
मंडी। डीएवी आर्यसमाज की प्राइमरी शाखा के बच्चों ने मंडी नगर में गणेशोत्सव के लिए बनाए गए पंडालों का भ्रमण किया। पाठशाला की मुखयाध्यापिका रचना ने बताया कि चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों को छोटी काशी में इन दिनों मनाए जा रहे गणेशोत्सव के लिए बनाए गए गणेश पंडालों का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान इन कक्षाओं के अध्यापक भी बच्चों के साथ थे। बच्चों ने भूतनाथ मंदिर, बंगला मुहल्ला तथा कई अन्य जगहों पर बने गणेश पंडालों में भ्रमण किया।

मुखयाध्यापिका ने बताया कि रोचक और ज्ञानप्रद तरीके से शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से इस तरह के आयोजन पाठशाला की ओर से किये जाते हैं। वहीं पर बच्चों को आस पास हो रही सामाजिक, धार्मिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है।
No comments:
Post a Comment