मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के सदर विस से प्रत्याशी देशराज ने वीरवार को तल्याहड पंचायत के देवधार, सेहली के सतोहल, चलोह, साई, भरगांव और मंडी के वार्ड नंबर दो पुरानी मंडी मोहल्ला में अपना चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा रोज नये कांडों, स्कैमों, भ्रष्टाचारों की सारी हदें पार कर चुकी हैं। उन्होने कहा कि इस दलों की सरकारों के दौरान आम लोगों और उपेक्षित लोगों के हकों की लडाई लडने के बजाय अवसरवादी, भाई- भतीजावाद, ठेकेदारवादी, बिचौलियावादी और दलबदलूओं की राजनिती हावी रही। जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय व प्रादेशिक मुद्दों के साथ-साथ मंडी में स्थानिय मुद्दों व समसयाओं को लेकर एक सक्रिय राजनैतिक दल के रूप में संर्घषरत रही है। गरीब व मध्यम वर्ग के लिए कमरतोड मंहगाई के खिलाफ, आवश्यक वस्तुओं व खाद्य पदार्थों की कीमत वृद्धि, रसोई गैस, पैट्रोल- डीजल की कीमतों, बिजली पानी की दरों को कम करने, किसानों, दिहाडीदारों, मजदूरों, रेहडी-फडी लगाने वालों की समसयाओं को लेकर वामपंथी दल सबसे पहले आवाज उठाने वालों में से हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बलराम, अजीत, प्रदीप, संतराम, सीताराम, दीनानाथ, प्रवीण, कश्मीर, गायत्री दत, रमेश राणा, कमल, मेघ सिंह, गिरधारी, यशपाल, एडवोकेट अमरचंद वर्मा, जगदीश ठाकुर, भुपेन्द्र, प्रवेश, एडवोकेट सतीश कुमार शर्मा, नवीन शर्मा, ललित शर्मा, समीर, केशव शर्मा और ललित ठाकुर भी शामिल थे।
Thursday, 25 October 2012
सदर विस से भाकपा प्रत्याशी देशराज ने किया देवधार में चुनाव प्रचार
मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के सदर विस से प्रत्याशी देशराज ने वीरवार को तल्याहड पंचायत के देवधार, सेहली के सतोहल, चलोह, साई, भरगांव और मंडी के वार्ड नंबर दो पुरानी मंडी मोहल्ला में अपना चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा रोज नये कांडों, स्कैमों, भ्रष्टाचारों की सारी हदें पार कर चुकी हैं। उन्होने कहा कि इस दलों की सरकारों के दौरान आम लोगों और उपेक्षित लोगों के हकों की लडाई लडने के बजाय अवसरवादी, भाई- भतीजावाद, ठेकेदारवादी, बिचौलियावादी और दलबदलूओं की राजनिती हावी रही। जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय व प्रादेशिक मुद्दों के साथ-साथ मंडी में स्थानिय मुद्दों व समसयाओं को लेकर एक सक्रिय राजनैतिक दल के रूप में संर्घषरत रही है। गरीब व मध्यम वर्ग के लिए कमरतोड मंहगाई के खिलाफ, आवश्यक वस्तुओं व खाद्य पदार्थों की कीमत वृद्धि, रसोई गैस, पैट्रोल- डीजल की कीमतों, बिजली पानी की दरों को कम करने, किसानों, दिहाडीदारों, मजदूरों, रेहडी-फडी लगाने वालों की समसयाओं को लेकर वामपंथी दल सबसे पहले आवाज उठाने वालों में से हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बलराम, अजीत, प्रदीप, संतराम, सीताराम, दीनानाथ, प्रवीण, कश्मीर, गायत्री दत, रमेश राणा, कमल, मेघ सिंह, गिरधारी, यशपाल, एडवोकेट अमरचंद वर्मा, जगदीश ठाकुर, भुपेन्द्र, प्रवेश, एडवोकेट सतीश कुमार शर्मा, नवीन शर्मा, ललित शर्मा, समीर, केशव शर्मा और ललित ठाकुर भी शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
No comments:
Post a Comment