Wednesday, 29 May 2013

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की अनर्गल ब्यानबाजी का संज्ञान लिया


मंडी। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय शर्मा और सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महासचिव आकाश शर्मा ने भाजपा की अनर्गल ब्यानबाजी का कडा संज्ञान लिया है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि प्रतिभा सिंह के सांसद रहने के दौरान कोई भी पैसा व्यर्थ नहीं हुआ है बल्कि अपने सांसद कार्यकाल के दौरान उन्होने सांसद निधि की राशि मंडी संसदीय क्षेत्र में खर्च की है। उन्होने ब्यौरा देते हुए बताया कि साल 2004-05 में 1 करोड 96 लाख, 2005-06 में 1 करोड 81 लाख, 2006-07 में 1 करोड 97 लाख, 2007-08 में 1 करोड 79 लाख, 2008-09 में 2 करोड 27 लाख और 2009-10 में 1 करोड 96 लाख रूपये की सांसद निधि राशि खर्च की गई है। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि इस राशि में से चंबा, लाहौल स्पिती, शिमला और कुल्लू को 2 करोड 67 लाख रूपये वितरित किये गए। जबकि करीब पौने 8 करोड रूपये की राशि मंडी जिला में वितरित की गई है। उन्होने कहा कि इस बारे में किसी को कोई शक हो तो वह जिला प्रशासन से ब्योरा ले सकता है। इसके अलावा भी प्रतिभा सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कई विकासोन्मुखी कार्य किये हैं।

हिलोपा की बैठक शनिवार को पंडोह में


मंडी। हिमाचल लोकहित पार्टी द्रंग मंडल के इलाका बदार की बैठक शनिवार को पंडोह में आयोजित की जाएगी। हिलोपा के प्रदेशाध्यक्ष महेश्वर सिंह तथा द्रंग विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कपिल ठाकुर विशेष रूप से शिरकत करेंगे। हिलोपा द्रंग मंडल के महामंत्री इंद्र देव शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी की रणनिती के बारे में चर्चा की जाएगी।

चैक बाऊंस के आरोपी को 6 माह का कारावास 5,80,000 रूपये हर्जाने की सजा


मंडी। चैक बाऊंस के मामले में अदालत ने एक आरोपी को 6 माह के कारावास और 5 लाख 80,000 रूपये हर्जाने की सजा सुनाई है। आरोपी को यह हर्जाना राशि चार माह के भीतर अदा करनी होगी। मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मेहता के न्यायलय ने उप तहसील औट के टकोली निवासी ज्ञान चंद पुत्र भाग चंद की शिकायत पर निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत चलाए अभियोग के साबित होने पर उप तहसील बालीचौकी निवासी किशोरी लाल पुत्र येल राम को उक्त सजा का फैसला सुनाया। अधिवक्ता समीर कश्यप के माध्यम से अदालत में दायर शिकायत के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2007 में ज्ञान चंद से 5,50,000 रूपये की राशि बतौर ऋण ली थी। आरोपी ने यह राशि जल्द लौटाने की बात कही थी। लेकिन राशि न लौटाने पर जब शिकायतकर्ता ज्ञान चंद ने आरोपी को संपर्क किया तो उन्हे एक चैक जारी कर दिया गया। चैक को बैंक में भुगतान के लिए लगाने पर यह आरोपी के खाते में प्र्यापत राशि न होने के कारण बाऊंस हो गया था। ऐसे में शिकायतकर्ता ने आरोपी को कानूनी नोटिस जारी करके 15 दिनों में भुगतान को कहा था। लेकिन इसके बावजूद भी राशि की अदायगी न होने पर शिकायतकर्ता ने अदालत में शिकायत दायर की थी। शिकायत के आधार पर अदालत ने आरोपी के खिलाफ निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट अधिनियम की धारा 138 के तहत अभियोग चलाया था। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से पेश किये गए दस्तावेजों और साक्ष्यों से आरोपी के खिलाफ अभियोग साबित हुआ है। बुधवार को सजा की अवधि पर हुई सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को उक्त कारावास और हर्जाने की सजा का फैसला सुनाया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी को यह हर्जाना राशि 4 माह में अदा करनी होगी।

Tuesday, 21 May 2013

न्यायधीशों के सम्मान में बार एसोसिएशन ने आयोजित की बैठक


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में नवनियुक्त हो कर आए न्यायधीशों के सम्मान में जिला बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत बैठक का आयोजन किया गया। जिला बार रूम में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि लोगों तक त्वरित न्याय पहुंचाने के लिए बार और बेंच में सहयोग होना जरूरी है। उन्होने उममीद जताई कि मंडी में उनके पूर्व के कार्यकालों की तरह इस बार भी बार की ओर से पुर्ववत सहयोग मिलता रहेगा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (1) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (2) पी पी रांटा और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा ने भी बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए बार और बेंच में बेहतर सामंजस्य की उममीद जताई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी परमार ने बार की ओर से बेंच को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिससे लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में देरी ना हो। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया और सदस्य देशराज शर्मा ने भी बार की ओर से मंडी न्यायलय में नवनियुक्त न्यायधीशों का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, स्पैशल जुडिशियल मैजिस्ट्रेट रघुबीर सिंह तथा जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

मंदिर कमेटी ने की माता का रथ सौंपने की मांग


मंडी। पुरानी मंडी स्थित माता महाकाली मंदिर कमेटी ने पूर्व कार्यकारिणी को मंदिर का रथ, जेवरात और मंदिर कमेटी के दस्तावेज सौंपने को कहा है। कमेटी के प्रधान बालकृष्ण ने पूर्व कमेटी के सदस्यों को इस बारे में पत्र जारी किया है। उन्होने बताया कि इस वर्ष के लिए चयनित हुई मंदिर कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि माता का रथ, मंदिर के जेवरात और एकाउंट बुक आदि जो इस समय पुर्व कार्यकारिणी के सदस्यों के पास हैं को मंदिर कमेटी के महासचिव व कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार को सौंपे जाएं।

निरंकारी मंडल का प्रदेश स्तरीय समागम 25 व 26 मई को


मंडी। संत निरंकारी मंडल का प्रदेश स्तरीय समागम 25 और 26 मई को आयोजित होगा। जिला कांगडा की ज्वालाजी तहसील के नाथोन (भरौली) गांव में होने वाले इस समागम की अध्यक्षता सदगुरू बाबा हरदेव सिंह करेंगे। इस अवसर पर सदगुरू मानव एकता, भाईचारे और विश्व बंधुत्व का संदेश देंगे। निरंकारी मिशन मंडी के एपीआरओ कुमी राम ने बताया कि समागम में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से श्रधालु भाग लेंगे। समागम की तैयारी और श्रधालुओं के ठहरने के लिए मिशन के सैंकडों स्वयं सेवक इन दिनों समागम स्थल पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने बताया कि शनिवार को सुबह साढे दस बजे से 1 बजे तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर बाद दो बजे से रात्रि 9 बजे तक सत्संग आयोजित किया जाएगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे से सदगुरू का प्रवचन होगा। जबकि रविवार को सुबह सेवादल रैली, दोपहर बाद सतसंग और शाम 8 बजे सदगुरू प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

Wednesday, 15 May 2013

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को 1,50,000 रूपये ब्याज सहित अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 1,50,000 रूपये की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 2500 रूपये हर्जाना और 2000 रूपये शिकायत व्यय अदा करने का भी फैसला सुनाया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने करसोग तहसील के कोला (चुराग) निवासी कन्हैया लाल वर्मा पुत्र बरीआ राम की शिकायत को उचित मानते हुए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता ए एस पसरीचा के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने अपने वाहन को कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमा अवधि के दौरान ही उपभोक्ता का वाहन राकणी (करसोग) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के समय वाहन को चालक ललित कुमार चला रहा था। उपभोक्ता ने वाहन की मुरममत के बिल तथा अन्य दस्तावेज कंपनी के पास जमा करवा कर मुआवजे की मांग की थी। लेकिन कंपनी के मुआवजा तय न करने पर उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम में सुनवाई के दौरान कंपनी ने इस बात से इंकार किया कि वाहन को चालक ललित कुमार चला रहा था। उपभोक्ता की ओर से फोरम में लीला धर, नरेश कुमार गुप्ता और ललित कुमार के शपथ पत्र प्रस्तुत किये गए। इन सभी का कहना था कि दुर्घटना के समय चालक ललित कुमार ही वाहन को चला रहा था। जबकि कंपनी का कहना था कि अन्वेषक की जांच के आधार पर और पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार वाहन को लीला धर चला रहा था। पुलिस ने यह मामला लेख राज के ब्यान के आधार पर लीला धर के खिलाफ दर्ज किया था। लेकिन कंपनी का अन्वेषक लेख राज का ब्यान दर्ज नहीं कर सका था। अन्वेषक को किसी ने भी यह ब्यान नहीं दिया था कि वाहन को लीला धर चला रहा था। इन तथ्यों को देखते हुए फोरम इस नतीजे पर पहुंचा कि वाहन को लीला धर नहीं चला रहा था बल्कि इसे ललित कुमार ही चला रहा था। फोरम ने बीमा कंपनी के मुआवजा खारिज करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। जबकि कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Tuesday, 14 May 2013

शिक्षण संस्थान को 41,500 रूपये एडमिशन राशि लौटाने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने शिक्षण संस्थान को उपभोक्ता की 41,500 रूपये की एडमिशन राशि ब्याज सहित लौटाने के आदेश दिये। इसके अलावा संस्थान की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 2000 रूपये हर्जाना और 1500 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के फैसला सुनाया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने मंडी के अपर भगवाहन मुहल्ला निवासी जतिन उपाध्याय पुत्र योग राज उपाध्याय की शिकायत को उचित मानते हुए बल्ह क्षेत्र के टांडा (बाल्ट) स्थित टी आर अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीटयुट आफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलोजी को उपभोक्ता के पक्ष में उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता नूर अहमद के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने उक्त शिक्षण संस्थान में वर्ष 2010-11 के सत्र के लिए बी-टेक में प्रवेश लिया था। प्रवेश के लिए उपभोक्ता ने एडमिशन राशि जमा करवाई थी। लेकिन किन्ही कारणों से उपभोक्ता संस्थान पढाई नहीं कर सका। जिसकी सूचना उपभोक्ता ने संस्थान को दे दी थी। संस्थान की ओर से उन्हे आश्वासन दिया गया था कि उनकी एडमिशन के समय ली गई राशि जल्दी ही लौटा दी जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता कई बार संस्थान में राशि प्राप्त करने के लिए गया लेकिन उन्हे एडमिशन राशि अदा नहीं की गई। ऐसे में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि उपभोक्ता शिक्षण संस्थान में शामिल नहीं हुआ था। संस्थान को इस बारे में सबूत पेश करना चाहिए था कि उपभोक्ता के प्रवेश न लेने की वजह से उनकी सीट खाली रह गई हो। यह साबित न होने के कारण यही माना जाएगा कि संस्थान की यह सीट भर दी गई थी। ऐसे में फोरम ने संस्थान के एडमीशन राशि न लौटाने को सेवाओं में कमी करार दिया। जिसके चलते संस्थान को उपभोक्ता के पक्ष में उक्त एडमिशन राशि ब्याज सहित लौटाने के अलावा हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Monday, 13 May 2013

आईसीआईसीआई को मेडी क्लेम के 2,37,830 रूपये अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के मेडी क्लेम की 2,37,830 रूपये की राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 3000 रूपये हर्जाना और 2500 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने मंडी के राम नगर मुहल्ला निवासी जसबीर सिंह पुत्र हरजीत सिंह की शिकायत को उचित मानते हुए आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी को उक्त राशि का भुगतान उपभोक्ता के पक्ष में 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता टी आर शर्मा के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने कंपनी से फैमिली हैल्थ बीमा पालिसी खरीदी थी। पालिसी के तहत उपभोक्ता के पिता हरजीत सिंह और माता जसविंदर कौर भी बीमाकृत थे। बीमा लेने से पहले उपभोक्ता ने कंपनी को जाहिर किया था कि उन्हे डायबिटिज और हाईपर टेंशन की बीमारी है। कंपनी ने उपभोक्ता के पिता का मेडिकल निरिक्षण करवाने के बाद रिर्पोट के आधार पर उन्हे पालिसी जारी की थी। पालिसी की अवधि के दौरान उपभोक्ता के पिता के बीमार हो जाने पर उनके इलाज में राशि खर्च करनी पडी। उपभोक्ता ने कंपनी के पास इलाज पर हुए खर्चे के बिल जमा करा कर मुआवजे की मांग की थी। लेकिन कंपनी ने इस आधार पर मुआवजा खारिज कर दिया था कि उपभोक्ता के पिता की हाईपरटेंशन की बीमारी के बारे में जाहिर नहीं किया गया था। ऐेसे में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि उपभोक्ता ने हाईपरटेंशन की बीमारी होने के बारे में कंपनी को बताया था। फोरम ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने बजाज एलियांज बनाम वेल्स जोस 4(2012) सीपीजे 839 (एनसी) के मामले में व्यवस्था दी है कि हाईपर टेंशन आम जीवनशैली की बीमारी है जो दवाइयों का सेवन करने से आसानी से नियंत्रित हो जाती है। अगर बीमाकृत व्यक्ति यह भी जाहिर न करे कि वह हाईपर टेंशन की दवाइयां लेता है तो इसका मतलब महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाना नहीं माना जा सकता। ऐसे में फोरम ने कंपनी के मुआवजा खारिज करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उपभोक्ता के पक्ष में उक्त मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। वहीं पर कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Sunday, 12 May 2013

पुलिस पुछताछ करवाने पर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगला


मंडी। गोहर थाना क्षेत्र के जनवरी माह से लापता लैब असिस्टेंट परमदेव के अपहरण मामले में पुलिस पूछताछ के लिए बुलाए एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मंडी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक से मिले सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। जिनमें से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार जंजैहली चौकी पुलिस ने लापता लैब असिस्टैंट परमदेव के मामले में अन्य लोगों सहित झमाच गांव निवासी हेमराज (42) पुत्र टेक सिह को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि अन्य लोग पुलिस की तहकीकात में शामिल होने के लिए पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन हेमराज पुलिस चौकी न गया और उसने शनिवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। थुनाग स्थित सरकारी गेस्ट हाउस के चौकीदार ने हेमराज को बेसुध पडा देखा तो इस बारे में उसने जंजैहली चौकी पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस गैस्ट हाऊस में पहुंची। हेमराज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मंडी रैफर कर दिया गया। मंडी अस्पताल में हेमराज की मौत हो गई। पुलिस को हेमराज के कपडों से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें हेमराज ने अपने इस कदम के लिए लापता लैब असिस्टेंट परमदेव के दो भाईयों तारा चंद और टुन्ना सिंह को जिममेवार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तारा चंद और टुन्ना सिंह के खिलाफ भादंस की धारा 306 के तहत आत्महत्या को प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में टुन्ना सिंह को गिरफतार कर लिया है। गौरतलब है कि शिवाथाना स्कूल में कार्यरत लैब असिस्टेंट परमदेव पुत्र तवारसू राम गांव बजैहल डाकघर शिवा थाना तहसील थुनाग जिला मंडी 17 जनवरी 2013 से लापता है। परमदेव के लापता होने पर उसके भाई तारा चंद ने गोहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। तारा चंद की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 364 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस सिलसिले में एक महिला को गिरफतार किया था जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर, इस नये घटनाक्रम के बाद हेमराज को आत्महत्या को प्रेरित करने के मामले की जांच कर रहे जंजैहली चौकी प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होने बताया कि इस मामले में आरोपी टुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि दूसरे आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

Thursday, 9 May 2013

बीमा कंपनी को 2,37,380 रूपये अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 2,37,380 रूपये की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 3000 रूपये हर्जाना और 2500 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने सदर तहसील के कुममी निवासी नेत्र सिंह पुत्र सुंकु राम की शिकायत को उचित मानते हुए श्री राम जनरल इंश्योरेंस कंपनी को उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता नूर अहमद के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने अपने वाहन को उक्त बीमा कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमा अवधि के दौरान ही उपभोक्ता का वाहन भुलाहन (अपर बैहली) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कंपनी के कहे अनुसार उपभोक्ता ने वाहन की मुरममत करवा कर इस पर खर्च की गई राशि के बिल कंपनी को मुहैया करवा कर मुआवजे की मांग की थी। लेकिन कंपनी ने इस आधार पर मुआवजा खारिज कर दिया था कि दुर्घटना के समय वाहन चालक हरिश कुमार के पास वैध लाईसैंस नहीं था। ऐसे में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। सुनवाई के दौरान उपभोक्ता ने बीमा कंपनी के आरोपों को नकारते हुए लाल सिंह, हरिश कुमार और चंद्र के शपथ पत्र देकर कहा था कि दुर्घटना के समय वाहन को लाल सिंह चला रहा था न कि हरिश कुमार। कंपनी का कहना था कि दुर्घटना की प्राथमिकी में चालक के तौर पर हरिश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि प्राथमिकी अपने आप में सबूत नहीं है लेकिन यह घटना को साबित कर सकता है ऐसे में प्राथमिकी को महत्व नहीं दिया जा सकता। दुर्घटना के बाद कंपनी के सर्वेयर ने के बाद वाहन को हुए नुकसान का आकलन किया था। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने न्यु इंडिया एसोरेंस बनाम रविन्द्र नारायण मामले में व्यवस्था दे कर कहा है कि सर्वेयर की रिर्पोट एक महत्वपूर्ण सबूत है। ऐसे में फोरम ने बीमा कंपनी के मुआवजा खारिज करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उपभोक्ता के पक्ष में राशि का भुगतान ब्याज सहित करने के आदेश दिये। जबकि कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Wednesday, 8 May 2013

आर्य समाज स्कूल में मदर्स डे मनाया गया


मंडी। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (आर्य समाज) की प्राइमरी शाखा ने बुधवार को मदर्स डे मनाया गया। पाठशाला की मुखयाध्यापिका रचना ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए कार्डस बनाए। जबकि शिक्षकों ने बच्चों को अपनी माता का सममान करने के बारे में बताया गया। पाठशाला की ओर मदर्स डे पर बच्चों की माताओं का अभिवादन करते हुए उन्हे आज के दिन की बधाई दी।

Tuesday, 7 May 2013

भोप सिंह बने चिउणी स्कूल के एसएमसी प्रधान


मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिउणी में भोप सिंह को एसएमसी चुनावों में को प्रधान चुना गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार की अध्यक्षता में हुए इन चुनावों में लाल दास को सचिव व कर्मसिंह, दुर्गा सिंह, मोहन सिंह, ताबे राम, इन्द्रा देवी को सदस्य चुना गया। जबकि मेघ सिंह, मुकेश व कमलेश को अध्यापक सदस्य चुना गया। गांव चेत चिउणी भोप सिंह इससे पूर्व भी 2007, 2011 में प्रधान और 2008 व 2009 में एसएमसी के उपप्रधान रह चुके हैं। उन्होने बताया कि अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होने स्कूल परिसर की जगह पर मकानों व दुकानों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करवा करवाए हैं जो अभी भी न्यायलय में लंबित हैं। उन्होने कहा कि एसएमसी स्कूल के विकास कार्यों को पहले की तरह हमेशा तत्पर रहेगी।

Monday, 6 May 2013

डीएवी (आर्य समाज) में फ्रेशर डे मनाया गया


मंडी। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (आर्य समाज) की प्राइमरी शाखा में सोमवार को फ्रेशर डे मनाया गया। इस मौके पर पाठशाला में नये आए बच्चों ने आपसी परिचय किया और एक दूसरे से रूबरू हुए। पाठशाला की मुखयाध्यापिका रचना ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने अपनी योगयता दर्शाते हुए गीतों, कविता और अन्य माध्यमों से सबका मनोरंजन किया। उन्होने बताया कि फ्रेशर डे एक ऐसा अवसर होता है जब पाठशाला में नये आए छात्र को एक रचनात्मक माहौल देना होता है जिससे बच्चों में पाठशाला के प्रति डर समाप्त होता है और वह अपनी पढाई तथा अन्य रूचियों में अपना उत्साह दिखाते हैं। इस अवसर पर पाठशाला के शिक्षक और नर्सरी व केजी के छात्र मौजूद थे।

Saturday, 4 May 2013

न्यायधीशों के सम्मान में बार एसोसिएशन ने आयोजित की बैठक


मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने मंडी न्यायलय से स्थानांतरित हो कर जा रहे न्यायधीशों के सममान में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में व्यकित महत्वपूर्ण नहीं होता अपितु संस्था महत्वपूर्ण होती है। उन्होने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग और बेहतर तालमेल से ही न्यायिक व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करती है। उन्होने जिला बार एसोसिएशन का सहयोग के लिए धन्यावाद किया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कहा कि मंडी के उनके कार्यकाल के दौरान देवभूमि मंडी को नजदीकी से जानने और समझने का मौका मिला। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. बलदेव सिंह ने इस मौके पर बार से मिले सहयोग की सराहना की। मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान ने भी बार एसोसिएशन की ओर से मिले सहयोग के लिए धन्यावाद किया। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने सभी न्यायधीशों की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला और बार को बेंच से मिले सहयोग के लिए सभी न्यायधीशों का धन्यावाद किया। वहीं पर राज्य बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया और सदस्य देश राज ने बैठक में आने पर न्यायधीशों का स्वागत किया। इस मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेशों के तहत जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह का स्थानांतरण जिला एवं सत्र न्यायधीश धर्मशाला के रूप में हुआ है। जबकि जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज जिला एवं सत्र न्यायधीश बिलासपूर नियुक्त हुए हैं। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. बलदेव सिंह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश शिमला के रूप में तैनाती दी गई है। जबकि मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार को सचिवालय में नियुक्त किया गया। है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान का स्थानांतरण हमीरपूर और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान को घुमारवीं में तैनाती दी गई है।

Friday, 3 May 2013

ईको क्लब कार्यक्रम आयोजित


मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में ईको क्लब कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परस राम सैणी ने की। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों ने पौधारोपण किया और बैठने के लिए वाटिका का निर्माण भी किया। ईको क्लब ने चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की। जिसमें कृषि विकास अधिकारी रमेश व ईको क्लब प्रभारी पूनम गुलेरिया ने बच्चों को जल संरक्षण व पर्यावरण संबंधित जानकारी दी।

मंडी में युवा संसद का गठन


मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में युवा संसद का गठन किया गया। राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता मिनाक्षी जोशी की अध्यक्षता में गठित युवा संसद में दस जमा दो के सोमदत को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। जबकि शंकर को रक्षा मंत्री, शुभम को विदेश मंत्री, विनोद को स्वास्थय मंत्री, विनय कांत को शिक्षा मंत्री, प्रवीण को गृह मंत्री, और सिद्धांत को वितमंत्री बनाया गया। युवा संसद के दौरान प्रश्न काल भी आयोजित किया गया जिसमें स्टाफ के सदस्य और छात्र मौजूद थे।

Wednesday, 1 May 2013

ईप्टा ने मई दिवस मनाया


मंडी। इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) ने मंडी में मई दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चमन राही ने की। इस अवसर पर उन्होने मई दिवस का संबोधन करते हुए इप्टा के प्रयासों पर बधाई दी। इप्टा के इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में चेतना पैदा हो रही है। इप्टा के प्रदेश संयोजक लवण ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि वैश्वीकरण की नितियों के कारण श्रमिकों का शोषण जारी है। जिससे गैरबराबरी की खाई और ज्यादा गहराती जा रही है। उन्होने कहा कि जहां मई दिवस के दिन दुनिया भर के मजदूरों से एक होने का आहवान करता है। वहीं कलाकर्मियों की यह नैतिक जिममेवारी बन जाती है कि वह समाज की विसंगतियों का विरोध अपनी कला से करें। इस मौके पर इप्टा के कलाकारों ने देशभक्ति, पर्यावरण और लोकगीतों के माध्यम से मई दिवस मनाया। कार्यक्रम में इप्टा के सचिव समीर कश्यप, भुपेन्द्र ठाकुर, प्रवेश कुमार, संजय कुमार, जय कुमार, मंजीत मन्ना, गौरव, हेमलता पठानिया, नेहा पठानिया, अशोक कुमार, हेम सिंह ठाकुर, रंगा, अनुपमा ठाकुर, कौशल्या देवी, स्वर्णा ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...