मंडी। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने वीरवार को मांग दिवस मनाते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नौजवान सभा का कहना था कि प्रदेश सरकार को बने हुए लगभग 9 माह हो गए हैं। लेकिन सरकार ने सता में आने आने से पुर्व युवाओं से कई वायदे किये थे जिनमें से सबसे बडा बेरोजगारी के भते का वायदा था। लेकिन सता में आने के बाद सरकार अपने सारे वादों से मुकर गई है। डीवाईएफआई ने कहा कि कौशल विकास भत्ता देने के लिए 11 मापदंड निर्धारित किये हैं जो बेहद जटिल हैं। जिससे जाहिर होता है कि विकास भत्ता बेरोजगारों के लिए छलावा मात्र है। नौजवान सभा के जिला सचिव महेन्द्र सिंह राणा और जिला कोषाध्यक्ष अजय वैद्य ने बताया कि सभा ये मांग करती है कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दो या बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता दो। इसके अलावा राज्य स्तर पर खेल एवं युवा निति बनाने, सभी विभागों में रिक्त पद शीघ्र भरने, युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। डीवाईएफआई जिला कमेटी ने उपायुक्त मंडी को सराज क्षेत्र में बसों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मंडी-डीडर, मंडी-छतरी, मंडी-चियुणी व सुधराणी-थाटा बसों को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया गया। सभा ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में ये बसें शुरू नहीं की गई तो सभा अपने आंदोलन को और तेज करते हुए अनशन शुरू करेगी।
Thursday, 12 September 2013
डीवाईएफआई ने मांग दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया
मंडी। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने वीरवार को मांग दिवस मनाते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नौजवान सभा का कहना था कि प्रदेश सरकार को बने हुए लगभग 9 माह हो गए हैं। लेकिन सरकार ने सता में आने आने से पुर्व युवाओं से कई वायदे किये थे जिनमें से सबसे बडा बेरोजगारी के भते का वायदा था। लेकिन सता में आने के बाद सरकार अपने सारे वादों से मुकर गई है। डीवाईएफआई ने कहा कि कौशल विकास भत्ता देने के लिए 11 मापदंड निर्धारित किये हैं जो बेहद जटिल हैं। जिससे जाहिर होता है कि विकास भत्ता बेरोजगारों के लिए छलावा मात्र है। नौजवान सभा के जिला सचिव महेन्द्र सिंह राणा और जिला कोषाध्यक्ष अजय वैद्य ने बताया कि सभा ये मांग करती है कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दो या बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता दो। इसके अलावा राज्य स्तर पर खेल एवं युवा निति बनाने, सभी विभागों में रिक्त पद शीघ्र भरने, युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। डीवाईएफआई जिला कमेटी ने उपायुक्त मंडी को सराज क्षेत्र में बसों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मंडी-डीडर, मंडी-छतरी, मंडी-चियुणी व सुधराणी-थाटा बसों को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया गया। सभा ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में ये बसें शुरू नहीं की गई तो सभा अपने आंदोलन को और तेज करते हुए अनशन शुरू करेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment