





मंडी। पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन मंडी ने वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या के मामले की कड़ी और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमर चंद वर्मा व कार्यकारिणी सदस्यों हितेन्द्र शर्मा, उत्तम चंद सैनी, समीर कश्यप और एम एल शर्मा ने कहा कि वन माफिया की यह कार्यवाही किसी आंतकवादी घटना से कम नहीं है। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश सरकार को सभी प्रकार के संदेहों को मिटाने के लिए इसकी जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्य में माफिया राज की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में इस तरह की घटना का सामने आना देवभूमि के लिए बहुत शर्मनाक है। अगर इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो इसका प्रदेश की जनता और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले कर्मियों को गल्त संदेश जाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस की जांच विरोधाभासी प्रतीत हो रही है क्योंकि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी तक यह निश्चित नहीं कर पायी है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। उन्होने कहा कि इस घटना से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार को वन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए उदाहरण स्थापित करने वाले ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके और वन विभाग सहित सभी विभागों में कार्य करने वाले सभी कर्मी स्वतंत्रतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
...sameermandi.blogspot.com






















