मंडी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंगीला राम राव, पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ठाकुर, मिल्क फेड के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर, धर्मपुर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर, प्रदेश कांग्रेस प्रचार व प्रसार समिति के सदस्य तरूण पाठक, हरेन्द्र सेन, मुनीष शर्मा मनु व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुष्प राज शर्मा कांग्रेस ने सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की कडी निंदा करते हैं। उन्होने कहा कि इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाई करके उन्हे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। इस सारे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए। शिमला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से प्रदेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थी कि अचानक पुलिस ने पानी की बौछारें और लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने सरकार के इशारे पर यह सारा कार्य किया है जो अलोकतांत्रिक और तानाशाहीपूर्ण है। प्रदेश की जनता कुछ ही दिनों में भाजपा को हटा कर इसका जवाब देगी। इन सभी नेताओं ने लाठीचार्ज की कडी भत्र्सना करते हुए कहा कि भाजपा वीरभद्र सिंह के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने से घबरा गई है। इस घबराहट का परिचय लाठीचार्ज करवाने के आदेश से पता चलता है।
Thursday, 30 August 2012
कांग्रेसी नेताओं ने की लाठीचार्ज की भर्त्सना
मंडी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंगीला राम राव, पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ठाकुर, मिल्क फेड के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर, धर्मपुर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर, प्रदेश कांग्रेस प्रचार व प्रसार समिति के सदस्य तरूण पाठक, हरेन्द्र सेन, मुनीष शर्मा मनु व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुष्प राज शर्मा कांग्रेस ने सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की कडी निंदा करते हैं। उन्होने कहा कि इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाई करके उन्हे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। इस सारे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए। शिमला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से प्रदेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थी कि अचानक पुलिस ने पानी की बौछारें और लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने सरकार के इशारे पर यह सारा कार्य किया है जो अलोकतांत्रिक और तानाशाहीपूर्ण है। प्रदेश की जनता कुछ ही दिनों में भाजपा को हटा कर इसका जवाब देगी। इन सभी नेताओं ने लाठीचार्ज की कडी भत्र्सना करते हुए कहा कि भाजपा वीरभद्र सिंह के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने से घबरा गई है। इस घबराहट का परिचय लाठीचार्ज करवाने के आदेश से पता चलता है।
बयानों से मुकरने पर अदालत ने दो गवाहों को तलब किया
मंडी। अदालतों में अपने बयानों से मुकरने वाले गवाहों की अब खैर नहीं है। ऐसे मामलों में अदालतों ने अब कडा रूख अपनाना शुरू कर दिया है। इसी तरह के एक मामले में अदालत ने गवाहों के मुकरने पर आरोपी को भले ही रिहा कर दिया, लेकिन दो गवाहों को अदालत ने कारण बताओ नोटिस जारी करके यह जवाब तलब किया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ झूठे बयान देने का अभियोग चलाया जाए। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह की विशेष अदालत ने अनुसूचित जाति अत्याचार निरोधक अधिनियम की धारा 3 के तहत चलाए अभियोग में साक्ष्यों के अभाव के कारण आरोपी को हालांकि बरी करने का फैसला सुनाया। लेकिन इस मामले के दो गवाहों ज्ञान चंद और मीना राम को अदालत में अपने ब्यान से मुकर जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपों सहित आरोपी के खिलाफ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन के न्यायलय में शिकायत दर्ज करवाई थी। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की ओर दर्ज करवाए गए ब्यानों में इन गवाहों के शपथ सहित बयान दर्ज किए गए थे। न्यायिक दंडाधिकारी ने मामलों के तथ्यों के आधार पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को तलब करके अभियोग चलाने के लिए विशेष अदालत को यह मामला प्रेषित किया था। विशेष अदालत ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग की सुनवाई की। न्यायलय ने अपने फैसले में कहा कि अभियोग के दौरान अभियोजन पक्ष के गवाह ज्ञान चंद और मीना राम न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर तीन की अदालत में दिये गए अपने सशपथ बयानों से मुकर गए। अदालत ने कहा कि गवाहों का अपने बयान से मुकरना इन दिनों आम बात हो गई है। जिसके कारण अदालतों का यह कर्तव्य बन जाता है कि वह गवाहों के इस दृष्टिकोण का निरिक्षण करे। इन गवाहों के मुकर जाने से निश्चित रूप से आरोपी को मदद मिली है। अदालत ने कहा कि दोनों गवाहों ने शपथ लेकर झूठा बयान दिया है जिसके कारण अदालत इन गवाहों के खिलाफ शपथ लेकर झूठे साक्ष्य पेश करने के खिलाफ कार्यवाही करने को बाध्य है। ऐसे में अदालत ने आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। जबकि दोनों गवाहों को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 सितंबर को यह जवाब तलब किया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ झूठे बयान देने का अभियोग चलाया जाए।
Monday, 27 August 2012
ए के हंगल के निधन पर शोकसभा मंगलवार को आयोजित होगी
Sunday, 26 August 2012
वीरभद्र सिंह को पीसीसी अध्यक्ष बनाने पर आभार व्यक्त किया
Thursday, 23 August 2012
कटौला में महिला पर परिवार के ही सदस्यों ने उबलता पानी उंडेला
मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला गांव में परिवार के ही सदस्यों द्वारा एक महिला पर उबलता पानी उडेंल कर घायल करने का मामला सामने आया है। उबलते पानी से महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भरती किया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कटौला गांव में दो बेटियों की मां निर्मला देवी गौशाला में पशुओं को घास डाल रही थी। इसी दौरान उसकी सास कमला देवी और जेठानी माया देवी वहां आई और उस पर पहले ठंडा पानी उंडेल दिया। अभी निर्मला ने उनसे पानी उंडेलने के बारे में पूछा ही था कि इतने में वह दोनों चुल्हे पर से उबलता हुआ गर्म पानी लाई और उसके उपर उंडेल दिया। जिससे निर्मला का सिर और बायां बाजू बुरी तरह से झुलस गया। निर्मला के चीखने चिल्लाने पर उसके पति दिनेश कुमार और भतीजा वहां पर पहुंचे। जिन्होने उसे उपचार के लिए पीएचसी कटौला पहुंचाया। पीएचसी से निर्मला को मंडी क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पधर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने निर्मला की शिकायत पर भादंसं की धारा 324 और 34 के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
वीरभद्र सिंह को पीसीसी चीफ बनाने पर आभार जताया
मंडी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर काग्रेसियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी का आभार जताया है। राहुल ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष निर्मला शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल शर्मा, महासचिव डीकन राणा, मंडलाध्यक्ष आकाश शर्मा, सुंदरनगर मंडलाध्यक्ष आशीष शर्मा, कांग्रेसी नेता तरूण पाठक, योगेश गोल्डी, शहरी कांग्रेस मीडिया प्रभारी यश कांत कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने और उनकी अगुवाई में चुनाव लडने का फैसला लेने पर सोनिया गांधी का आभार जताया है। उन्होने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई है। इधर, वीरभद्र सिंह के पीसीसी चीफ बनने की सूचना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जमकर पटाखेबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया।
विकलांग संगठन ने जताई दुकानों के आबंटन पर आपत्ति
मंडी। हिमालयन विकलांग कल्याण संस्था ने सुंदरनगर नगर परिषद की बस अड्डे के नजदीक बने परिसर में दुकानों के आबंटन पर आपती जताई है। इस बारे में संस्था ने उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। हिमालयन विकलांग कल्याण संस्था की जिला प्रधान हेमलता पठानिया ने बताया कि सरकार ने हर विभाग में विकलांगों को 3 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है। लेकिन सुंदरनगर नगर परिषद के बस अडडे के नजदीक बनाए गए परिसर में 74 दुकानों के आबंटन के दौरान इन नियमों की सरे आम धज्जियां उडाई गई। उन्होने बताया कि इन नियमों के तहत आबंटित की जाने वाली दुकानों में से दो दुकानें विकलांगों को मिलनी चाहिए थी। लेकिन नगर परिषद की ओर से केवल ही दुकान विकलांग को आबंटित की गई। इसके अलावा विकलांगों से 10,000 रूपये की धरोहर राशि और एक रूपये की कीमत वाले आवेदन पत्र के 100 रूपये वसूले गए। उन्होने बताया कि हालांकि आवेदन फार्म के साथ नियमों और शर्तों का प्रपत्र दिया गया था उसमें आरक्षित वर्ग से कोई धरोहर राशि लेने का प्रावधान नहीं था। लेकिन नगर परिषद ने नियमों में फेरबदल करके धरोहर राशि वसूल की है। पठानिया के अनुसार आबंटित की जानी वाली दुकानों का किराया 2150 रूपये निर्धारित किया गया था। लेकिन बोली लगाए जाने के बाद एक बेरोजगार विकलांग को दुकान का आबंटन 3150 रूपये किराए पर किया गया है। विकलांग संस्था ने मांग की है कि विकलांगों को नियमों के अनुसार प्राथमिकता दी जाए और सुंदरनगर नगर परिषद द्वारा आबंटित दुकानों की जांच की जाए।
Friday, 17 August 2012
राम लाल ठाकुर को चुनाव समिति का सदस्य बनाने पर आभार जताया
जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने न्यायलय परिसर में फहराया तिरंगा
विधायक अनिल शर्मा ने कोर्टमोरस में स्वतंत्रता दिवस मनाया
मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने कोर्टमोरस में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया। मडधार युवक मंडल द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुलझाना उनकी हमेशा से प्राथमिकता रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मडधार युवक मंडल के माध्यम से एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बालीबाल, कबडडी, कुश्ती की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। वहीं पर कोर्टमोरस पाठशाला के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्थानिय वासियों ने विधायक के समक्ष कोर्टमोरस पाठशाला को अपग्रेड करके इसे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा देने, मोरस गांव के लिए सडक सुविधा मुहैया करवाने, स्कूली छात्रों की सुविधा के अनुसार बस का समय बदलने, मौवीसेरी बाया रखून सडक को पक्का करने की मांगे रखी। विधायक अनिल शर्मा ने मौके पर ही मोरस गांव की सडक के लिए एक लाख रूपये की घोषणा की। उन्होने अपनी ऐच्छिक निधी से मडधार युवक मंडल को 5000 की राशि प्रदान की। वहीं पर उन्होने अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीसी की उपाध्यक्ष निर्मला कौंडल, सदर महिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान आशा वर्मा, मडधार पंचायत के प्रधान धर्मपाल, उप-प्रधान खूब राम, अमर चंद वर्मा, खेमचंद, गीता देवी, दीवान चंद, खेम चंद, कुलदीप, अश्वनी कुमार, जालपु राम, दयालु राम, मेहता, शहरी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मंजुल राणा और शहरी कमेटी मीडिया प्रभारी यश कांत कश्यप विशेष रूप से मौजूद थे।
Monday, 13 August 2012
लाल सिंह देशबन्दु ने किया जनसंपर्क में चप्पा-चप्पा भाजपा का प्रचार
पार्किंग, मॉल और सिनेमाघर से जेल रोड बनेगा शहर की धडकनः अनिल शर्मा
मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने वार्ड नंबर तीन जेलरोड मुहल्ला में जन संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर आयोजित एक बैठक में उन्होने स्थानिय युवाओं को युवा मंडल का गठन करने पर उन्हे बधाई देते हुए उन्होने कहा कि समाज में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवाओं को संगठित होकर अपने मुहल्ले और शहर के विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। अनिल शर्मा ने बताया कि विपक्ष में होने के बावजूद भी उन्होने वर्तमान सरकार के लोक निर्माण मंत्री के बाद अपने विस क्षेत्र में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक सडकों का निर्माण करवाया। उन्होने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। जिसके तहत स्थानांतरित की जा रही उपजेल मंडी की जगह 400 वाहनों की पार्किंग, शापिंग मॉल और सिनेमाघर के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। जिससे जेलरोड मुहल्ला मंडी शहर की धडकन बन जाएगा। उन्होने युवा मंडल और महिला मंडल से आहवान किया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर उन्हे समय समय पर सुझाव देते रहें। जिनको वह पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री रामेश्वर मंदिर कमेटी की प्रधान शन्नो शर्मा ने स्थानिय विधायक अनिल शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने सांसद रहते हुए मंदिर के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपये, जेलरोड स्कूल के लिए 80 हजार रूपये और मांडव चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए पांच लाख रूपये की राशि दी थी। जिसके लिए मुहल्लावासी उनके आभारी हैं। जेलरोड मुहल्ला के स्थानिय वासियों ने विधायक अनिल शर्मा को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। अनिल शर्मा ने इस सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जेलरोड युवा मंडल के प्रधान चंद्रेश चंदेल, पदाधिकारी भूपिन्द्र सिंह, ब्रजेश बहल, संजय चंदेल, महिला मंडल की प्रधान सरोज चंदेल, पदाधिकारी संतोष चंदेल, पवना शर्मा, स्थानिय निवासी दलीप सिंह चंदेल, तेज सिंह गुप्ता, शेर सिंह ठाकुर, उतम चंदेल, महेन्द्र सिंह चंदेल, सदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, संजय आजाद, मनमोहन गुप्ता, मंजुल राणा, अन्नू शर्मा, हिमांशु, युवा अध्यक्ष रविन्द्र सिल्ही, राजीव जीवा और शहरी मीडिया प्रभारी यश कांत कश्यप भी मौजूद थे।
Thursday, 9 August 2012
टाटा फाईनेंस को उपभोक्ता के पक्ष में हर्जाना अदा करने के आदेश
मंडी। वितिय कंपनी के अधिक सर्विस चार्जेस वसूलने को सेवाओं में कमी मानते जिला उपभोक्ता फोरम ने उपभोक्ता के पक्ष में 3000 रूपये हर्जाना और 2000 रूपये शिकायत व्यय अदा करने के आदेश दिए। इसके अलावा फोरम ने कंपनी को एक माह के भीतर उपभोक्ता के खाते की स्टेटमैंट भी जारी करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने सुंदरनगर तहसील के जैदेवी गांव निवासी उमेश ठाकुर पुत्र एन आर ठाकुर की शिकायत को उचित मानते हुए टाटा मोटरस फाईनेंस कंपनी को उक्त आदेश दिए। अधिवक्ता रोशन लाल चौहान के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने अपने वाहन को कंपनी से फाईनेंस करवाया था। लेकिन कंपनी ने चैक बाऊंस होने पर अवैध तरीके से अधिक सर्विस चार्जेस वसूल कर लिए थे। हालांकि उपभोक्ता ने अधिक वसूली राशि को लौटाने के लिए दो बार कानूनी नोटिस भी कंपनी को दिए थे। लेकिन राशि न लौटाने पर उन्होने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि उपभोक्ता की ओर से रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से जारी की गई अधिसूचना पेश की गई। जिसके अनुसार कंपनी एक बार चैक बाउंस होने पर मात्र 50 रूपये ही सर्विस चार्जिस के रूप में ले सकती है, जबकि उपभोक्ता से 400 रूपये सर्विस चार्जिस के हिसाब से 12 बार वसूली की गई। कंपनी अधिक वसूली के बारे में कोई दिशानिर्देश पेश नहीं कर सकी। जिसके कारण फोरम ने कंपनी के अधिक वसूली करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उपभोक्ता के खाते की स्टेटमैंट एक माह में जारी करने और हर्जाना तथा शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।
Tuesday, 7 August 2012
आईसीआईसीआई को उपभोक्ता के पक्ष में 2,00,000 रूपये मुआवजा और हर्जाना अदा करने के आदेश
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 2,00,000 रूपये की राशि ब्याज सहित अदा करने का फैसला सुनाया। इसके अलावा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 3000 रूपये हर्जाना और 2000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करना होगा। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा व लाल सिंह ने सुंदरनगर तहसील के डुगराईं (कनैड) निवासी भूपिन्द्र माधवी पुत्र चेत राम माधवी की शिकायत को उचित मानते आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस कंपनी को यह राशि 9 प्रतिशत ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। अधिवक्ता ए सी चंदेल के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने कंपनी से 18 मार्च 2010 को हैल्थ पालिसी खरीदी थी। पालिसी के दौरान वह बीमार हो गए और उन्हे किडनी का ईलाज करवाना पडा। जिसके लिए उन्हे जालंधर स्थित किडनी अस्पताल में अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दाखिल होना पडा। उनकी सर्जरी के बाद कंपनी के सर्वेयर ने बीमारी संबंधी रिर्पोट बनवाई थी। लेकिन कंपनी ने उपभोक्ता का मुआवजा इस आधार पर खारिज कर दिया था कि उपभोक्ता को पालिसी लेने से पहले हाईपरटेंशन की बीमारी थी जिसे उन्होने पालिसी लेती बार छिपाया था। कंपनी के मुआवजा खारिज कर देने पर उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि कंपनी की ओर से यह साबित नहीं किया जा सका कि उपभोक्ता को पालिसी लेने से पहले हाईपरटेंशन की परेशानी थी और इससे उनकी किडनी ट्रांसप्लांट का संबंध हो। फोरम ने शिकायत को उचित मानते हुए कंपनी के मुआवजा खारिज करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उपभोक्ता के पक्ष में उक्त मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने और हर्जाना व शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।
न्यायिक कर्मियों का विरोध प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी
मंडी। न्यायिक कर्मचारियों का शैट्टी कमीशन की सिफारिशों को लागू करने और अन्य मांगों को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन 15वें दिन में प्रवेश कर गया है। जिला एवं सत्र न्यायलय के कर्मी अपनी मांगों को लेकर काले रिबन लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मियों ने ऐलान किया है कि अगर 10 अगस्त तक सरकार ने उनकी मांगों के प्रति गौर नहीं किया तो प्रदेश व्यापी आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। जिला न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश भर के न्यायिक कर्मी पिछले 15 दिनों से अदालती कामकाज के दौरान काले रिबन लगाकर और गेट मीटिंग करके अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। इसके अलावा उपायुक्त के माध्यम से भी प्रदेश सरकार को इन मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया है। उन्होने बताया कि कर्मी शैट्टी कमीशन की सिफारिशों को लागू करने, फास्ट ट्रैक कोर्ट सहित अन्य अदालतों में स्टाफ भर्ती करने और लीगल सर्विस अथारटी की विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए अलग स्टाफ भर्ती करने सहित अन्य मांगों को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। उन्होने बताया कि मंगलवार को न्यायलय परिसर में संघर्ष की रणनिती को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार अगर 10 अगस्त तक सरकार ने कोई इन मांगों को लेकर फैसला नहीं लिया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन लाल, जिला कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश कुमार, नरेश कुमार, कश्मीर सिंह, सुनील कुमार, शिवपाल, मिलाप ठाकुर, जितेन्द्र, भारत भूषण, ओमकार सिंह भाऊ ठाकरे सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
Monday, 6 August 2012
मेन होल की चोरियों की एफआईआर दर्ज करने का आग्रह
मंडी। शहर में बढ़ रही मेन होल व नाले के ऊपर बिछाए लोहे के जालों की चोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग उठने लगी है। आरटीआई ब्यूरो के संयोजक लवण ठाकुर ने इस बारे में पुलिस को शिकायत पर दर्ज की है। अपनी शिकायत में लवण ठाकुर ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों से शहर में चोर सुनियोजित तरीके से मेन होल और नाले के ऊपर लगे लोहे के जालों को चुरा रहे हैं। चोर पहले मेन होल और जालों को थोड़ा-थोड़ा काटते हैं फिर कुछ दिन बाद उसे गायब कर देते हैं। उन्होंने बताया कि एकादश रूद्राक्ष मंदिर और डिभा बॉबड़ी के पास चोरों ने जालों को चुराने की तैयारी कर रखी है। यहां पर छेनी से जाले को काटा जा रहा है। लवण ठाकुर ने अगाह किया था कि मेन होल के खुले ढक्कन कभी भी मुसीबत का कारण बन सकते हैं और बच्चे इनमें गिरकर अपनी जान गंवा सकते हैं। जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि शिकायत पर अमल किया जाएगा।
लाल सिंह देशबन्धु ने किया जन संपर्क
Sunday, 5 August 2012
आईसीआईसीआई लोंबार्ड को उपभोक्ता के पक्ष में 2,96,100 रूपये ब्याज सहित अदा करने के आदेश
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के वाहन की 2,96,100 रूपये की राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिए। इसके अलावा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष मे 10,000 रूपये हर्जाना और 2000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करना होगा। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा व लाल सिंह ने मंडी के जवाहर नगर निवासी कोमल मल्होत्रा, भगवती मल्होत्रा, सुनय मल्होत्रा और सान्वी मल्होत्रा की शिकायत को उचित मानते हुए आईसीआईसीआई लोंबार्ड बीमा कंपनी को वाहन के मुआवजे की उक्त राशि को 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने के आदेश दिए। अधिवक्ता डीकन राणा के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार जवाहर नगर निवासी विवेक मल्होत्रा ने अपने वाहन को कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमा अवधी के दौरान ही यह वाहन देहरादून- रूडकी मार्ग पर हुई सडक दुर्घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उपभोक्ता ने दुर्घटना की सूचना कंपनी को देकर घटना संबंधी सभी दस्तावेज मुहैया करवाए थे। लेकिन कंपनी की ओर से वाहन का मुआवजा उपभोक्ताओं को अदा नहीं किया गया। ऐसे में उपभोक्ताओं ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। कंपनी का कहना था कि उन्हे इस बारे में दस्तावेज मुहैया नहीं करवाए थे। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि कंपनी कोई सबूत पेश नहीं कर सकी जिससे ऐसा जाहिर होता हो कि कंपनी ने उपभोक्ताओं को दस्तावेज मुहैया करवाने को कहा हो और दस्तावेज न मिल पाने के कारण मुआवजा तय नहीं किया गया। फोरम ने मुआवजा तय न करने को कंपनी की सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के अलावा हर्जाना और शिकायत व्यय भी देने का फैसला सुनाया।
Saturday, 4 August 2012
शनि धाम और महमृत्युंजय में सावन मास की खीर वितरित
आईसीआईसीआई लोंबार्ड को उपभोक्ता के पक्ष में दो लाख मुआवजा ब्याज सहित अदा करने के आदेश
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ताओं के पक्ष में दो लाख रूपये मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले दस हजार रूपये हर्जाना और दो हजार रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा व लाल सिंह ने जवाहर नगर मुहल्ला निवासी भगवती मल्होत्रा, कोमल मल्होत्रा, सुनय मल्होत्रा और सान्वी मल्होत्रा के पक्ष में बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड को उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने के आदेश दिये। अधिवक्ता डीकन राणा के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता विवेक मल्होत्रा ने कंपनी के पास अपने वाहन को बीमा कृत करवाया था। उपभोक्ता ने कंपनी के पास मालिक होने के नाते अपना भी दो लाख रूपये का बीमा करवाया था। बीमा पालिसी की अवधी के दौरान ही उपभोक्ता विवेक की देहरादून-रूडकी मार्ग पर एक सडक हादसे में मृत्यु हो गई थी। उनके उतराधिकारियों ने कंपनी को इस बारे में सूचना देकर मुआवजा अदा करने के लिए सभी दस्तावेज मुहैया करवाए थे। लेकिन कंपनी के मुआवजा तय न करने पर उपभोक्ताओं ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। बीमा कंपनी का यह कहना था कि उपभोक्ता ने उन्हे दस्तावेज मुहैया नहीं करवाए थे। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि बीमा कंपनी कोई सबूत नहीं पेश कर सकी जिससे यह जाहिर होता हो कि कंपनी ने उपभोक्ता को दस्तावेज मुहैया करने को कहा हो और दस्तावेज न मिल पाने के कारण मुआवजा तय नहीं किया गया हो। मुआवजा तय न करने को कंपनी की सेवाओं में कमी करार देते हुए फोरम ने कंपनी को उपभोक्ता की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के अलावा हर्जाना और शिकायत व्यय भी देने का फैसला सुनाया।
लाल सिंह देशबंधु ने किया बल्ह क्षेत्र में जुडी पंचायतों में जन संपर्क
Friday, 3 August 2012
शवयात्रा रोकने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
मंडी। शवयात्रा को रोकने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जानकारी के अनुसार पधर थाना अंर्तगत डवारडू (द्रंग) निवासी अधिवक्ता दीपक आजाद ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि विगत 3 जुलाई को उनके ताया जयकिशन पुत्र भगतराम का आईजीएमसी शिमला में लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया। जिसके बाद उनकी मृत देह को देर शाम पैतृक निवास में लाया गया। सुबह जब परिवार के सदस्य अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे थे तो उनके बडे ताया उतम चंद के मोबाईल पर आरोपी भगेवान दास का फोन आया और उन्होने फोन पर कहा कि शव को शमशान घाट आम रास्ते से नहीं ले जा सकते। जब परिवार के सदस्य शवयात्रा के साथ शमशान घाट के रास्ते पर चले तो रास्ते में आरोपी अच्छर सिंह और भगवान दास ने उनका रास्ता रोक लिया और आगे जाने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि शमशान घाट को जंगल के रास्ते से ले जाओ जबकि वहां से कोई रास्ता न है। जब परिवार के सदस्यों ने उनसे गुजारिश की तो उन्होने गाली गलौच गलौच शुरू कर दी। शवयात्रा में उस समय करीब 200 लोग थे। परिवार जनों के विरोध के बाद आरोपी वहां से चले गये। परिजनों ने दाह संस्कार के बाद पधर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने पधर थाना में आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 34१ और 50४ के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Wednesday, 1 August 2012
जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण बार रूम में आयोजित
शेड डलवाने के लिए अधिवक्ता उपायुकत से मिले
महंगा वकील नहीं करेगा नगर परिषद की पैरवी
मंडी। वितिय संकट से गुजर रही नगर परिषद के अदालती मामलों की पैरवी अब महंगा वकील नहीं करेगा। प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग के निदेशक ने परिषद के वितिय हितों के मदेनजर महंगी दरों पर अधिवक्ता की सेवा लेने संबंधी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मंडी की संस्था आरटीआई ब्युरो के संयोजक लवण ठाकुर ने विभाग के निदेशक को पत्र प्रेषित करके नगर परिषद के महंगी दरों पर वकील नियुक्त करने से संबंधी प्रस्ताव को पास करने का विरोध करते इसे निरस्त करने की मांग की थी। आरटीआई ब्युरो के नगर परिषद से सूचना के अधिकार के तहत सूचनाएं एकत्र से यह उजागर हुआ कि वितिय संकट से गुजर रही नगर परिषद ने प्रस्ताव पारित करके महंगे वकील की सेवाएं लेने का निर्णय लिया है। हालांकि नगर परिषद पहले ही कई वर्षों से एक अधिवक्ता की 2000 रूपये प्रतिमाह की दर से सेवाएं ले रही है। लेकिन इसी साल 31 जनवरी को नगर परिषद ने एक अधिवक्ता को फीस की महंगी दरों पर नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव के मुताबिक नये अधिवक्ता को हर केस की 5500 रूपये फीस और उन्हे प्रति नोटिस 200 रूपये भी अदा किए जाने थे। ब्युरो के संयोजक लवण ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद की ओर से दुकानों के किराये और हाऊस टैक्स के करीब 2000 नोटिस जारी करके अदालत में केस दायर किए जाने हैं। जिसके लिए उक्त अधिवक्ता को 5500 रूपये प्रति केस से करीब 45 लाख का भुगतान किया जाना था जो कि जनता पर बोझ था। नप की वितिय हालत का यह आलम है कि बिजली का बिल अदा न करने से करीब 20 दिनों तक बंद रही शहर की स्ट्रीट लाईटें उच्च न्यायलय के हस्ताक्षेप से बहाल हो पाई हैं। इधर, विभाग की निदेशक पूर्णिमा चौहान ने नगर परिषद के इस आशय में पारित किये गए प्रस्ताव को खारिज करने की पुष्टि की है। निदेशक के अनुसार नगरपरिषद के वितिय संकट को देखते हुए वकील नियुक्त करने संबंधी परिषद के प्रस्ताव को न्यायोचित नहीं मानते हुए इसे खारिज कर दिया है। जिसकी सूचना नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी और आरटीआई ब्युरो को पत्र के माध्यम से दी गई है।
मंडी के विधायक अनिल शर्मा ने जेलरोड़ में जन संपर्क किया
न्यायिक कर्मियों का आंदोलन सातवें दिन में प्रवेश
Subscribe to:
Posts (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...