मंडी। सावन माह में खीर बांटने के पुण्य में जहां शहर के सभी गली मुहल्ले और संस्थाएं इन दिनों जुटी हुई हैं। वहीं अधिवक्ता वर्ग भी इस सामुहिक क्रिया से वंचित नहीं रहा। सावन मास का अंतिम सोमवार होने के कारण जहां शहर के समखेतर, भगवाहन, नीलकंठ आदी अलग-अलग जगहों पर समुहों और संस्थाओं ने पंडाल लगाकर खीर वितरित की। वहीं जिला अदालत परिसर में जिला बार एसोसिएशन की ओर से खीर बांटी गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने सबसे पहले खीर का दोना भरकर परिसर में मौजूद याचिकाकर्ता को वितरित किया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जे एन यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, सभी न्यायिक दंडाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म चंद गुलेरिया सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन की पिछले कई सालों की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी खीर वितरित करने का आयोजन किया गया है। वहीं पर शहर के समखेतर मुहल्ला, भगवाहन मुहल्ला, बंगला मुहल्ला, डीसी आफिस, नीलकंठ महादेव, महामृत्युंजय मंदिर में भी सावन मास के अंतिम सोमवार को खीर वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि मंडी शहर में पिछले करीब एक दशक से सावन मास के हर दिन और विशेष रूप से सोमवार और शनिवार को खीर आबंटित करने की सामुहिक प्रक्रिया के आयोजन प्रचलित होते जा रहे हैं। जिससे सावन में मंडी का माहौल भकि्तमय हो जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...



No comments:
Post a Comment