Thursday, 2 May 2019

शहीद भगत सिंह विचार मंच ने मनाया मई दिवस



मंडी। शहीद भगत सिंह विचार मंच ने मई दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पंचवक्तर बस्ती से उजाडे गए गरीब मेहनतकशों को पुनर्वासित करने के लिए उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा गया। शहीद भगत सिंह विचार मंच की ओर से न्यायलय परिसर में स्थित शहीद भगत सिंह एडवोकेट शैड में मई दिवस का आयोजन का किया गया। जिसमें मई दिवस के शहीदों को नमन करते हुए दुनिया भर के मेहनतकशों की एकजुटता का आहवान किया गया। इस मौके पर मंडी शहर में बूट पालिश करने वाले और फहडी लगाने वाले पंचवक्त बस्ती के मेहनतकशों ने विशेष रूप से भाग लिया। विचार मंच की अगुवाई में उजाडी गई बस्ती के परिवारों को पुनर्वासित करने को लेकर उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के मुताबिक विगत 16 अगस्त को प्रशासन ने पंचवक्त मंदिर के साथ दशकों से झुग्गियां बना कर रह रहे करीब तीन दर्जन परिवारों को वहां से हटाकर बस्ती उजाड़ दी थी। लेकिन प्रशासन ने बस्ती उजाडने से पहले यहां रह रहे लोगों को पुनर्वासित नहीं किया है। बस्ती के लोग इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में किराये के मकानों में रहने पर बाध्य हैं। अत्यंत निर्धन वर्ग से संबंध रखने वाले बस्ती निवासियों ने उपायुक्त से मांग की है कि उन्हें फौरी राहत के तौर पर किसी खाली सरकारी जगह पर अस्थाई झुग्गियां बनाने की अनुमति दी जाए। बस्ती के अधिकांश लोग जूतों की मुरम्मत, पालिश, कपडों व मनयारी आदि के सामानों की फडी इन्दिरा मार्केट की छत, सेरी मंच के नजदीक या आसपास लगा कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। लेकिन उन्हे काम करने की जगह से हटा दिया जाता है। बस्ती वाले शहरवासियों को कुशल सेवा प्रदाता के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्हे स्ट्रीट वेंडर कमेटी के तहत पंजीकृत किया जाए और उन्हें काम करने की जगहों से न खदेड़ कर स्थायी रूप से बैठने के स्थान चिन्हीत करके आबंटित किए जाएं। बैठक में पंचवक्त बस्ती के प्रधान खन्ना, नानकू, गुलाबी, विचार मंच के पदाधिकारी समीर कश्यप, रूपेन्द्र सिंह मिन्हास, सुशील चौहान, मनीष कटोच, लवण ठाकुर, नरेन्द्र एडवोकेट, तारा सिंह, विनोद ठाकुर, प्रितम सिंह, राजकुमार शर्मा, ललित ठाकुर और तरूणदीप सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...