मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2018 के दौरान हजारों लोगों को मुफत कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के मौके पर पड्डल स्थिल मेला मैदान में कानूनी सेवाओं की जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने किया था। इस अवसर पर मंडी न्यायलय के सभी न्यायधीश मौजूद थे। प्रदर्शनी स्थल पर हर रोज विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर ने लोगों को मुफत कानूनी सहायता के बारे में बताया। उन्होने बताया कि राज्य विधिक प्राधिकरण की ओर से आई मोबाइल वैन में लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इसके अलावा वैन के जरिये नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधिक जानकारी दी गई और पैंफलेट बांटें गए। प्रदर्शनी स्थल में आयोजित होने वाले विधिक शिविरों में अधिवक्ता समीर कश्यप, निशांत वालिया, सरवण कुमार, विशाल ठाकुर, गीतांजलि शर्मा, चंद्ररेखा, विजय भंडारी, हरित शर्मा, पैरा लीगल वालंटियर भगत राम और दया राम सहित जिला विधिक प्राधिकरण के कर्मी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment