मंडी। पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन (मंडी) ने मंडी शहरवासियों पर भारी भरकम हाऊस टैक्स थोपने का विरोध किया है। फाउंडेशन की बैठक सोमवार को अमर चंद वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मंडी शहरवासियों पर भारी भरकम हाऊस टैक्स थोपने के नगर परिषद के आदेशों पर विस्तार से चर्चा की गई। फाउंडेशन के अनुसार नगर परिषद ने हाल ही में यूनिट एरिया तरीके से हाऊस टैक्स वसूलने की नयी प्रक्रिया बनायी है। नगर परिषद द्वारा यूनिट एरिया तरीका अपनाने से शहरवासियों द्वारा अदा किये जा रहे हाऊस टैक्स के मुकाबले बहुत अधिक टैक्स भरना पड़ रहा है। खास कर शहर के मुखय मार्गों व राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित रिहायशी मकानों और व्यवसायिक परिसरों इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। फाउंडेशन का कहना है कि जिस तरीके से नगर परिषद ने बढ़ा हुआ हाऊस टैक्स मंडी वासियों पर लगाया है उससे शहरवासियों में व्यापक रोष पनप रहा है। फाउंडेशन के मुताबिक नगर परिषद ने मंडी शहरवासियों से बिना बातचीत, चर्चा व विमर्श के एकतरफा फैसला लागू करते हुए यह मनमर्जी का भारी भरकम हाऊस टैक्स लगा दिया है। फाउंडेशन ने मांग की है कि इस हाऊस टैक्स को तुरंत निरस्त किया जाए और शहरवासियों के साथ सलाह मशविरा करके ही इस पर निर्णय लिया जाए। फाउंडेशन ने सभी वार्डों के पार्षदों से भी मांग की है कि वह इस बारे में कदम उठायें और भारी भरकम टैक्स से शहरवासियों को मुक्त करवाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। बैठक में फाउंडेशन के पदाधिकारी अमर चंद वर्मा, हितेन्द्र शर्मा, उत्तम चंद सैनी, एम एल शर्मा, समीर कश्यप सहित विभिन्न वार्डों के स्थानीयवासी मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment