Sunday, 29 September 2013

मैं नास्तिक क्यों हुं ? को पढते हुए





मैं नास्तिक क्यों हुं ? को पढते हुए


क्यों नहीं आज ही

ईश्वर की उपस्थिती पर

तर्कपूर्ण सवाल खडे किये जाएं

क्यों नहीं संसार और मनुष्य के जन्म

और निर्माण की प्रक्रिया के तत्व खंगाले जाएं

मनुष्य के मन में ईश्वर की कल्पना से

क्यों नहीं जवाब तलब किये जाएं

मनुष्य की दीनता और शोषण पर आंख मुंद लेने वाले

सर्वशक्तिमान पर क्यों नहीं विश्वास करना छोड दिया जाए

क्यों नहीं ईश्वर के अस्तित्व के बारे में

उदारतापूर्वक सोच विचार कर उसकी आलोचना शुरू की जाए।

ना और अधिक रहस्यवाद ना और अधिक अंधविश्वास

क्यों ना यथार्थवाद को अपना आधार बनाया जाए

क्यों ना सर्वशक्तिमान परम आत्मा की बात

ब्रह्मांड के सृजक, दिग्दर्शक और संचालक को

एक कोरी बकवास मान लिया जाए

क्यों नहीं अनासक्त भाव से अपने जीवन को

मानव स्वतंत्रता के ध्येय पर समर्पित कर दिया जाए।

मानवता की गर्दन से दासता का जुआ उतार फैंक

मुक्ति और शांति का मार्ग क्यों नहीं अपनाया जाए।

क्यों नहीं रूढिगत विश्वासों को चुनौती देकर

प्रचलित मतों को तर्क की कसौटी पर कसा जाए।

क्यों नहीं चेतन परम आत्मा का

प्रकृति की गति के दिग्दर्शन और संचालन में

कोई अस्तित्व नहीं है पर विश्वास किया जाए।

क्यों नहीं सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापक और सर्वज्ञानी ईश्वर से

असंख्य दुखों के शाश्वत अनन्त गठबंधनों से ग्रसित

दुनिया की रचना करने पर सवाल किया जाए।

उस शाश्वर नीरो को, जो हर दिन, हर घंटे और हर मिनट

असंख्य दुख देता रहा और अभी भी दे रहा है

न्यायोचित ठहराना कैसे स्वीकार किया जाए।

काल कोठरियों से लेकर झोपडियों की बस्तियों तक

भूख से तडपते लाखों इन्सानों, मजदूरों,

पूंजीवादी पिशाच द्वारा खून चूसने की क्रिया को

धैर्यपूर्वक निरूत्साह से चुप्पी साधे

देखते रहने पर क्यों नहीं सवाल किया जाए।

क्यों नहीं श्रद्धा को एक ओर फैंक कर

सभी कष्टों, परेशानियों का पुरूषत्व से सामना किया जाए।

ईश्वर में विश्वास और रोज़-ब-रोज़ की प्रार्थना को

मनुष्य के लिए सबसे स्वार्थी और

गिरा हुआ काम माना जाए।

क्यों नहीं शहीदे-आज़म भगत सिंह की तरह

विपदाओं का बहादुरी से सामना करने वाले

नास्तिकों के बारे में पढा जाए।

स्वार्थी कारणों से मैं प्रार्थना नहीं करूंगा

अगर यह अहंकार है तो क्यों न स्वीकार किया जाए।

(भगत सिंह के लेख मैं नास्तिक क्यों हुं ? को पढते हुए इस कविता का सृजन हुआ है)

समीर कश्यप

29-9-2013

sameermandi@gmail.com

Saturday, 28 September 2013

परिवहन निगम के आर एम सरकाघाट को हर्जाने के आदेश


मंडी। बारात ले जाने के लिए बस न भेजना हिमाचल पथ परिवहन निगम को महंगा साबित हुआ। जिला उपभोक्ता फोरम ने निगम को उपभोक्ता की अग्रिम राशि 4625 रूपये ब्याज सहित लौटाने का फैसला सुनाया। इसके अलावा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले उन्हे अपनी जेब से उपभोक्ता के पक्ष में 10,000 रूपये हर्जाना और 4000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने सरकाघाट तहसील के बटोह (मसेरन) गांव निवासी रमेश शर्मा पुत्र जिंदु राम की शिकायत को उचित मानते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक तथा सरकाघाट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को उक्त अग्रिम राशि उपभोक्ता के पक्ष में 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने का फैसला सुनाया। अधिवक्ता पुष्प राज शर्मा के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता के बेटे नवीन कुमार शर्मा की शादी 6 मई 2013 को होनी तय हुई थी। बारात ले जाने के लिए उन्होने निगम के सरकाघाट डिपो में अग्रिम राशि जमा करवा कर 42 सीटों की बस की बुकिंग करवाई थी। बस को शादी वाले दिन 3 बजे बारात ले जाने के लिए पहुंचना था क्योंकि लगन का समय 5 बजे का निश्चित था और बारात को बटोह से नैना देवी जाने के लिए डेढ घंटे का समय लगना था। निगम बस को तय समय पर पहुंचाने के लिए तैनात नहीं कर सका। लेकिन तब तक बारात व बैंड ले जाने के लिए उपभोक्ता को 6 टैक्सियां किराए पर ले जानी पडी। बस करीब पौने पांच बजे बारात लेने के लिए आई। ऐसे में उपभोक्ता ने निगम की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवहन निगम ने फोरम की कार्यवाही में भाग नहीं लिया। जिसके चलते एकतरफा कार्यवाही करते हुए फोरम ने अपने फैसले में कहा कि सबूतों ने यह साबित हुआ है कि निगम निर्धारित समय पर बस भेजने में असफल रहा जो उनकी सेवाओं में कमी को दर्शाता है। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी डयुटी का उतदायित्व के साथ निर्वहन नहीं कर सका। जिसके चलते उन्हे अपनी जेब से उपभोक्ता के पक्ष में हर्जाना देने के अलावा संयुक्त रूप से राशि ब्याज सहित लौटाने और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Friday, 27 September 2013

परमार को मानवाधिकार प्रकोष्ठ का संयोजक बनाने पर खुशी की लहर


मंडी। अधिवक्ता प्रदीप परमार को भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर जिला मंडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जिला से संबंध रखने वाले भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र ठाकुर, प्रदेश सचिव महेश सिपहिया, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक कन्हैया लाल ठाकुर, पूर्व जिला मिडिया प्रभारी पंकज वालिया, सदर मंडल उपाध्यक्ष बालक राम, टेक चंद सैणी, विशाल ठाकुर, पंकज सिंह पटियाल, भंवर भारद्वाज, सोमेश ठाकुर, ललित पठानिया, दिनेश गुलेरिया, अंजना सोनी, विजय शर्मा, कपूर चंद पटियाल, संजय परमार, विखयात गुलेरिया और दिनेश शर्मा ने अधिवक्ता प्रदीप परमार के इस मनोनयन पर पूर्व मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सती और प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा का धन्यावाद किया है।

चैक बाउंस के आरोपी को तीन माह कारावास और 2,10,000 रूपये हर्जाने की सजा


मंडी। चैक बाउंस के आरोपी के खिलाफ अभियोग साबित होने पर अदालत ने उसे तीन माह के साधारण कारावास और दो लाख दस हजार रूपये हर्जाना अदा करने का फैसला सुनाया है। गोहर स्थित न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोहित बंसल के न्यायलय ने थुनाग तहसील के तांदी गांव निवासी उतम सिंह पुत्र चेत राम की शिकायत पर निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत चलाए गए अभियोग के साबित होने पर चच्योट तहसील के दचेहड (जाछ) गांव निवासी पितांबर भारद्वाज पुत्र खेम राज को उक्त सजा का फैसला सुनाया। अधिवक्ता नरेश ठाकुर और कुलदीप ठाकुर के माध्यम से अदालत में दायर शिकायत के अनुसार आरोपी पितांबर ने शिकायतकर्ता से अगस्त 2011 में सेब की पैकिंग का बारदाना (कार्टन) खरीदा था। जिसकी कीमत अदा करने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता को पंजाब नेशनल बैंक जाछ का एक चैक जारी किया था। शिकायतकर्ता ने जब यह चैक भुगतान के लिए बैंक में लगाया तो आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण यह बाउंस हो गया था। ऐसे में शिकायतकर्ता ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से आरोपी को 15 दिनों में राशि की अदायगी करने संबंधी कानूनी नोटिस जारी किया था। लेकिन निश्चित अवधि में आरोपी के राशि अदा न करने पर शिकायतकर्ता ने अदालत में शिकायत दायर की थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से पेश किये गए साक्ष्यों से आरोपी के खिलाफ चैक बाउंस का अभियोग साबित हुआ है। ऐसे में अदालत ने आरोपी को उक्त कारावास और हर्जाने की सजा का फैसला सुनाया है।

Thursday, 26 September 2013

टारना स्पोर्टस क्लब का हुआ गठन


मंडी। हिमाचली खेल जगत का मक्का कहे जाने वाले मंडी के गौरव को वापिस लाने के लिए टारना स्पोर्टस कल्ब का गठन किया गया है। कल्ब की औपचारिक घोषणा प्रैस काफ्रेंस में करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हालांकि कल्ब विगत दो वर्षों से खेल गतिविधियां कर रहा है। लेकिन अब कल्ब का पंजीकरण करके इसकी गतिविधियों को सुचारू करने के लिए कल्ब की समिति का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि कल्ब का उदेश्य मंडी के खेल जगत के गरिमामय इतिहास को वापिस लाना है। इसके अलावा कल्ब सामाजिक गतिविधियों में भाग लेगा। जिसके लिए अक्तुबर माह में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कल्ब के महासचिव दीपक ने बताया कि आगामी 11 अक्तुबर से पडडल मैदान में 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता प्रदेश के सबसे अच्छे विकेट कीपर रहे स्वर्गीय देवेन्द्र बर्की की याद में आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि टारना स्पोर्टस कल्ब के अध्यक्ष भगवंत सिंह सर्राफ हैं। जबकि दिनेश कुमार को प्रधान, देवेन्द्र कौशल वरिष्ठ उपप्रधान, वरूण महंत, विजय खजूरिया उपप्रधान, दीपक महासचिव, उदय भानू, आशीष सह सचिव, देवेन्द्र गौतम कोषाध्यक्ष, समीर कश्यप मुखय सलाहकार, संत राम, धीरज कौशिक, तेजेन्द्र सेन, यशकांत कश्यप सलाहकार और कमल कांत को तकनीकी निदेशक मनोनीत किया गया है।

प्रदीप परमार बने भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक


मंडी। भारतीय जनता पार्टी ने मंडी के अधिवक्ता प्रदीप परमार को मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी है। इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सती ने उन्हे पत्र प्रेषित करके उनके मनोनयन की सूचना दी है। जिला एवं सत्र न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ता प्रदीप परमार ने अपने मनोनयन के लिए पूर्व मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार और प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सती का धन्यावाद किया है। परमार ने कहा कि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति का शीघ्र गठन किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में सह-संयोजकों सहित 21 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया जाएगा। जबकि जिला संयोजकों और मंडलों में भी प्रकोष्ठ कार्यसमिति का भी जल्द ही गठन किया जाएगा। प्रदीप परमार के मनोनयन पर भाजपा नेता अजय राणा, प्रवीण शर्मा, रणवीर सिंह मंडयाल, पंकज कपूर, नरेन्द्र गुलेरिया, भुवनेश्वरी कपूर, पायल वैद्या, निश्चल वैद्या सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

Wednesday, 25 September 2013

बीमा कंपनी को 2,51,187 रूपये ब्याज सहित अदा करने के आदेश


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 2,51,187 रूपये की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई मानसिक यंत्रणा और परेशानी के बदले 6000 रूपये हर्जाना व 3000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने का आदेश दिया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने जोगिन्द्रनगर सर्किट बेंच में सुनाए फैसले में शानन गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र मस्त राम की शिकायत को उचित मानते हुए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को उक्त हर्जाना राशि की अदायगी 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता नूर अहमद के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने अपने महिन्द्रा बोलैरो वाहन को कंपनी के पास बीमाकृत करवाया था। बीमा अवधि के दौरान ही उनका वाहन एक दुर्घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उपभोक्ता ने दुर्घटना की सूचना कंपनी को दी थी। जिस पर कंपनी ने सर्वेयर की तैनाती करके उपभोक्ता को वाहन की मुरममत करवाने के लिए कहा था। उपभोक्ता ने दुर्घटना से संबंधित दस्तावेजों को कंपनी को सौंप कर मुआवजे की मांग की थी। लेकिन कंपनी ने उपभोक्ता के मुआवजे को खारिज कर दिया था। जिसके चलते उन्होने फोरम में शिकायत दर्ज की थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि कंपनी का कहना था कि उपभोक्ता के वाहन के चालक के पास वैध लाईसैंस नहीं था। जबकि उपभोक्ता का एल एम वी लाईसैंस वाहन चलाने के लिए वैध था। फोरम ने कंपनी के तर्कों को अस्वीकारते हुए मुआवजा खारिज करने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। वहीं पर कंपनी की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता को हुई मानसिक यंत्रणा और असुविधा के बदले हर्जाना राशि और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

ट्रेड युनियनों ने किया धरना प्रदर्शन


मंडी। अखिल भारतीय ट्रेड युनियनों की समन्वय समिती के देशव्यापी आहवान पर बुधवार को जिला मुखयालय में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली आयोजित की। जहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीटू के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि समन्वय समिति के आहवान पर इससे पहले 20-21 फरवरी को दो दिवसीय अखिल भारतीय हडताल का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर के करीब 10 करोड से अधिक मजदूरों ने प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया था। इसी कडी में समन्वय समिति की 6 अगस्त को केन्द्रीय ट्रेड युनियनों की दिल्ली में हुई बैठक में बुधवार को प्रदर्शन किये जाने का आहवान किया गया था। आल इंडिया ट्रेड युनियन (एटक) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश पंत ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन मंहगाई पर तुरंत रोक लगाने, श्रम कानूनों को सखती से लागू करने, उल्लंघन करने वालों पर कठोर कारवाई करने आदि मांगों को लेकर आयोजित किया गया है। आंगनवाडी वर्करस और हैल्परस की जिला प्रधान सुमित्रा ठाकुर और हमेन्द्री का कहना था कि मिड डे मील वर्करस को न्युनतम वेतन 4500 रूपये मसिक दिया जाए। सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का कहना था कि ठेका प्रथा पर रोक लगाई जाए और 45 दिनों के अंदर ट्रेड युनियनों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होने कहा कि मजदूरों को न्युनतम मजदूरी 10,000 रूपये दी जाए और केंद्र व राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के विनिमेश पर रोक लगाई जाए। एटक के जिला अध्यक्ष राज सिंह मंडयाल ने कहा कि सभी श्रमिकों को पैंशन दी जाए और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जनसभा को सीटू के सहसचिव नरेश कुमार और जिला सदस्य भोपेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया।

थुनाग से लापता छात्र मनाली में मिले


मंडी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल थुनाग से लापता छात्र मनाली में मिल गए हैं। सराज क्षेत्र के थुनाग स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवीं कक्षा के दो छात्र विगत 20 सितंबर से लापता थे। मंगलवार देर रात तोजेन्द्र कुमार उर्फ बॉबी ने अपनी मां को फोन किया कि वह मनाली में है और एक ढ़ावे में काम कर रहा है। सूचना मिलते ही बॉबी के परिजन पुलिस को लेकर मनाली पहुंचे। बॉबी ने बताया कि अपने स्कूल बैग उन्होंने रास्ते में ही कहीं छिपा दिए वह और उसका साथी लक्ष्य शुक्रवार 20 सितंबर को स्कूल जाने की बजाए सीधे गोहर की ओर पैदल निकले। शुक्रवार को गोहर स्थित खयोड़ मेले में घूमते रहे। शनिवार सुबह उन्हें खयोड़ से मनाली जा रही एक जीप मिली। दोनों ने जीप चालक को बताया कि वह दोनों मनाली के रहने वाले हैं और यहां अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे। जीप चालक ने उन्हें मनाली छोड़ आया। मनाली में तीन दिन तक बिना खाने के रहने के बाद चौथे दिन उन्होंने पेट भरने के लिए कुछ काम धंधा ढूंढने का निर्णय किया। बॉबी ने एक ढ़ाबे में काम मांगा तो लक्ष्य एक रेहड़ी वाले के यहां काम पर जुट गया। काम करने के बाद दोनों ने तीन दिन बाद भरपेट भोजन किया। इस बीच बॉबी ने अपनी मां को कॉल कर बताया कि वह मनाली में है और घर आना चाहता है। बच्चों के मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Tuesday, 24 September 2013

थुनाग स्कूल के नवीं कक्षा के दो छात्र लापता


मंडी। सराज क्षेत्र के थुनाग स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवीं कक्षा के दो छात्र विगत 20 सितंबर से लापता हैं। उनके परिजनों ने इस बारे में गोहर पुलिस थाना में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है। पुलिस गुम हो गए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक थुनाग स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का नवीं कक्षा का छात्र तोजेन्द्र कुमार उर्फ बॉबी 20 सितंबर की सुबह अपने गांव लंबाथाच से स्कूल आया था। लेकिन शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता नरेन्द्र कुमार ने उसकी तलाश स्कूल तथा रिश्तेदारों के पास की। लेकिन कोई पता नहीं लग पाया। उन्हे स्कूल के बच्चों ने बताया कि तोजेन्द्र कुमार अपने सहपाठी गांव दसीरा निवासी लक्ष्य कुमार पुत्र गुलाब सिंह के साथ पडीचा स्कूल के भवन की ओर गये थे और उसके बाद वह स्कूल नहीं आए हैं। दोनों बच्चों को कोई पता न चल पाने के कारण परिजनों ने गोहर थाना में मंगलवार को गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है। नरेन्द्र कुमार के अनुसार बच्चों ने स्कूल की वर्दी नीली पैंट व आसमानी रंग की कमीज पहनी हुई है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक आर एस नेगी से संपर्क करने पर उन्होने बच्चों के गायब होने के बारे में गुमशुदगी की रपट दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि छात्रों की तलाश के लिए ई-मेल के माध्यम से प्रदेश भर के थानाओं को सूचित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों में मंडी में बच्चों को अगवा करने की कोशीशों की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई जगह इस तरह की घटनाओं के सामने आने से बच्चों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। हालांकि अभी तक वारदातों की कोशीशें ही सामने आई हैं और कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है। जिसके कारण पुलिस अभी इन चर्चाओं को अफवाह ही बता रही हैं। लेकिन थुनाग पाठशाला के दो बच्चों के अचानक गायब हो जाने से एक बार फिर से यह चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Sunday, 22 September 2013

मंडी का शैलेन्द्र अमेरिका में पढेगा अपना पत्र


मंडी। संयुक्त राज्य अमेरिका के अमेरिकन कालेज आफ टैक्षिकोलोजी (एकट) ने हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी शैलेन्द्र सिंह चौहान को अपना पत्र पढने के लिए आमंत्रित किया है। शैलेन्द्र इन दिनों पंजाब विश्विद्यालय में बतौर स्कालर कार्यरत हैं। शैलेन्द्र आगामी 3 से 6 नवंबर तक अमेरिका के सैन एंटोनियो (टैक्सास) में होने वाली 34 वीं वार्षिक बैठक में इथेनोल एंड एज एनहांसेस फलोराइड टौक्षिटी थ्रु औक्सीडेटिव स्ट्रैस माईकोकोनड्रियल डिसफंक्शन इन रैट इंटेस्टाइन विषय पर अपना पत्र प्रस्तुत करेंगे। उनके पत्र को काफ्रेंस में 1000 अमेरिकी डालर के पुरूस्कार के लिए भी चयनित किया गया है। अमेरिकन कालेज आफ टैक्षिकोलोजी दुनिया भर में इस विषय का एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसमें उदयोग, दवाईयों, बायोटेक कंपनियों और सरकार की निर्देशित एजेसियों के करीब 1000 टोक्षिकोलोजिस्ट कार्य कर रहे हैं। शैलेन्द्र सिंह के पिता सुंदरनगर न्यायलय में प्रैक्टिस करने वाले रोशन लाल चौहान अधिवक्ता से संपर्क करने पर उन्होने शैलेन्द्र को अमेरिका में पेपर प्रस्तुत करने का निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के बायोकैमिस्ट्री विभाग में प्रोफेसर एस ओझा और अखतर महमूद के निरिक्षण में अपनी शोध की है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र पंजाब विश्वविद्यालय का पहला शोधार्थि है जिसे यह गौरव हासिल हुआ है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र ने 2012 में पीएचडी पूरी कर ली थी। शैलेन्द्र पिछले करीब 7-8 सालों से विभाग में फलोराइड टौक्षिटी पर शोध करने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं। उन्होने कई अंतर्राष्ट्रिय और राष्ट्रिय काफ्रेसों में अपने शोध के निष्कर्षों को प्रस्तुत किया है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र को तेहरान विश्वविद्यालय में 18 से 21 अक्तुबर को होने वाली इंटरनेशनल सोसायटी फार फलोराइड रिर्सच की 31 वीं कांफ्रेंस में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा दुनिभा भर के सबसे पुराने और सबसे आदरणीय पबलिशिंग हाऊसों में से एक इंगलैंड के लंदन स्थित रॉयल सोसायटी आफ कैमिस्ट्री की ओर से शैलेन्द्र को फुड एंड न्युट्रिशनल कंपोनेंटस इन फोकस किताब के लिए अपना योगदान देने के लिए भी निमंत्रित किया गया है।

Friday, 20 September 2013

मानहानी साबित न होने पर आरोपी बरी


मंडी। समाचार प्रकाशित करके मानहानी करने का आरोप साबित न होने पर अदालत ने एक आरोपी को बरी करने के आदेश दिये हैं। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण अदालत ने उसे बरी करने का फैसला सुनाया। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा के न्यायलय ने बालक रूपी मुहल्ला निवासी संजीव कुमार के खिलाफ भादंस की धारा 500 के तहत अभियोग साबित न होने पर उसे बरी करने का आदेश दिया। सदर उपमंडल के धडवाहन (पैडी) निवासी मोहन सिंह ने अदालत में शिकायत दायर करते हुए आरोप लगाए थे कि उक्त आरोपी ने एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता की हैसियत से उनके खिलाफ 7 अक्तुबर 2005 को शहरी पुलिस चौकी के सामने एक दुकान पर अश्लील कृत्य करने के बारे में समाचार प्रकाशित किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह उस दिन मंडी में मौजूद ही नहीं थे और यह समाचार निराधार था और इससे समाज में उनकी इज्जत कम हुई। शिकायतकर्ता की ओर से इस मामले में दो गवाहों के ब्यान दर्ज करवाए गए। जबकि बचाव पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सतीश कौशल का कहना था कि जब यह समाचार प्रकाशित हुआ था उस समय संजीव शर्मा समाचार पत्र में बतौर संवाददाता कार्य नहीं कर रहा था। शिकायतकर्ता इस संबंध में कोई साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत नहीं कर सका। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता आरोपी के खिलाफ मानहानी करने का आरोप संदेह की छाया से दूर साबित नहीं कर सका। ऐसे में अदालत ने आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में बरी करने का फैसला सुनाया।

Thursday, 19 September 2013

बैंड न बजाना बैंड मास्टर को महंगा पडा


मंडी। शादी में बैंड न बजाना बैंडमास्टर को उस समय महंगा पड गया जब उन्हे जिला उपभोक्ता फोरम ने उन्हे उपभोक्ता के पक्ष में अग्रिम राशि 4100 रूपये ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। बैंड मास्टर की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 6000 रूपये हर्जाना और 3000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने जोगिन्द्रनगर तहसील के बनौण (बल्ह जौली) निवासी खेम सिंह पुत्र नूपा राम की शिकायत को उचित मानते हुए बैंड मास्टर ननोह (बस्सी) गांव निवासी सुभाष चंद पुत्र मकोडु राम को 4000 रूपये अग्रिम राशि और 100 रूपये साई 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने का फैसला सुनाया। अधिवक्ता रंजीत सिंह कौंडल के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता के बेटे की शादी जोगिन्द्रनगर में होनी थी। जिसके लिए उन्होने बैंड मास्टर से संपर्क करके 28 और 29 अप्रैल 2013 को शादी में बैंड बजाने के लिए अनुबंध किया। जिसके लिए उपभोक्ता ने उन्हे 4000 रूपये बतौर अग्रिम राशि अदा किये जबकि 100 रूपये बतौर साई बैंड मास्टर को दिये गए। इस बारे में एक लिखित दस्तावेज भी तैयार किया गया था। लेकिन बैंड मास्टर की पार्टी शादी के दिन बैंड बजाने नहीं आई ऐसे में उपभोक्ता को करसोग से बैंड पार्टी लानी पडी। उक्त बैंड मास्टर की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दायर की थी। फोरम की कार्यवाही में भाग न लेने के कारण एकतरफा कार्यवाही करते हुए फोरम ने अपने फैसले में कहा कि उपभोक्ता की ओर से पेश किये गए साक्ष्यों से यह साबित हुआ है कि बैंड मास्टर ने अग्रिम राशि लेकर बैंड पार्टी लाने की बात स्वीकार की है। जिसके चलते फोरम ने बैंड मास्टर के बैंड न बजाने को सेवाओं में कमी करार देते हुए उक्त राशि ब्याज सहित लौटाने के अलावा हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया है।

Wednesday, 18 September 2013

सेरी रंगमंच पर रामलीला 8 अक्तुबर से


मंडी। सेरी मंच पर रामलीला आयोजन करने के लिए सांस्कृतिक आयोजन समिती ने बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता समिती के अध्यक्ष हंस राज ने की। उन्होने बताया कि समिती ने निर्णय लिया है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी समिती द्वारा सेरी मंच पर रामलीला का भव्य आयोजन 8 अक्तुबर से 13 अक्तुबर तक किया जाएगा। उन्होने बताया कि रामलीला की रिहर्सल 18 सितंबर से स्थानीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शुरू होगी। बैठक में नवीन कुमार, नीरज, नितिश चौहान और संजीव वर्मा भी मौजूद थे।

Tuesday, 17 September 2013

कनैड स्कूल में तीन दिवसीय कराटे शिविर संपन्न


मंडी। सुंदरनगर की अकादमी आफ मार्शल आर्टस की ओर से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आत्मरक्षा के लिए तीन दिवसीय कराटे शिविर आयोजित किया गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य इंद्र सिंह ने बताया कि यह शिविर नवीं और दसवीं के चुनिंदा छात्रों को दिया गया। उन्होने कहा कि शिविर का उदेश्य छात्रों को कराटे का प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मरक्षा में निपुण करना था। यह प्रशिक्षण शिविर अकादमी के ब्लैक बैल्ट सैनसुई महेश चंद्र शर्मा की अगुवाई में दिया गया। महेश चंद्र शर्मा जून दो कान गो जू रूर कराटे फैडरेशन से छठी डिग्री ब्लैक बैल्ट हैं। उन्होने बताया कि शिविर में छात्राओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए शिविर में भाग लिया। कराटे शिविर में सीनीयर ब्लैक बैल्ट विजय कुमार, गुलाब चौहान, पवन कुमार, अंकिता चौधरी, अमन और नरेश कुमार ने इस कराटे की इस परंपरागत शैली के प्रशिक्षण में सहयोग दिया। सैनसुई महेश के अनुसार अकादमी आफ मार्शल आर्टस को वर्ष 1991 में सुंदरनगर के नजदीक महादेव गांव में शुरू किया गया था। तब से अकादमी कराटे की इस परंपरागत शैली को विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही अधिकतम छात्राओं का यह कहना था कि उन्होने शिविर का पूरा आनंद उठाया और इस तरह के शिविर खासकर लडकियों के लिए बहुत उपयोगी हैं और उनमें साहस तथा किसी भी विपरीत परिस्थिती से आत्मरक्षा के गुरों की जानकारी देता है। छात्राओं का कहना था कि इस तरह के शिविर भविष्य में लगते रहने चाहिए।

मारवल चाय कंपनी को 50,000 हर्जाना भरने के आदेश


मंडी। झूठा विज्ञापन जारी करना चाय बनाने वाली कंपनी को उस समय भारी पड गया जब जिला उपभोक्ता फोरम ने कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 50,000 रूपये हर्जाना अदा करने का फैसला सुनाया। इसके अलावा चाय निर्माता कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 10,000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करना होगा। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने जोगिन्द्रनगर तहसील के टिकरू गांव निवासी सुरेश कुमार राय पुत्र प्रेम दास की शिकायत को उचित मानते हुए हरियाणा के जिला हिसार के उकलाना स्थित मारवल टी एस्टेट इंडिया को उपभोक्ता के पक्ष में उक्त हर्जाना राशि और शिकायत व्यय अदा करने का फैसला सुनाया। अधिवक्ता अभिषेक लखनपाल के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उक्त चाय निर्माता कंपनी मार्वल मर्यादा चाय नाम से उत्पाद बनाते और वितरित करते हैं। कंपनी ने उत्पाद को बढावा देने के लिए विज्ञापन जारी किया था कि चाय के डिब्बे में खरीददार को सक्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें खरीददार को कुछ न कुछ ईनाम निकलेगा। उपभोक्ता ने चाय को डिब्बा खरीद कर इसे खोला तो इसमें से एक खाली सक्रैच कार्ड मिला। उपभोक्ता ने इस बारे में कंपनी को संपर्क किया। लेकिन कंपनी की ओर से विवाद को सुलझाने में कोई पहल कदमी नहीं की गई। ऐसे में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि चाय के डिब्बे से खाली कार्ड बरामद हुआ है जिस पर किसी प्रकार के ईनाम का जिक्र न है। ऐसे में यह तथ्य साबित हुआ है कि कंपनी ने झूठा विज्ञापन जारी किया है। फोरम ने कंपनी के झूठा विज्ञापन जारी करने को सेवाओं में कमी करार दिया। फोरम ने कहा कि उपभोक्ताओं को झूठे विज्ञापनों के शोषण से बचाने की जरूरत हैं। जिसके चलते फोरम ने कंपनी की सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता को पहुंची मानसिक यंत्रणा के बदले उक्त हर्जाना राशि और शिकायत व्यय अदा करने का फैसला सुनाया।

डीएवी आर्यसमाज के छात्रों ने किया गणेश पंडालों का भ्रमण


मंडी। डीएवी आर्यसमाज की प्राइमरी शाखा के बच्चों ने मंडी नगर में गणेशोत्सव के लिए बनाए गए पंडालों का भ्रमण किया। पाठशाला की मुखयाध्यापिका रचना ने बताया कि चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों को छोटी काशी में इन दिनों मनाए जा रहे गणेशोत्सव के लिए बनाए गए गणेश पंडालों का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान इन कक्षाओं के अध्यापक भी बच्चों के साथ थे। बच्चों ने भूतनाथ मंदिर, बंगला मुहल्ला तथा कई अन्य जगहों पर बने गणेश पंडालों में भ्रमण किया। मुखयाध्यापिका ने बताया कि रोचक और ज्ञानप्रद तरीके से शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से इस तरह के आयोजन पाठशाला की ओर से किये जाते हैं। वहीं पर बच्चों को आस पास हो रही सामाजिक, धार्मिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है।

Monday, 16 September 2013

कमरूनाग ट्रैकिंग रूट को पर्यटन मानचित्र पर लाया जाए


मंडी। जिला की कमरूनाग झील के अपार नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने से पर्यटक सुविधाओं के अभाव में अभी भी वंचित है। कमरूनाग घाटी के अपार सौंदर्य को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए सरकार को कार्य करना चाहिए। हाल ही में मंडी से मनीष देव मोहन, कमल सैणी, रंगारंग सिंह, विनोद भावुक और समीर कश्यप ने रोहांडा से होते हुए कमरूनाग झील की ट्रेकिंग करने के बाद लौटने पर उन्होने अपने संस्मरण में बताया कि कमरूनाग झील की खूबसूरती न केवल प्रदेश व देश भर के पर्यटकों और ट्रैकरों को आकर्षित करती है। बल्कि इस स्थल का एक धार्मिक और पुरातन महत्व भी है। समुद्रतल से 3334 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कमरूनाग झील तक पहुंचने के लिए अभी तक सडक मार्ग की सुविधा नहीं है ऐसे में यहां तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पडती है। कमरूनाग झील तक पहुंचने के लिए रोहांडा, धन्यारा गलू, चौकी-पंडार, जंजैहली, चैलचौक बाया सरोआ, शिकारी और जाछ से रास्ते हैं। अपने संस्मरणों में उन्होने बताया कि यात्रा शुरू होने वाले स्थानों पर लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे लोगों को परेशानी न उठानी पडे। इस ट्रैक के रास्ते को चिन्हित करके ठीक किया जाना चाहिए। हालांकि कमरूनाग मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर की सीमा के भीतर के रास्तों को पक्का किया गया है लेकिन बाकि का करीब 9 किलोमीटर रास्ता अभी भी पुराने समय से चला आ रहा है और काफी खराब हालत में है। सरकार को इस ट्रैक रूट को ठीक करना चाहिए और रास्ते में पानी की सुविधा और विश्राम के लिए उचित स्थल बना कर इनका रखरखाव सुनिश्चित करना चाहिए। ट्रैकिंग के दौरान रई, तोष, बान और देवदार के सघन जंगल हैं। लेकिन नये जंगल विकसित नहीं किये जा रहे हैं। वहीं पर इन जंगलों में अनेकों जडी-बूटियां मौजूद हैं जिनकी शिनाखत नहीं होने के कारण इनके अनेकों फायदे से वंचित हैं। इन जडी-बूटियों की शोध की जानी चाहिए। मंदिर कमेटी के इंदर सिंह और राकेश कुमार ने बताया कि महाभारत की कथा में बर्बरीक ही कमरूनाग हैं। जिन्हे स्थानीय लोग बडा देयो भी कहते हैं। महाभारत के अनुसार बर्बरीक भीम के पोते और घटोत्कच और मौरया के बेटे थे। देव कमरूनाग का मंदिर राजस्थान के सीकर जिला में खाटु श्यामजी के नाम प्रसिध है। राजस्थान से भी भारी संख्या में लोग बडा देयो कमरूनाग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। बडा देयो कमरूनाग को मंडी जनपद में बारिश का देवता भी कहते हैं। मंदिर में जून माह में सरानौहली मेले में हजारों श्रधालु यहां पहुंच कर बडा देयो का आर्शीवाद लेते हैं। हालांकि मंदिर कमेटी की ओर से यहां पर सराय की व्यवस्था है लेकिन प्रशासन को भी इस स्थल के महत्व को देखते हुए यहां पर पहुंचने वाले लोगों के लिए रहने और भंडारे की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
...sameermandi.blogspot.com

Friday, 13 September 2013

हिंदी में काम करने वाले प्रदेश के अकेले अधिवक्ता हैं नरेन्द्र शर्मा


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत नरेन्द्र शर्मा हिमाचल प्रदेश के अकेले वकील हैं जो न्यायलय का सारा कामकाज हिंदी भाषा में करते हैं। यह अपनी मातृभाषा के प्रति उनका जज्बा ही है कि वह अनेकों परेशानियों से गुजरने के बाद भी अपनी वकालत का तमाम कार्य हिंदी भाषा में करते हैं। न्यायलयों में हालांकि सारा कार्य अंग्रेजी भाषा में ही होता है लेकिन नरेन्द्र शर्मा के हिंदी में लिखे गए दावों, प्रतिदावों और याचिकाओं को भी अदालतों में मान्य किया जाता है। नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि देवनागरी (हिंदी) में विधि व्यवसाय उन्होने वकालत की पढाई के बाद वर्ष 1999 में सुंदरनगर न्यायलय के सब जज दुर्गा सिंह खेनल के कार्यकाल में उनकी प्रेरणा से शुरू किया था। वह याद करते हुए बताते हैं कि जब जज साहब की बदली हुई थी तो उन्होने कहा था कि हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-2 संविधान के अनुसार राष्ट्रिय भाषा भी है इसलिए हिंदी में विधि व्यवसाय जारी रखना। उनके मुताबिक हिंदी में वकालत करने पर उन्हे कई कठिनाइयां आई और हिंदी के विरोध में कई स्वर भी उठे लेकिन उन्होने इनका सामना करते हुए हिंदी में वकालत का कार्य जारी रखा। नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि वह जिला स्तर तक के कोर्ट का पूरा कार्य वाद, प्रतिवाद, पुनरावेदन, पुर्ननिरिक्षण आदी का कार्य हिंदी में ही करते हैं। नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय संविधान की धारा 343 के तहत देवनागरी (हिंदी) को राष्ट्रिय भाषा का दर्जा दिया गया है। पठित राजभाषा अधिनियम 1963 की धार 7 के तहत हिंदी भाषी राज्यों उतर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान आदि के उच्च न्यायलयों में हिंदी को मान्य कर लागू कर दिया गया है। लेकिन हिंदी भाषा राज्य हिमाचल प्रदेश ने अभी तक उच्च न्यायलय में मान्यता नहीं मिल सकी है। हिंदी दिवस पर अधिवक्ता नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि प्रदेश के उच्च न्यायलय में भी हिंदी को मान्यता दी जानी चाहिए और हिंदी के प्रोत्साहन के लिए आगे आना चाहिए।

किसान सभा ने उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया


मंडी। हिमाचल किसान सभा ने किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। किसान सभा का कहना था कि जिला की हर पंचायत में जंगली जानवरों विशेषकर बंदरों, सुअरों व आवारा पशुओं की समस्या से ग्रस्त हैं। इस साल भी कई जगहों पर इन पशुओं ने खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान सभा का कहना था कि अनेक पंचायतों में पिछले 6 महीने से मनरेगा के कार्य रूके पडे हैं। आवेदकों को न तो समय पर काम मिल रहा है और न ही कामगारों को तय समय पर मजदूरी का भुगतान हो रहा है। किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश, उपायुक्त परसराम और सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पिछले 3 महीनों में जिला के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाओं के चलते किसानों की जमीन व अन्य संपति को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान सभा मांग की है कि जमीन, संपति और फसलों को पहुंचे नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए और पुन: निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू किया जाए। किसान सभा ने यह भी मांग की है कि आईआईटी कमांद में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों के लिए सुनिश्चित किया जाए।

Thursday, 12 September 2013

मनोनीत पार्षद आकाश शर्मा ने सडकें सुधारने की मांग की


मंडी। नगर परिषद के मनोनीत पार्षद आकाश शर्मा ने उपायुक्त मंडी से विभिन्न वार्डों की सडकों को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश देने का आग्रह किया है। हाल ही में पार्षद मनोनीत हुए सदर कांग्रेस कमेटी के महासचिव आकाश शर्मा ने कहा कि जेलरोड वार्ड नंबर 3 में लोनिवि के सर्कल आफिस के पास स्पीड ब्रेकर लगाया जाए। जिससे यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होने मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा रैडक्रास के माध्यम से नयी डिजिटल मशीन व अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए उनका धन्यावाद किया।

डीवाईएफआई ने मांग दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया


मंडी। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने वीरवार को मांग दिवस मनाते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नौजवान सभा का कहना था कि प्रदेश सरकार को बने हुए लगभग 9 माह हो गए हैं। लेकिन सरकार ने सता में आने आने से पुर्व युवाओं से कई वायदे किये थे जिनमें से सबसे बडा बेरोजगारी के भते का वायदा था। लेकिन सता में आने के बाद सरकार अपने सारे वादों से मुकर गई है। डीवाईएफआई ने कहा कि कौशल विकास भत्ता देने के लिए 11 मापदंड निर्धारित किये हैं जो बेहद जटिल हैं। जिससे जाहिर होता है कि विकास भत्ता बेरोजगारों के लिए छलावा मात्र है। नौजवान सभा के जिला सचिव महेन्द्र सिंह राणा और जिला कोषाध्यक्ष अजय वैद्य ने बताया कि सभा ये मांग करती है कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दो या बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता दो। इसके अलावा राज्य स्तर पर खेल एवं युवा निति बनाने, सभी विभागों में रिक्त पद शीघ्र भरने, युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। डीवाईएफआई जिला कमेटी ने उपायुक्त मंडी को सराज क्षेत्र में बसों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मंडी-डीडर, मंडी-छतरी, मंडी-चियुणी व सुधराणी-थाटा बसों को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया गया। सभा ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में ये बसें शुरू नहीं की गई तो सभा अपने आंदोलन को और तेज करते हुए अनशन शुरू करेगी।

Wednesday, 11 September 2013

डीएवी आर्य समाज स्कूल में सोलो सांग प्रतियोगिता आयोजित


मंडी। डीएवी आर्य समाज स्कूल की प्राईमरी शाखा में सोलो सांग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पाठशाला की मुखयध्यापिका रचना ने बताया कि प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा में नैंसी, चौथी कक्षा में यश, तीसरी में अन्वय, दूसरी में दिया और पहली कक्षा में हार्दिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विभोर, जिया, अभिलक्ष्य, आयुषी, दिव्या, महिमा शर्मा, यशिका, सुशील, अभय, पियुष, खुशबू, आदित्य, अभिषेक, विपाशा, हर्ष, पलक, साक्षी, अंशुल, हिमाक्षी, पराग, आकांक्षा, सुमीर, पल्लवी, साहिल और हिमांशु ने भी भाग लिया।

जलौणी गणेश मंदिर की जाग धूमधाम से आयोजित


मंडी। सनोर घाटी के जला गांव में जलौणी गणेश मंदिर में रविवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर जाग (होम) का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी और कुल्लू जिला के हजारों श्रधालुओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। घाटी के प्राचीन पांडव अज्ञातवास स्थल जलौणी गणेश मंदिर में रविवार को गणेश चतुर्थी के दिन वार्षिक होम का आयोजन किया गया। जला गांव स्थित देव भंडार से शाम करीब 6 बजे रथ यात्रा शुरू हुई और करीब आठ बजे मंदिर परिसर में पहुंची। जहां देवता के माध्यम से विभिन्न व्याधियों से पीडित लोगों का निवारण किया गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में देर रात करीब 12 बजे तक भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। रात करीब 12 बजे कासणा, खीणी और जला गांव से मशालें लेकर लोगों ने मंदिर पहुंचना शुरू किया। इसके बाद गुर के दवारा जाग (लकडियां) जला कर जाग शुरू हुई। इसके बाद गुरों ने प्रश्नें डाल कर देव भारथा के माध्यम से भविष्यवाणियां की। इसके बाद गुर और लोगों ने जाग के चारों ओर नाटी डाल कर करीब तीन बजे तडके जाग का समापन किया। इस मौके पर मंडी और कुल्लू जिला के हजारों लोगों ने जाग में बढचढ कर हिस्सा लिया और देवता से आर्शीवाद प्राप्त किया।

Monday, 9 September 2013

लाल सिंह देशबन्धु बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिती सदस्य


मंडी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष डा. संजय पासवान ने हिमाचल प्रदेश से लाल सिंह देश बंधु और नितिन कुमार को प्रशिक्षण संवाद का राष्ट्रिय कार्यसमिती सदस्य और सह प्रभारी मनोनीत किया है। मोर्चा के राष्ट्रिय प्रशिक्षण प्रभारी शांत प्रकाश जाटव ने ई-मेल के माध्यम से मनोनयन की सूचना प्रेषित की है। मनोनयन की पुष्टि करते हुए लाल सिंह देशबंधु ने राष्ट्रिय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। उन्होने बताया कि मोर्चा के विस्तार किये जाने के उदेश्य से प्रशिक्षण संवाद गठित किया गया है। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में मोर्चे की गतिविधियों एवं समाज में अधिक से अधिक पहुंच बढाने की दिशा में प्रशिक्षण संवाद कार्य करेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण संवाद का विस्तार जिला इकाई तक किया जाएगा।

दुर्गम पंचायत चिऊणी को बस सेवा डेढ माह से बंद


मंडी। सराज क्षेत्र की दुर्गम पंचायत चिऊणी की बस सेवा बहाल करने के लिए क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है। इधर इस बारे में उपायुक्त ने परिवहन निगम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। अधिवक्ता हेम सिंह ठाकुर, चतर सिंह, रविन्द्र, परमदेव, हरनाम सिंह, डोले राम, मोहर सिंह ने बताया कि मंडी चिऊणी रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बाया गोहर बस सेवा पिछले डेढ महिने से बंद पडी है। जिससे सराज क्षेत्र की दुर्गम पंचायत चिऊणी के बाशिदों को भारी परेशानियां उठानी पड रही हैं। स्थानिय लोगों की बस सेवा पर भारी निर्भरता है। लेकिन बस नहीं चलने से उन्हे भारी राशि अदा करके टैक्सी या अन्य वाहनों से गोहर पहुंचना पड रहा है। वहीं पर छात्रों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी लंबाथाच और थुनाग पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं थुनाग से चिऊणी को दोपहर को चलने वाली बस भी इन दिनों बंद है। जिससे दूर दराज के गांवों से आने वाले लोगों की परेशानियां बढ गई हैं। क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त मंडी से इन बस रूटों को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है। इधर, उपायुक्त मंडी ने बस रूटों को बहाल करने के बारे में परिवहन निगम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

पुराने मॉडल की कार को नयी दिखाकर बेचने पर भरने होंगे 8,60,000


मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने नये माडल की जगह पुराने माडल का वाहन बेचने पर वाहन विक्रेता और वाहन निर्माता कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में वाहन की कीमत 7,55,000 रूपये ब्याज समेत अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा उपभोक्ता को पहुंची मानसिक यंत्रणा के बदले 1,00,000 रूपये तथा शिकायत व्यय के तौर पर 5000 रूपये भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा एवं लाल सिंह ने चच्योट तहसील के चैलचौक निवासी राकेश कुमार पुत्र हरी सिंह की शिकायत को उचित मानते हुए वाहन निर्माता भंगरोटू (नेरचौक) स्थित मैसर्ज शिमला आटोमोबाइल और निर्माता मुमबई के वरली स्थित मैसर्ज महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को उक्त राशि की अदायगी संयुक्त रूप से 12 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने का फैसला सुनाया। उपभोक्ता को राशि प्राप्त होने के बाद 10 दिनों के भीतर वाहन को विक्रेता के सुपुर्द करना होगा। अधिवक्ता समीर कश्यप के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने उक्त विक्रेता से महिन्द्रा जाईलो 2010 मॉडल वाहन खरीदा था। लेकिन वाहन खरीदने के एक सप्ताह में ही इसके रिवर्स गियर में खराबी आ गई। जिसके चलते उपभोक्ता ने वाहन को मुरममत के लिए विक्रेता के पास पहुंचाया। लेकिन विक्रेता ने पुरा गियर बाक्स बदलने की बजाय एक ही गियर बदला। इसके कुछ समय बाद स्टेयरिंग में खराबी आने पर विक्रेता ने स्टीयरिंग को बदल दिया। इसके अलावा भी अनेकों बार वाहन में खराबी आई और उपभोक्ता को हर बार वारंटी अवधि होने के बावजूद मुरममत करने के लिए राशि खर्च पडी। ऐसे में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दायर की थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि उपभोक्ता की ओर से विशेषज्ञ इंजिनियर एल आर शर्मा की रिर्पोट पेश की गई थी। जिसमें जाहिर किया गया था कि वाहन को वारंटी अवधि में ही 20 बार मुरममत करवाना पडा है। विशेषज्ञ का मानना था कि उपभोक्ता के वाहन में निर्माण से संबंधित खराबी है। इसके अलावा वाहन के इंजन सहित कई पुर्जे 2009 में निर्मित थे। वाहन के निर्माण के समय के बारे में विसंगतियां पाई गई। सूचना के आधार पर मांगी सूचना में क्षेत्रीय वाहन कार्यालय का कहना था कि वाहन 2008 का मॉडल है। ऐसे में फोरम ने विक्रेता और निर्माता द्वारा नये वाहन की कीमत वसूल करके पुराने मॉडल के वाहन को बेचने की कार्यप्रणाली को उनकी सेवाओं में कमी करार दिया। जिसके चलते फोरम ने उन्हे उपभोक्ता के वाहन की कीमत ब्याज सहित अदा करने के अलावा सेवाओं में कमी से हुई मानसिक यंत्रणा के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।

Friday, 6 September 2013

सनोर घाटी की जलौणी गणेश जाग 8 सितंबर को


मंडी। सनोर घाटी के जला गांव की जलौणी गणेश मंदिर की प्रसिध जाग रविवार को आयोजित होगी। मंदिर कमेटी के सदस्य अतुल शर्मा ने बताया कि पांडव अज्ञातवास स्थली सनोर घाटी के जला गांव के प्राचीन जलौणी गणेश मंदिर में हर साल के भांती इस वर्ष भी 8 सितंबर को परंपरागत होम (जाग) का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस जाग में विघन बाधा, संतान तथा अन्य प्रकार के कष्टों का निवारण देवता के माध्यम से किया जाता है। मंदिर कमेटी ने लोगों को जाग में बढ चढ कर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Thursday, 5 September 2013

शिक्षक



शिक्षक


धन्यावाद

हमें ज्ञान की रोशनी

देने के लिए मेरे शिक्षक

तुम ही थे जिन्होने हमें

जिंदगी का ककहरा सिखाया

हमें अच्छी तरह याद है

पहला दिन जब सकुचाते हुए

हमने प्रवेश किया था

जिंदगी की पाठशाला में

तब तुम ही थे कि

हमारा हाथ पकड कर

पहला पन्ना लिखना

सिखाया था

तुम्हारी निगरानी में

हर दिन बढते गये हम

पढते गये हम

सीखते गए हम

चुप से रहने वाले

तुम्हारी शिक्षा की रोशनी में

स्फुटित होने लगे हम

निखरने लगे हम

भाग्यशाली हैं हम

कि नहीं थे हमारे शिक्षक ब्रह्मराक्षस

कि ज्ञान न बांटने पर भटक रही हो

आत्मा जिनकी

पात्र शिष्य की तलाश में

शिक्षक तुमने हमेशा ही

दिया है विद्या दान

पात्र-कुपात्र की परिभाषाओं से दूर

धन्यावाद है तुम्हे शिक्षक

ज्ञान को समाज में बांटने का बीजमंत्र देकर

बह्रराक्षस की अभिशप्तता से बचनेका

मुक्ति पथ दिखलाने के लिए।

समीर कश्यप

5/9/2013

sameermandi@gmail.com

डीएवी आर्यसमाज प्राथमिक शाखा में शिक्षक दिवस आयोजित


मंडी। डीएवी आर्यसमाज प्राइमरी शाखा में शिक्षक दिवस धुमधाम से मनाया गया। पाठशाला की मुखयध्यापिका रचना ने बताया कि इस मौके पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को कार्डस, फूलों और गिफटस देकर उन्हे आदर दिया। इस मौके पर बच्चों ने गीतों, कविताओं और रंगारंग कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। शिक्षक दिवस पर पाठशाला के सभी शिक्षक मौजूद थे। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को दिल लगा कर पढाई में मेहनत करने का आहवान किया। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक अपने प्रोफेशन को लेकर संतुष्ट और खुश नजर आए।

Tuesday, 3 September 2013

बलेजफलैश कुरियर कंपनी को हर्जाना अदा करने के आदेश


मंडी। पार्सल गंतव्य तक न पहुंचाने को कुरियर कंपनी की सेवाओं में कमी करार देते हुए जिला उपभोक्ता फोरम ने गुम हुई वस्तुओं की मुल्य राशि 3189 रूपये ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 10,000 रूपये और 5000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्यों रमा वर्मा व लाल सिंह ने सुंदरनगर स्थित हिमाचल डेंटल कालेज में बीडीएस की दिवतीय वर्ष की छात्रा जागृति ठाकुर पुत्री जितेन्द्र ठाकुर की शिकायत को उचित मानते हुए बलेजफलैश कुरियर कंपनी के सुंदरनगर, चंडीगढ, नयी दिल्ली और मुमबई स्थित कार्यालय को संयुक्त रूप से उपभोक्ता के पक्ष में उक्त राशि का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित करने के आदेश दिये। अधिवक्ता उमेश भारद्वाज के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता ने सुंदरनगर स्थित कुरियर कंपनी की शाखा से एक पार्सल बुक करवा कर चंडीगढ को 3119 रूपये की वस्तुएं भेजी थी। जिसके लिए उनसे 70 रूपये की राशि वसूली की गई थी। हालांकि यह पार्सल 24 घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंचना था। लेकिन कुरियर कंपनी नियत अवधि में पार्सल को नहीं पहुंचा सकी तो उपभोक्ता ने कंपनी को संपर्क किया। जिस पर उन्हे तीन दिन तक इंतजार करने को कहा गया। तीन दिन बाद उपभोक्ता ने जब फिर से संपर्क किया कंपनी की ओर से इस बार उन्हे मुआवजे के लिए एक फार्म देकर उनसे असली बिल ले लिये गए। लेकिन मुआवजा अदा न करने की सूरत में उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि यह साबित हुआ है कि कंपनी की घोर लापरवाही से उपभोक्ता का पार्सल गुम हो गया और यह गंतव्य तक नहीं पहुंच सका। कंपनी की यह कार्यप्रणाली सेवाओं में कमी को दर्शाती है। ऐसे में फोरम ने कुरियर कंपनी को गुम हो गई वस्तुओं की मुल्य राशि ब्याज सहित अदा करने के आदेश दिये। वहीं पर कंपनी की सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई मानसिक परेशानी के बदल राशि तथा शिकायत व्यय भी देने का फैसला सुनाया।

Monday, 2 September 2013

नगर परिषद के मनोनीत पार्षदों का शपथ समारोह आयोजित


मंडी। नगर परिषद मंडी में सरकार के मनोनीत पार्षदों को सोमवार को शपथ दिलाई गई। उपमंडलाधिकारी सदर शुभकरण सिंह ने नगर परिषद के मनोनीत पार्षद के रूप में जेल रोड निवासी आकाश शर्मा एडवोकेट, रामनगर निवासी सुखनिदान सिंह (सुक्खा) और वार्ड नंबर 4 निवासी महेन्द्र कुमार को नगर परिषद हाल में शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा सुशीला सोंखला, उपाध्यक्ष गगन कश्यप, सभी पार्षद, पुर्व नप अध्यक्ष दुनीचंद शर्मा, पुष्पराज शर्मा, पुर्व उपाध्यक्ष आशा चोपडा, महिला आयोग की पुर्व अध्यक्ष कृष्णा टंडन, पुर्व पार्षद आनंद शर्मा, शन्नो शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, पुर्व बीडीसी अध्यक्ष जानकी दास डोगरा, जिला कांग्रेस कमेटी के संजय शर्मा, हिमांशु, डिकन राणा, विमल शर्मा, भीम सिंह, सुतेक्ष बहल, अधिवक्ता पूनम, दीपाली, गीतांजली शर्मा, सरदार करतार सिंह, सतनाम सिंह, बाल्मिकी सभा, ब्राहमण सभा की गिरिजा शर्मा, लता शर्मा व शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Sunday, 1 September 2013

टारना महल्ले री सैर




टारना महल्ले री सैर (मंडयाली लेख-10)
मेरी आज की सांझकणी सैर टारना महल्ले री थी। टारना धार केसी जमाने बिच खाली हुआंई थी होर इथी जंगल हे जंगल हुआं था। पर आजकाले टारना री धारा पर कंकरीटा रा जंगल बसी गईरा। धारा री चोटी पर श्यामा काली माता रा सुंदर मंदर हा। बोलया जाहां भई मंडी रे लोका जो टारना माता रा आशीर्वाद हा इधी कठे इन्हा पर कोई विपदा नीं आई सकदी। टारना री पहाडी ले धुंधा बिच डुबी रे मंडी शैहरा रा बडा सुंदर नजारा सुझहां। राती जेबे शैहर रोशनी के जगमग हुआं ता इथी ले शैहरा जो निहारने रा आपणा हे आनंद हा। इहां ता टारना मंदरा जो जाणे रे कई रस्ते हे पर तलावां री कुणी ले जाणे वाली बडी पैडियां वाला रस्ता पैदल जाणे कठे ज्यादा प्रयोग हुआं। ये महल्ला बडी पैडियां रे सीधे हाथा बखौ टारना धारा री चोटी तका बसीरा होर सुकोडी खाडा रे दायें किनारे तका फैहलीरा। हाउं आपणी सैर तलावां री कुणी री पैहली गली जिथी मेरे दुदर रे दोस्त घनश्यामा होरी रा घर हा होर महाजना होरी री ट्रंका री दुकाना ही बाले ले चढने वाली गली बटिहें शुरू करहां। मद्दी होरी रे घरा बटिहें मुन्ना पीटीआई, मणी ज्योतिषी होर पंकू होरी रे घरा री चढाई चढी के हाउं लक्ष्मी नारायण मंदरा बाले पुजहां। मंदरा रे दर्शन होर परिक्रमा करीके हाउं कृपाल सर, डा भारद्वाज, लेखु पंडत, कमलू बाक्सर, राजू होर गिरीश भाई रे घरा जो जाणी वाली गली बखौ चली पौहां। लेखु पंडता होरी रे घरा बाले ले थोडी जेह पैडियां चढने बाद कमेटी रा पक्का रस्ता शुरू हुई जाहां। ये रस्ता बलबीर होर राजेश डोगरे होरी रे घरा बखौ जाहां। थोडी दूर जाणे बाद कमेटी रा टाईला वाला रस्ता बंद हुई जाहां। महल्ले रे एक मठे ले पुछहां जे मुंजो देखणे जो कराएदार लगहां भई टारना जाणे जो कुण रस्ता हा। ता से बोलहां भई टारना जो कोई रस्ता नीं हा होर हेठा जो हे वापस हटणा पौणा टारना जो दुजे रस्ते ले जाणे कठे। वापस हटदा लगहां ता एक होर मठा मिली जाहां। तेसले पुछहां ता से बोला भई आवा मेरे सौगी मैं दसुं तुसा जो रस्ता। ये मठा मुंजो एक छोटी जेह पैडिया दसहां होर बोलहां भई इन्हु चढा होर स्लैबा-स्लैबा बटिहें तुसा उपर पुजी जाणा। मैं पैडिया चढनी शुरू कीती। करीब एक-डेढ फुट चौडे ऐस रस्ते रे दोनों बखौ घर हे। तीन-चार घर लंघणे बाद सीधे हाथा बखौ मुडुआं ये रस्ता एकी घरा रे स्लैबा बटिहें गुजरेया। थोडा होर उपर पौंहचणे पर रस्ता पुठे हाथा बखौ मुडी जाहां। इथी ले हे एक रस्ता सीधे हाथा बखा जो भी जाहां होर बिजली बोर्डा रे दफ्तरा बाले पौंहचां। पर हाउं पुठे हाथा बखौ मुडने वाले रस्ते पर जाहां। कुछ दूरा तक ये सीधा रस्ता चलदा रैंहा पर अगे जाई के एकी घरा बाले ये रस्ता बंद हुई जाहां। हाउं घरा रे बरामदे बिच खडीरे एकी मठे ले अगे जाणे रा रस्ता पुछहां ता से बोलहां भई बरामदे बटिहें आई जाओ। लोका रे घरा रे बरामदे बटिहें लंघी के हाउं नीलकंठ महादेव मंदरा रे परिसरा बाले बडी मुश्कला के पौहचां। मुंजो याद ही भई बचपना बिच आउं ऐस रस्ते बी कई बारी आईरा पर आजकाले इथी इतने घर बणी गईरे जे लोका रा टारना जाणे रा ये रस्ता हे बंद हुई गईरा। प्रशासना जो एस रस्ते जो खुलवाणा चहिए होर रस्ते चिन्हित करने कठे इधी परा टाईला लगाई के पक्का कितया जाणा चहिए। होर जिन्हे लोके रस्ते बंद करी दितीरे तिन्हा रे खिलाफ कारवाही करनी चहिए। नीलकंठ महादेवा रे मंदरा री बाईं रा पाणी पीणे बाद दर्शन किते होर थोडी देर बसयांव लैणे बाद बडी पैडियां री अगली चढाई शुरू कीती। आईपीएचा रे दफ्तरा बाले पुजी के पैडियां छाडी के मैं सडका रा रस्ता पकडेया। हवामैहला रे हेठली बखौ टारना मंदरा रे पुजारी जौली भाई, धामला भाई होर लाल भाई होरी रे घर हे। हवामैहला ले टारना मंदरा तका री सडका रे सौगी हेठली बखौ बौहत सारे घर बणी गईरे। हालांकि सडका उपरा बखौ बिटु होर लकी होरी रा हे घर हा। मंदरा पौहंचेया ता आरती अझी खत्म हुईरी हे थी। दर्शना बाद मंदरा रे पुजारी धामला भाई होरीए मुंजो प्रसाद दितेया। मंदरा ऐस वकता इंजीनियर दीक्षित होरी होर राजु रे डैडी श्यामा प्रसाद चटर्जी होरी बी थे। टारना मंदरा री परिक्रमा करीके बाहर निकलेया होर हनुमाना जो प्रणाम करूआं पीपला रा चक्कर काटेया होर फिरे मंदरा बाहर थोडी देर बैठी के ऐतारी भव्यता रा आनंद लितया। टारना मंदर वास्तुकला रा अनुठा उदाहरण हा होर आपणी तरहा रा कलहा मंदर हा। टारना री पहाडी पराले श्याम सेन राजे 17 वीं शताब्दी बिच ये मंदर बणाया था। मंदरा बिच श्यामा काली माता री मुर्ति ही। मंदरा री परिक्रमा बिच चारों दिशा रे आलेयां मंझ दश महाविद्या रे सुंदर चित्र बणीरे। मंदरा रे अंदरा बखा रे छत पराले सोने री खुबसूरत कसीदाकारी हुईरी। बोल्हाएं भई ऐस छत जो बनाणे रा काम तिने हे मिस्त्रीये कितया था जिने स्वर्ण मंदरा रे छता रा काम कितीरा। मंदरा रे बनाणे रे पीछे एक होर कहाणी रा जिक्र आवहां मंडी रे इतिहासा बिच। राजा श्याम सेना रे वकता बिच जौंचु नौण सुकेत रियासता रा हिस्सा था। मंडी रे लोक दाल बगैरा धोणे होर कई कामा कठे नौणा रा पाणी लैहाऐं थे। पर सुकेत रियासता रा राजा मंडी रे लोका ले टैक्स वसुलां था। इधी कठे मंडी रे राजे आपणा बकील सुकेता रे राजे बाले गल करने कठे भेजया। पर सुकेता रे राजे श्याम सेना रा रंग काला हुणे करूआं तानहा मारया भई ठीकर केहडा हा मंडी रा। तेता पर मंडी रे बकीले बी टके रा जवाब दितया भई ठीकर तपी रा होर भोगडे भुनणे जो तैयार हा। ऐहडा बोलुआं बकील मंडी जो हटी गया होर राजे जो पुरी गल दसी। तेबे फेरी श्याम सेन राजे सुकेता पर हमला कितया होर सुकेता री बौंडरी लुहारे होर भौर तका घटाई दिती। तधकी बणीरी ये बौंडरी आजकाले बी मंडी होर सुंदरनगर सब डिविजना जो अलग करहाईं। सुकेता री जीता री खुशी बिच श्याम सेन राजे ये श्यामा काली रा मंदर बणाया था। टारना मंदरा रे दर्शन करने बाद थोडी देर टारना रे पार्का जो टैहलदा निकलां ता सामणे एक उदघाटन पटिट्का सुझाहीं। नेडे जाई के मोबाईला रे परयासे बिच ऐता जो पढने री कोशीस करहां ता ऐता पर अंग्रेजी बिच ऐहडा लिखोही रा पढोहां भई राजा बजरंग बहादुर सिंह लैफ्टीनैंट गवर्नर हिमाचल प्रदेश 27-11-1955। ये स्टोन पार्का रे बनाणे कठे रखया गया था। सडका ले मंदरा जो जाणे वाले गेटा पर एकी थामहा पर राणी अमृत कौर पार्का रा बोर्ड लगीरा। होर दुजे थामआ पर ऐहडा लिखोहिरा भई एतारा उदघाटन महामहिम दलाई लामा होरिये 7 जनवरी 1957 बिच कीतीरा। इन्हा बोर्डा ले अंदाजा लगाया जाई सकहाएं भई एस पार्का जो कई बार सुंदर बनाणे री कोशीस किती गईरी। पर आजकाले ये पार्क बडी बुरी हालता बिच हा। पार्का जो सुधारने कठे बौहत सारे काम किते जाणे चहिए जेता के ये खुबसुरत जगहा होर खुबसुरत हुई सके। टारना रे पहाड़ा पर केसी वकत चीला रा घणा जंगल हुआं था। पर आजकाले ता इथी घर हे घर बणी गईरी। मंदरा रे उपरा बखौ पार्का रे सौगी हे जेबे इथी दुरदर्शना रा टावर लगया था सन 1985 बिच ता से एक बडी घटना थी। क्योंकि एते बाद मंडी बिच टीवी आउणा शुरू हुई गई था। एस टावरा जो लगाणे रा श्रेय पंडत सुखरामा होरी जो दितया जाहां। मंदरा रे सौगी हे एडवोकेट जानकी दास डोगरा होरी रा घर हा। मंदर ले अगे तका आजकाले सडक निकली गईरी। होर ऐसा सडका रे सौगी-2 कई घर बणी गईरे। इथी कई दफ्तर बी हे। अगे जाई के बीएसएनएला री कलौनी बाले सडक रूकी जाहीं। एसा हे सडका पर सहायक एडवोकेट जनरल एडवोकेट तरूण पाठक होरीये बी आपणा नौवां घर बनाईरा। बीएसएनएला री कलौनी बाले ले हाउं हटणा शुरू करी देहां। टारना मंदरा री पैडियां ले उतरदे वकत पुठे हाथा बखा री सारी जमीना पर घर बणी गईरे। पर अझी बी कुछ जगहा चील होरी कई प्रजातियां रे डाल इथी मौजूद हे। पैडियां ले उतरदे वक्त टारना री बायं आवाहीं। एसा बाईं बिच 12 महीने पाणी रैहां। पर बाईं रा रख रखाव नीं हुणे ले ऐता रे ओरे परे झाडियां होर गंद पई रा रैहां। एसा बाईं री ठीक ढंगा के देखभाल हुणी चहिए। आईपीएचा रे दफ्तरा बाले ले एक सडक माहुंनाग मंदरा बखा जो चली जाहीं। हालांकि ऐसा सडका बटिहें छोटी गडियां अगे तका जाहीं क्योंकि अगे लोके बौहत सारे घरा बणाई दितेरा आजकाले। पर ऐसा सडका री हालत ठीक नी होर इथी हमेशा न्यारा पईरा रैहां। थोडी दूर चलणे बाद कबीर मंदर आवाहां। ऐता ले बाद माहुंनाग मंदरा बाले सडका हेठा बखौ रामनगर महल्ला हा होर उपरा बखौ टारना महल्ला हा। गटु रामा होरी रा घर, मेरे क्लासफेलो धर्मपाला होरी रा घर, माहुंनाग मंदर बगैरा टारना महल्ले बीच हे। इथी ले हे एक गली थनेहडे महल्ले जो जाहीं। एसा गली रे उपरली बखा रे घर कंडक्टरा होरी रे घरा तक टारना महल्ले बीच हे। जबकि एते बाद गली ले उपरले घर थनेहडे महल्ले बिच पौहाएं। एसा गली रे उपरा बखा प्राइमरी स्कुल बी हा। एस जगहा सडका री हालत बडी खराब ही। प्रशासना जो इथी री सडक ठीक करनी चहिए होर नाले री चैनलाईजेशन करनी चहिए। नीता कोई बडा हादसा बी इथी घटी सकहां। गटु रामा होरी रे घरा तका टारना ले आउणे वाली सडका अगे चलुआं रामनगर महल्ले बटिहें हुंदे हुए सन्यारढी जो जाणे वाली सडका के मिली जाहीं। एस जगहा री खाली जगहा पर आजकाले कई घर बणी करहाएं। क्योंकि शैहरा रे नजदीक जगहा हुणे करूआं इथी री सारी जगहा एभे बिकदी लगी गईरी। आईपीएचा रे दफ्तरा बाले आसारे बचपना बिच टारना रा मेला लगहां था। पर आजकाले ये बंद हुई गईरा। प्रशासना जो ये मेला भी के शुरू करना चहिए। मंडी रे लोका री ये बडी पुराणी मांग ही। आईपीएचा रे दफ्तरा बाले हे जगु मियां होरी रा घर हा। हाउं जगु मियें होरी रे घरा बाले ले माहुंनाग सडका पर नी जाउंआ सीधा सडका बटिहें हटणा शुरू करहां। हालांकि टारना मंदरा होर आपणे घरा जो जाणे वाले लोका रा सडका पर हमेशा तांता लगीरा रैहां। पर सडका बिच बी लाईट नीं हुणे करूआं लोका जो न्यारे बिच इन्हुए लंघणा पौहां। एक मोड उतरने बाद सैसन जजा होरी रा रैजीडेंस आवाहां। आजकाले इथी सैसन जज एस सी कैंथला होरी रैहाएं। ऐक मोड होर उतरने पर बिजली बोर्डा रा रेस्ट हाउस हा। रेस्ट हाउसा सामणे ले एक लिंक रोड सन्यारढी बणीरी वीआईपी कलौनी जो जाहां। हालांकि ये कलौनी अझी पंचायता बिच ही। पर शहरा रे सौगी सटीरी हुणे करूंआ ये बी आउणे वाले वकता बिच मंडी शैहरा रा हिस्सा बणी सकहाईं। ऐसा कलौनी री सडका री हालत खस्ता हाल ही। सैंकडों लोक इथी रैहाएं होर तिन्हा जो कई असुविधा झेलणी पई करहाईं। एक मोड होर उतरी के सर्कट हाऊस आवाहां। जेबे सरकार होर मंत्री लोक मंडी आवांहे ता तिन्हा के मिलणे वालेयां रा इथी जमावडा लगीरा रैहां। सरकट हाउसा ले हेठले मोडा ले एक सडक इंडस्ट्री रे दफ्तरा बखौ मुडी जाहीं। ऐसा सडका ले हुंदे हुए आसे सिट्टा भाई होर जोगी बगैरा रे घरा बाले पुजहाएं। टारना री सडका री उतराई थोडा होर उतरूआं आसे एसपी मंडी होरी री रेजीडेंसा बाले पुजहाएं। इथी हे सामणे ले एक छोटी गली हेठा बखौ जाहीं। ऐसा गली बिच मेरे बचपना रे दोस्त अमरू होरी रा घर होर एडवोकेट विकास कालरा होरी रा घर हा। थोडा होर उतरी के एडवोकेट नीरज कपूर, एडवोकेट दीना नाथ शर्मा, एडवोकेट भूषण शर्मा, शैलेष शर्मा होरी रे घर आवाहें। ऐते थोडा थालहे मल्होत्रा होरी रा घर आवाहां। पैहले इथी पाणी रा बिल देणे रा दफ्तर बी था। थोडा उपरा बखौ जाणे पर बीएसएनएला वालेयां रा दफ्तर बी हा। टारना री सडक लखपति रे घरा सामणे गांधी चौका ले अस्पताल होर जेलरोडा जो जाणे वाली सडका के मिली जाहीं। जिथी ये सडक मिलाहीं तिथी हे दांदा रे डाक्टरा री सरदार साहबा री दुकान ही। एते अगे नामधारी वालेयां रे सौगी-2 कई दुकाना ही। जेबीटी होर यु ब्लाका जो जाणे वाली सडका रे सामहणे ले एक सडक सुशीला महाजन भैंजी, अनिल महाजना होरी रे घरा बटिहें टारना जो जाहीं। थोडी दूर चढने बाद इथी मेरे यु ब्लॉका रे प्राईमरी रे दोस्त सुक्खा होरी रा घर हा। पिंका छोले- मुंगफली वाला जिन्हा री दुकान मनोहर हलवाई री दुकाना बाले ही, तिन्हा रा घर बी इथी हा। हाउं सुक्खे सौगी कई बार इथी आवाहां था। होर आसे खुब पतंगबाजी करहाएं थे। छोले गुड होर शक्कर बी खाहें थे। सुक्खे री चाई (मम्मी) री मुंजो अझी बी याद ही। देविन्द्र भाई कम्पयुटरा वाले जिन्हा री दुकान जेलरोड री मस्जिदा रे सामणे वाली गली बिच ही बी मेरे बचपना रे दोस्त हे। देवेन्द्र भाई होरीये हे मेरा पी सी लगाईरा। स्यों तिलक भाई रे बी बडे दोस्त हे। मेरे कम्पयुटर साक्षर हुणे रा श्रेय तिलक भाई, भावुक भाई, लवण ठाकुर होर देवेन्द्र भाई जो हा। टारना री बडी पैडियां ले अस्पताल होर जेलरोडा जो जाणे वाले सुकोडी पुला तक टारना महल्ले रा व्यापारिक केन्द्र हा। इथी सभी तरहा री दुकाना ही। युको बैंका रा पाणी रा छुहडु सारी साल चलदा रैहां। हाउं बचपना ले यु बलाका होर विजय हाई स्कूला पढने करूआं इथी रा पाणी पी करहां। विजय हाई स्कुला रे मैदाना उपरा बखा चामुंडा माता रा मंदर हा। इथी री जाग बडी मशहुर ही। स्कुला रे गेटा रे सामहणे री हलवाई री दुकान बी बडी पुराणी ही। ऐते अगे श्याम होरी री टाफियां री दुकान बी आसौ बचपना बिच लेई जाहीं। सन्नी भाई होरी रा शर्मा बुक डिपो पी अझी तका चलीरा। इथी पैहले सन्नी री मम्मी होरी बैठाहें थे। ऐभे मोहणी भाई होरी हुआएं। नामधारी म्युजिक हाउसा वालेयां री दुकान बी मंडी रे लोका जो कई साला ले साउंड, टीवी, संगीता रा सामान बगैरा बेचणे री सेवा देई करहाईं। सौगी हे डाक्टर साहबा री दुकान बी बडी पुराणी ही। उपर चंचल मैडमा होरी रा घर हा। परे बखौ संजु भाई होरी रा आजाद ड्राईक्लीन, माधोराव रे पंडता होरी री पाना री दुकान, रायल ढाबा होर प्रभु लाले होरी रा चंदन एंटरप्राइजेस शोरूम हा। दुदरा रे घनश्याम होर तिन्हा रे चाचे होरी री बिल्डिंगा बिच कई दुकाना होर दफ्तर बणी गईरे आजकाले। ऐसा बिल्डिंगा बिच केसी वकता लाल होटल हुआं था। टारना जो चढने वाली बडी पैडियां री शुरुआता बिच हे एडवोकेट सुशील कपूरा होरी रा दफ्तर हा। सामहणे प्रमोद भाई री दर्जी री दुकान बी बडी पुराणी ही। इधी कने सौगी हे हाउं आपणी टारना महल्ले री सैर पूरी करहां। हालांकि ये महल्ला बौहत ज्यादा बधी गईरा। होर हाउं एकी सैरा बिच ऐता जो पूरा नी घुमी पाया। पर क्योंकि ये मेरा महल्ले रा पैहला चक्कर था इधी कठे जितनी कर मुंजो जानकारी मिली पाई से मैं तुसा के शेयर करी दीती। होर हुई सकहां मेरे ले कई जगहा छुटी बी गईरी हो। तेता कठे हाउं तुसा ले माफी मांगहां। होर अगर कोई गल्ती बी हुईरी हो लिखणे बिच ता तुसे मुंजो दसी सकहाएं ताकि हाउं तिन्हा जो ठीक करी सकुं। फेरी भी के मिलगे तुसा के अगले महल्ले री सैरा सौगी। तेबे तका देया इजाजत।
धन्यावाद।
समीर कश्यप।
1-9-2013
sameermandi.blogspot.com

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...