Wednesday, 6 September 2017

गौरी लंकेश की हत्या की सीपीआई ने की कड़ी निंदा



मंडी। धार्मिक कट्टरपन के खिलाफ लडने वाली योद्धा और निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी ने कड़ी निंदा की है। भाकपा (सीपीआई) ने पत्रकार लंकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने के मांग की है। भाकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य देशराज शर्मा, सीपीआई नेता केशव शर्मा, हरदेव सिंह ठाकुर, अमर चंद वर्मा, प्रशांत मोहन, ललित ठाकुर, प्रकाश पंत, संत राम, श्याम सिंह चौहान, राज सिंह मंडयाल, नवीन शर्मा, ललित शर्मा, समीर कश्यप ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर स्थित उनके घर पर फासीवादी हत्यारों द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होने कहा कि यह नीचतापुर्ण हत्या अंधविश्वास, कट्टरता के खिलाफ संघर्षरत कलबुर्गी, पानसारे और नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या की ही अगली कड़ी है। हिंदुत्ववादी सांप्रदायिक राजनीति की कट्टर विरोधी गौरी लंकेश कर्नाटक से निकलने वाली साप्ताहिक पत्रिका गौरी लंकेश पत्रिके की संपादक थी और वह लगातार हिंदुत्ववादी गिरोहों के निशाने पर थी। उन्होने कहा कि यह गिरोह तर्कणा और शास्त्रार्थ की सुदीर्घ परंपरा का पुर्णतया परित्याग करके हिटलर के गुंडा गिरोहों की तरह ही काम कर रहे हैं। कहीं भीड़ बनाकर, भीड़ में शामिल होकर या भीड़ को उकसा कर हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है, तो कहीं गुप्त दस्ते बनाकर धर्मनिरपेक्ष, जनवादी और प्रगतिशील बुद्धिजीवियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। सरकारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले लोगों की बोलने की आजादी को भय और आतंक का वातावरण बनाकर हिंसा के बल पर छिना जा रहा है। सीपीआई ने मांग की है कि इन फासीवादी गिरोहों पर कडी लगाम लगाई जाए और गौरी लंकेश सहित सभी बुद्जिीवियों के हत्यारों को गिरफतार करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इधर, हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जगदीश ठाकुर ने भी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की कडी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सखत कार्यवाही की मांग की है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...