Tuesday, 30 August 2011
वितिय कंपनी के शाखा प्रबंधक को एक माह की सज
Monday, 29 August 2011
मेडी क्लेम देरी से अदा करने पर 1000 रूपये हर्जाना
Saturday, 27 August 2011
बैंक की गल्ती से साढे 24 लाख की राशी किसी और के एकाउंट में जमा
मिडिएशन सेंटर का उदघाटन शनिवार को
मंडी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमुर्ति आर बी मिश्रा शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायलय में मंडी जिला के मिडियेशन सेंटर का उदघाटन करेंगे। मिडियेशन कमेटी के पैर्टन इन चीफ न्यायमुर्ति मिश्रा दोपहर बाद सायं 4 बजे न्यायलय परिसर में बनाए गए मिडियेशन सेंटर का उदघाटन करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश लीगल सर्विसेज अथारटी के सदस्य सचिव जे एस महनतान और प्रदेश उच्च न्यायलय के मिडियेशन सेंटर के समन्वयक सी बी बारोवालिया भी मौजूद होंगे। उन्होने बताया कि मंडी और कुल्लू जिलों में नियुकत किए गए मिडियेटरों के प्रशिक्षण के लिए 3 सितंबर से 8 सितंबर तक जिला न्यायलय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। नियुक्त किए गए मिडियेटरों का प्रशिक्षण पहले से प्रशिक्षित मिडियेटर करेंगे। उन्होने बताया कि मंडी के मिडियेशन सेंटर के लिए अधिवक्ता डी सी शर्मा, अमर चंद वर्मा, ललित कपूर, समीर कश्यप, दिग्विजय सिंह कटोच, दिनेश शर्मा, प्रेम सिंह ठाकुर, एम एल शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, एम पी सहगल, हेमन्त कपूर, टी आर पठानिया, तारा चंद शर्मा, गीतांजली शर्मा और राजेश शर्मा को मिडियेटर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
चरस सहित पकडे गए आरोपी को 14 साल की कठोर कारावास और 1,40,000 रूपये जुर्माने की सजा
ड्राई क्लीनर को उपभोक्ता के पक्ष में 8500 रूपये अदा करने के आदेश
अन्ना के आंदोलन की तपिश में गर्माया मंडी नगर
Saturday, 20 August 2011
बार एसोसिएशन ने अन्ना के समर्थन में प्रदर्शन किया
सदर के विधायक को जमानती वारंट
बार एसोसिएशन ने अन्ना का समर्थन किया
कुरियन जोसेफ ने न्यायमुर्ति के निधन पर शोक जताया
Thursday, 18 August 2011
न्यायमुर्ति ए एल वैद्या का देहावसान
उपभोक्ता के पक्ष में 18000 एक माह में अदा करने के आदेश
Sunday, 14 August 2011
बीमा कंपनी को उपभोक्ता के 50 हजार ब्याज सहित लौटाने के आदेश
Tuesday, 9 August 2011
उपभोक्ता के पक्ष में 1,90,000 रूपये की राशी अदा करने के आदेश
Monday, 8 August 2011
आटोमोबाइल कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 20 हजार हर्जाना अदा करने के आदेश
चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह की कैद और 60 हजार जुर्माने की सजा
अधिवक्ताओं ने बांटी अदालत परिसर में खीर
मंडी। सावन माह में खीर बांटने के पुण्य में जहां शहर के सभी गली मुहल्ले और संस्थाएं इन दिनों जुटी हुई हैं। वहीं अधिवक्ता वर्ग भी इस सामुहिक क्रिया से वंचित नहीं रहा। सावन मास का अंतिम सोमवार होने के कारण जहां शहर के समखेतर, भगवाहन, नीलकंठ आदी अलग-अलग जगहों पर समुहों और संस्थाओं ने पंडाल लगाकर खीर वितरित की। वहीं जिला अदालत परिसर में जिला बार एसोसिएशन की ओर से खीर बांटी गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने सबसे पहले खीर का दोना भरकर परिसर में मौजूद याचिकाकर्ता को वितरित किया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जे एन यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, सभी न्यायिक दंडाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म चंद गुलेरिया सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन की पिछले कई सालों की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी खीर वितरित करने का आयोजन किया गया है। वहीं पर शहर के समखेतर मुहल्ला, भगवाहन मुहल्ला, बंगला मुहल्ला, डीसी आफिस, नीलकंठ महादेव, महामृत्युंजय मंदिर में भी सावन मास के अंतिम सोमवार को खीर वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि मंडी शहर में पिछले करीब एक दशक से सावन मास के हर दिन और विशेष रूप से सोमवार और शनिवार को खीर आबंटित करने की सामुहिक प्रक्रिया के आयोजन प्रचलित होते जा रहे हैं। जिससे सावन में मंडी का माहौल भकि्तमय हो जाता है।
Sunday, 7 August 2011
हिमाचल परिवहन निगम को 10 हजार हर्जाना ठोंका
Tuesday, 2 August 2011
सौ ग्राम चरस रखने के आरोपी को 3 माह की कैद
बीमा कंपनी को 13 लाख अदा करने के आदेश
चित्र हटाने के आरोपों को निराधार बताया
Monday, 1 August 2011
विचाराधीन बंदी ने नसें काटी
सेंधमारी के आरोपी को एक साल की कैद
मिलावटी साफ्ट ड्रिंक पडा़ निर्माताओं को मंहगा
तिब्बति निवासी ने जाली प्रमाण पत्र से अपने नाम की जमीन
भवन को दी जमीन विभाग का ही कर्मी कर रहा अतिक्रमण
Subscribe to:
Posts (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...