मंडी। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में मयूर प्रकाश शर्मा निर्विरोध प्रधान चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ समारोह शनिवार को बार रूम में आयोजित किया गया। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव इस वर्ष सर्वसम्मति से आयोजित हुए। जिसमें मयूर प्रकाश शर्मा को प्रधान, तिलक राज पठानिया को उपप्रधान, रूपेश उपाध्याय को महासचिव, सन्नी वर्मा को सहसचिव, शेर सिंह ठाकुर को कोषाध्यक्ष, डी के ठाकुर को लाइब्रेरियन, राज कुमार, संजय कुमार और विनायक शर्मा को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। चुनाव आयुक्त लोकेश कपूर ने शनिवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथग्रहण समारोह में शपथ दिलाई। हालांकि बार एसोसिएशन के चुनाव 26 मई को निर्धारित थे। लेकिन एसोसिएशन की आम सभा में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के पदाधिकारी चुन लेने के कारण यह चुनाव नहीं हो पाया। जिसके चलते शनिवार को चुनाव की बजाय शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित प्रधान मयूर प्रकाश शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांगों को प्राथमिकता के अनुसार पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि लाइब्रेरी की व्यवस्था सुधारने, ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, महिला अधिवक्ताओं के लिए बार रूम में बैठने की व्यवस्था करने, अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था व चैंबर बनाने के कार्य उनकी प्राथमिकता होंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से समीर कश्यप को प्रेस सचिव के रूप में मनोनीत किया गया है। शपथग्रहण समारोह के आयोजन में जिला न्यायलय के न्यायिक अधिकारी तथा बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com