मंडी। बल्ह क्षेत्र के किसानों को पैकिंग मटिरियल न मिल पाने से उन्हे अपनी फसलों को सब्जी मंडी तक लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के खांदला गांव निवासी कमल देव सैणी ने इस बारे में उपायुक्त मंडी को ज्ञापन दिया है। कमल देव सैणी के अनुसार क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल सब्जी मंडी तक ले जाने के लिए करेट व टोकरियों आदि का पैकिंग मटिरियल मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों को बिचौलियों और आढतियों का शोषण का शिकार होकर उनसे पैकिंग मटिरियल लेने के बदले सस्ते दामों पर अपनी फसल बेचनी पड रही है। उन्होने बताया कि सरकार की ओर से किसानों और बागवानों को 50 से 80 फीसदी अनुदान पर यह मटिरियल उपलब्ध करवाने की योजना है। लेकिन किसानों को इन योजनाओं का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। उन्होने उपायुक्त मंडी से मांग की है कि किसानों को उचित दरों पर अनुदान सहित पैकिंग मटिरियल उपलब्ध करवाया जाए और संबंधित विभाग को गांव में जाकर किसानों की समस्या का समाधना करने की हिदायत दी जाए। इधर, अतिरिक्त उपायुक्त संदीप कदम ने ज्ञापन के बारे में आवश्यक कारवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं पर संपर्क करने पर मार्केटिंग कमेटी धनोटू के सचिव नेत्र सिंह नायक ने बताया कि पैकिंग मटिरियल मुहैया करवाने की यह योजना 5-6 साल पहले तक चल रही थी। लेकिन आजकल यह योजना बंद है। उन्होने कहा कि अगर क्षेत्र के किसान इस योजना को शुरू करना चाहते हैं तो वह इस बारे में कमेटी को इसका ज्ञापन सौंप सकते हैं जिससे उच्चाधिकारियों के माध्यम से योजना लागू हो सके।
Thursday, 12 July 2012
बल्ह क्षेत्र के किसानों को पैकिंग मटिरियल न मिलने से परेशानी
मंडी। बल्ह क्षेत्र के किसानों को पैकिंग मटिरियल न मिल पाने से उन्हे अपनी फसलों को सब्जी मंडी तक लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के खांदला गांव निवासी कमल देव सैणी ने इस बारे में उपायुक्त मंडी को ज्ञापन दिया है। कमल देव सैणी के अनुसार क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल सब्जी मंडी तक ले जाने के लिए करेट व टोकरियों आदि का पैकिंग मटिरियल मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों को बिचौलियों और आढतियों का शोषण का शिकार होकर उनसे पैकिंग मटिरियल लेने के बदले सस्ते दामों पर अपनी फसल बेचनी पड रही है। उन्होने बताया कि सरकार की ओर से किसानों और बागवानों को 50 से 80 फीसदी अनुदान पर यह मटिरियल उपलब्ध करवाने की योजना है। लेकिन किसानों को इन योजनाओं का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। उन्होने उपायुक्त मंडी से मांग की है कि किसानों को उचित दरों पर अनुदान सहित पैकिंग मटिरियल उपलब्ध करवाया जाए और संबंधित विभाग को गांव में जाकर किसानों की समस्या का समाधना करने की हिदायत दी जाए। इधर, अतिरिक्त उपायुक्त संदीप कदम ने ज्ञापन के बारे में आवश्यक कारवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं पर संपर्क करने पर मार्केटिंग कमेटी धनोटू के सचिव नेत्र सिंह नायक ने बताया कि पैकिंग मटिरियल मुहैया करवाने की यह योजना 5-6 साल पहले तक चल रही थी। लेकिन आजकल यह योजना बंद है। उन्होने कहा कि अगर क्षेत्र के किसान इस योजना को शुरू करना चाहते हैं तो वह इस बारे में कमेटी को इसका ज्ञापन सौंप सकते हैं जिससे उच्चाधिकारियों के माध्यम से योजना लागू हो सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment