मंडी। जेलरोड मे सडकों की दुर्दशा, सीवरेज और गंदगी की समस्याओं से स्थानिय वासी बुरी तरह से परेशान हैं। सदर कांग्रेस के महासचिव आकाश शर्मा ने वार्ड नंबर तीन जेलरोड की इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन दिया है। आकाश शर्मा ने बताया कि जेलरोड में मुखय सडक पर सीवरेज के चैम्बर फट गये हैं जिससे चारों ओर गंदगी फैल रही है। मुहल्ले में सीवरेज के चैंबर कई जगह ओवरफलो हो रहे हैं और कई जगह फट गए हैं जिससे वार्ड में गंदगी का आलम है। उन्होने बताया कि कुसुम थियेटर के पीछे वाले लिंक मार्ग गढों से भरा हुआ है, जिससे यहां कभी भी बडा हादसा सामने आ सकता है। उन्होने कहा कि कई बार इस बारे में संबंधित विभागों को सूचित किया जा चुका है। हैरानी की बात है कि उपायुक्त कार्यालय व अन्य विभागों के कई आला अधिकारी जेलरोड की मुख्य सडक में से गुजरते हैं लेकिन बीच सडक पर फैल रही गंदगी किसी को नजर नहीं आ रही है। आकाश शर्मा ने उपायुक्त मंडी से संबंधित विभागों को इस बारे में कडे निर्देश जारी करने की मांग की है। Tuesday, 25 June 2013
जेलरोड की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन
मंडी। जेलरोड मे सडकों की दुर्दशा, सीवरेज और गंदगी की समस्याओं से स्थानिय वासी बुरी तरह से परेशान हैं। सदर कांग्रेस के महासचिव आकाश शर्मा ने वार्ड नंबर तीन जेलरोड की इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन दिया है। आकाश शर्मा ने बताया कि जेलरोड में मुखय सडक पर सीवरेज के चैम्बर फट गये हैं जिससे चारों ओर गंदगी फैल रही है। मुहल्ले में सीवरेज के चैंबर कई जगह ओवरफलो हो रहे हैं और कई जगह फट गए हैं जिससे वार्ड में गंदगी का आलम है। उन्होने बताया कि कुसुम थियेटर के पीछे वाले लिंक मार्ग गढों से भरा हुआ है, जिससे यहां कभी भी बडा हादसा सामने आ सकता है। उन्होने कहा कि कई बार इस बारे में संबंधित विभागों को सूचित किया जा चुका है। हैरानी की बात है कि उपायुक्त कार्यालय व अन्य विभागों के कई आला अधिकारी जेलरोड की मुख्य सडक में से गुजरते हैं लेकिन बीच सडक पर फैल रही गंदगी किसी को नजर नहीं आ रही है। आकाश शर्मा ने उपायुक्त मंडी से संबंधित विभागों को इस बारे में कडे निर्देश जारी करने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment