मंडी। सोना खरीदने के बदले जारी किये गए चैक के बाउंस हो जाने पर अदालत ने एक आरोपी को एक वर्ष के साधारण कारावास और 97,500 रूपये हर्जाने की सजा सुनाई है। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघुबीर सिंह के न्यायलय ने मोती बाजार निवासी मैसर्ज रतन सिंह पुत्र जसवंत सिंह के स्पैशल पावर आफ अटार्नी सदर उपमंडल के डाहणु (सिध्याणी) निवासी ललित कुमार पुत्र संत राम के माध्यम से दायर शिकायत पर चलाए गए अभियोग के साबित होने पर सदर उपमंडल के मलवाणा (टिक्कर) निवासी विपिन कुमार पुत्र मूल राज को उक्त कारावास और हर्जाने की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता मोती बाजार में आभुषणों का व्यापार करते हैं। आरोपी विपिन कुमार ने उनकी दुकान से 79.800 ग्राम सोना खरीदा था। जिसकी कीमत 97500 रूपये थी। आरोपी ने रकम की अदायगी के लिए एक चैक जारी किया था। जब इस चैक को भुगतान के लिए बैंक में लगाया तो आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण यह बाउंस हो गया। ऐसे में शिकायतकर्ता ने आरोपी को नोटिस जारी करके 15 दिनों में राशि का भुगतान करने को कहा था। राशि अदा न करने पर शिकायतकर्ता ने स्पैशल पावर अटार्नी ललित कुमार के माध्यम से आरोपी विपिन कुमार के खिलाफ अदालत में अभियोग चलाया था। अदालत ने शिकायतकर्ता की ओर से अदालत में प्रस्तुत किये गए साक्ष्यों को पर्याप्त मानते हुए आरोपी को चैक बाउंस का दोषी करार देते हुए उक्त कारावास और हर्जाने की सजा सुनाई।Sunday, 16 June 2013
चैक बाउंस के आरोपी को एक साल कारावास और 97,500 रूपये हर्जाने की सजा
मंडी। सोना खरीदने के बदले जारी किये गए चैक के बाउंस हो जाने पर अदालत ने एक आरोपी को एक वर्ष के साधारण कारावास और 97,500 रूपये हर्जाने की सजा सुनाई है। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघुबीर सिंह के न्यायलय ने मोती बाजार निवासी मैसर्ज रतन सिंह पुत्र जसवंत सिंह के स्पैशल पावर आफ अटार्नी सदर उपमंडल के डाहणु (सिध्याणी) निवासी ललित कुमार पुत्र संत राम के माध्यम से दायर शिकायत पर चलाए गए अभियोग के साबित होने पर सदर उपमंडल के मलवाणा (टिक्कर) निवासी विपिन कुमार पुत्र मूल राज को उक्त कारावास और हर्जाने की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता मोती बाजार में आभुषणों का व्यापार करते हैं। आरोपी विपिन कुमार ने उनकी दुकान से 79.800 ग्राम सोना खरीदा था। जिसकी कीमत 97500 रूपये थी। आरोपी ने रकम की अदायगी के लिए एक चैक जारी किया था। जब इस चैक को भुगतान के लिए बैंक में लगाया तो आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण यह बाउंस हो गया। ऐसे में शिकायतकर्ता ने आरोपी को नोटिस जारी करके 15 दिनों में राशि का भुगतान करने को कहा था। राशि अदा न करने पर शिकायतकर्ता ने स्पैशल पावर अटार्नी ललित कुमार के माध्यम से आरोपी विपिन कुमार के खिलाफ अदालत में अभियोग चलाया था। अदालत ने शिकायतकर्ता की ओर से अदालत में प्रस्तुत किये गए साक्ष्यों को पर्याप्त मानते हुए आरोपी को चैक बाउंस का दोषी करार देते हुए उक्त कारावास और हर्जाने की सजा सुनाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment