मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने वार्ड नंबर तीन जेलरोड मुहल्ला में जन संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर आयोजित एक बैठक में उन्होने स्थानिय युवाओं को युवा मंडल का गठन करने पर उन्हे बधाई देते हुए उन्होने कहा कि समाज में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवाओं को संगठित होकर अपने मुहल्ले और शहर के विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। अनिल शर्मा ने बताया कि विपक्ष में होने के बावजूद भी उन्होने वर्तमान सरकार के लोक निर्माण मंत्री के बाद अपने विस क्षेत्र में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक सडकों का निर्माण करवाया। उन्होने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। जिसके तहत स्थानांतरित की जा रही उपजेल मंडी की जगह 400 वाहनों की पार्किंग, शापिंग मॉल और सिनेमाघर के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। जिससे जेलरोड मुहल्ला मंडी शहर की धडकन बन जाएगा। उन्होने युवा मंडल और महिला मंडल से आहवान किया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर उन्हे समय समय पर सुझाव देते रहें। जिनको वह पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री रामेश्वर मंदिर कमेटी की प्रधान शन्नो शर्मा ने स्थानिय विधायक अनिल शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने सांसद रहते हुए मंदिर के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपये, जेलरोड स्कूल के लिए 80 हजार रूपये और मांडव चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए पांच लाख रूपये की राशि दी थी। जिसके लिए मुहल्लावासी उनके आभारी हैं। जेलरोड मुहल्ला के स्थानिय वासियों ने विधायक अनिल शर्मा को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। अनिल शर्मा ने इस सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जेलरोड युवा मंडल के प्रधान चंद्रेश चंदेल, पदाधिकारी भूपिन्द्र सिंह, ब्रजेश बहल, संजय चंदेल, महिला मंडल की प्रधान सरोज चंदेल, पदाधिकारी संतोष चंदेल, पवना शर्मा, स्थानिय निवासी दलीप सिंह चंदेल, तेज सिंह गुप्ता, शेर सिंह ठाकुर, उतम चंदेल, महेन्द्र सिंह चंदेल, सदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, संजय आजाद, मनमोहन गुप्ता, मंजुल राणा, अन्नू शर्मा, हिमांशु, युवा अध्यक्ष रविन्द्र सिल्ही, राजीव जीवा और शहरी मीडिया प्रभारी यश कांत कश्यप भी मौजूद थे।
Monday, 13 August 2012
पार्किंग, मॉल और सिनेमाघर से जेल रोड बनेगा शहर की धडकनः अनिल शर्मा
मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने वार्ड नंबर तीन जेलरोड मुहल्ला में जन संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर आयोजित एक बैठक में उन्होने स्थानिय युवाओं को युवा मंडल का गठन करने पर उन्हे बधाई देते हुए उन्होने कहा कि समाज में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवाओं को संगठित होकर अपने मुहल्ले और शहर के विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। अनिल शर्मा ने बताया कि विपक्ष में होने के बावजूद भी उन्होने वर्तमान सरकार के लोक निर्माण मंत्री के बाद अपने विस क्षेत्र में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक सडकों का निर्माण करवाया। उन्होने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। जिसके तहत स्थानांतरित की जा रही उपजेल मंडी की जगह 400 वाहनों की पार्किंग, शापिंग मॉल और सिनेमाघर के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। जिससे जेलरोड मुहल्ला मंडी शहर की धडकन बन जाएगा। उन्होने युवा मंडल और महिला मंडल से आहवान किया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर उन्हे समय समय पर सुझाव देते रहें। जिनको वह पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री रामेश्वर मंदिर कमेटी की प्रधान शन्नो शर्मा ने स्थानिय विधायक अनिल शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने सांसद रहते हुए मंदिर के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपये, जेलरोड स्कूल के लिए 80 हजार रूपये और मांडव चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए पांच लाख रूपये की राशि दी थी। जिसके लिए मुहल्लावासी उनके आभारी हैं। जेलरोड मुहल्ला के स्थानिय वासियों ने विधायक अनिल शर्मा को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। अनिल शर्मा ने इस सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जेलरोड युवा मंडल के प्रधान चंद्रेश चंदेल, पदाधिकारी भूपिन्द्र सिंह, ब्रजेश बहल, संजय चंदेल, महिला मंडल की प्रधान सरोज चंदेल, पदाधिकारी संतोष चंदेल, पवना शर्मा, स्थानिय निवासी दलीप सिंह चंदेल, तेज सिंह गुप्ता, शेर सिंह ठाकुर, उतम चंदेल, महेन्द्र सिंह चंदेल, सदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, संजय आजाद, मनमोहन गुप्ता, मंजुल राणा, अन्नू शर्मा, हिमांशु, युवा अध्यक्ष रविन्द्र सिल्ही, राजीव जीवा और शहरी मीडिया प्रभारी यश कांत कश्यप भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
No comments:
Post a Comment