मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला गांव में परिवार के ही सदस्यों द्वारा एक महिला पर उबलता पानी उडेंल कर घायल करने का मामला सामने आया है। उबलते पानी से महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भरती किया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कटौला गांव में दो बेटियों की मां निर्मला देवी गौशाला में पशुओं को घास डाल रही थी। इसी दौरान उसकी सास कमला देवी और जेठानी माया देवी वहां आई और उस पर पहले ठंडा पानी उंडेल दिया। अभी निर्मला ने उनसे पानी उंडेलने के बारे में पूछा ही था कि इतने में वह दोनों चुल्हे पर से उबलता हुआ गर्म पानी लाई और उसके उपर उंडेल दिया। जिससे निर्मला का सिर और बायां बाजू बुरी तरह से झुलस गया। निर्मला के चीखने चिल्लाने पर उसके पति दिनेश कुमार और भतीजा वहां पर पहुंचे। जिन्होने उसे उपचार के लिए पीएचसी कटौला पहुंचाया। पीएचसी से निर्मला को मंडी क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पधर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने निर्मला की शिकायत पर भादंसं की धारा 324 और 34 के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
Thursday, 23 August 2012
कटौला में महिला पर परिवार के ही सदस्यों ने उबलता पानी उंडेला
मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला गांव में परिवार के ही सदस्यों द्वारा एक महिला पर उबलता पानी उडेंल कर घायल करने का मामला सामने आया है। उबलते पानी से महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भरती किया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कटौला गांव में दो बेटियों की मां निर्मला देवी गौशाला में पशुओं को घास डाल रही थी। इसी दौरान उसकी सास कमला देवी और जेठानी माया देवी वहां आई और उस पर पहले ठंडा पानी उंडेल दिया। अभी निर्मला ने उनसे पानी उंडेलने के बारे में पूछा ही था कि इतने में वह दोनों चुल्हे पर से उबलता हुआ गर्म पानी लाई और उसके उपर उंडेल दिया। जिससे निर्मला का सिर और बायां बाजू बुरी तरह से झुलस गया। निर्मला के चीखने चिल्लाने पर उसके पति दिनेश कुमार और भतीजा वहां पर पहुंचे। जिन्होने उसे उपचार के लिए पीएचसी कटौला पहुंचाया। पीएचसी से निर्मला को मंडी क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पधर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने निर्मला की शिकायत पर भादंसं की धारा 324 और 34 के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
No comments:
Post a Comment