मंडी। इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) ने मंडी में मई दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चमन राही ने की। इस अवसर पर उन्होने मई दिवस का संबोधन करते हुए इप्टा के प्रयासों पर बधाई दी। इप्टा के इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में चेतना पैदा हो रही है। इप्टा के प्रदेश संयोजक लवण ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि वैश्वीकरण की नितियों के कारण श्रमिकों का शोषण जारी है। जिससे गैरबराबरी की खाई और ज्यादा गहराती जा रही है। उन्होने कहा कि जहां मई दिवस के दिन दुनिया भर के मजदूरों से एक होने का आहवान करता है। वहीं कलाकर्मियों की यह नैतिक जिममेवारी बन जाती है कि वह समाज की विसंगतियों का विरोध अपनी कला से करें। इस मौके पर इप्टा के कलाकारों ने देशभक्ति, पर्यावरण और लोकगीतों के माध्यम से मई दिवस मनाया। कार्यक्रम में इप्टा के सचिव समीर कश्यप, भुपेन्द्र ठाकुर, प्रवेश कुमार, संजय कुमार, जय कुमार, मंजीत मन्ना, गौरव, हेमलता पठानिया, नेहा पठानिया, अशोक कुमार, हेम सिंह ठाकुर, रंगा, अनुपमा ठाकुर, कौशल्या देवी, स्वर्णा ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे। Wednesday, 1 May 2013
ईप्टा ने मई दिवस मनाया
मंडी। इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) ने मंडी में मई दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चमन राही ने की। इस अवसर पर उन्होने मई दिवस का संबोधन करते हुए इप्टा के प्रयासों पर बधाई दी। इप्टा के इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में चेतना पैदा हो रही है। इप्टा के प्रदेश संयोजक लवण ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि वैश्वीकरण की नितियों के कारण श्रमिकों का शोषण जारी है। जिससे गैरबराबरी की खाई और ज्यादा गहराती जा रही है। उन्होने कहा कि जहां मई दिवस के दिन दुनिया भर के मजदूरों से एक होने का आहवान करता है। वहीं कलाकर्मियों की यह नैतिक जिममेवारी बन जाती है कि वह समाज की विसंगतियों का विरोध अपनी कला से करें। इस मौके पर इप्टा के कलाकारों ने देशभक्ति, पर्यावरण और लोकगीतों के माध्यम से मई दिवस मनाया। कार्यक्रम में इप्टा के सचिव समीर कश्यप, भुपेन्द्र ठाकुर, प्रवेश कुमार, संजय कुमार, जय कुमार, मंजीत मन्ना, गौरव, हेमलता पठानिया, नेहा पठानिया, अशोक कुमार, हेम सिंह ठाकुर, रंगा, अनुपमा ठाकुर, कौशल्या देवी, स्वर्णा ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment