरामद होने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने किए तीन आरोपी बरी
Tuesday, 7 February 2012
आई पी एच की पाईप फटने से उठा फव्वारा
मंडी। यहां के विश्वकर्मा मंदिर के पास आईपीएच विभाग की एक पाइप फटने अफरातफरी मच गई। पानी की धार इतनी तेज थी कि इससे सडक का एक हिस्सा विस्फोट की तरह उखड गया। जिसके बाद पानी का करीब बीस फुट ऊंचा फव्वारा उठ गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड लग गई। पाइप से लगभग एक घंटे तक पानी बहता रहा। मौका पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना आईपीएच विभाग को दी। जिसके बाद विभाग ने पानी की सप्लाई बंद कर दी। इधर, विभाग ने पानी की आपूर्ती बहाल करने के लिए पाइप की मुरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
गुरू रविदास ने भगवान के संदेह वाहक के रूप में कार्य कियाः विक्रमादित्य सिंह
Monday, 6 February 2012
सराची गांव में देवता गहरल और पांजवीर की भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशीश
Saturday, 4 February 2012
प्रेस क्लब मंडी ने परिवहन मंत्री के वकतव्य पर आपति जताई
Friday, 3 February 2012
पुलिस और जनता की दूरी समाप्त की जाएः आशीष
मंडी। सदर पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस सामुदायिक योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पुलिस उपाधीक्षक आशीष शर्मा ने की। इस अवसर पर सामुदायिक योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि इस योजना का उदेश्य पुलिस और जनता के बीच की दूरी समाप्त करना है। जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उन्होने सडक सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि हालांकि पुलिस ने सडक सुरक्षा की जागरूकता के लिए विभिन्न सकूलों में पोस्टर भी लगवाए हैं। लेकिन खास तौर पर तेज रफ्तार बाईकरों की दुघर्टनाएं रोकने के लिए लोगों को इन बाईकस के नंबर पुलिस को बताने चाहिए। जिससे इस चालकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा लोगों को आसपास के क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना भी पुलिस को देनी चाहिए। बैठक में मंडी शहर के विभिन्न वार्डों, पंडोह, लागधार, बाडी गुमाणु और सदर थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों से आए सामुदायिक योजना के सदस्यों ने भाग लिया। वहीं पर नशे के कारोबर में संलिप्त लोगों और नशे के शिकार युवकों के सुधारों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल मिन्हास, शहरी चौकी प्रभारी विजय कुमार और जिला एवं सत्र न्यायलय द्वारा सदर थाना में तैनात किए गए पैरा लीगल वालंटियर समीर कश्यप भी विशेष रूप से मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...