मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में लिपिकों के 9 पद भरे जाएंगे। इन पदों के चयन के लिए 16 अक्तूबर को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायलय के अंतर्गत मंडी डिविजन में 9 लिपिकों की तैनाती होगी। जिसके लिए आगामी 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे निर्धारित पांच केन्द्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए 1969 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होने बताया कि रोल नंबर एक से 1000 तक के अभ्यार्थी वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, रोल नंबर 1001 से 1150 तक आईटीआई, रोल नंबर 1151 से 1350 तक डाईट, रोल नंबर 1351 से 1650 तक विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और रोल नंबर 1651 से 1969 तक के परीक्षार्थी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(छात्रा) के केन्द्रों में लिखित परीक्षा देंगे। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर के साथ-2 सत्यापन पत्र भी साथ लाना होगा। उन्होने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यार्थियों को अभी तक रोल नंबर नहीं मिल पाए हैं या जिनको सत्यापन पत्र के बारे में जानकारी हासिल करनी हो वह मंडी डिविजन की बेबसाईट एचपीहाईकोर्ट.निक.इनसलैशडिसट्रीकटकोर्टसलैशमंडीसलैशवैलकम.एचटीएमएल पर संपर्क कर सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
No comments:
Post a Comment