मंडी। कृषि उत्पाद विपणन कमेटी के अध्यक्ष हरेन्द्र सेन, निदेशक दीपक पठानिया व कांग्रेस कार्यकर्ता यशकांत कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी व पूर्व मुखयमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के सुपुत्र अरूण धूमल को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि वह जो घटिया ब्यानबाजी कर रहे हैं वह आधारहीन है। उन्हे यह याद रख कर ब्यानबाजी करनी चाहिए कि वह तथ्य पर आधारित हो और बिना तथ्यों के ब्यानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस झूठी ब्यानबाजी से जनता गुमराह नहीं होने वाली है। कांग्रेस पार्टी झूठी ब्यानबाजी पर विश्वास नहीं करती। अभी जो लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं उसमें अपनी हार को देखकर भाजपा इतनी बौखला गई है कि उन्हे सोते जागते, उठते बैठते विक्रमादित्य ही दिख रहे हैं। उन्होने कहा कि विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश की रीढ की हडडी हैं वह जानते हैं कि कौन सा काम कहां करना है और कब। हिमाचल प्रदेश के युवा दिलों की धडकन विक्रमादित्य सिंह प्रदेश भर के युवाओं के ही नहीं बल्कि समस्त जनता की चाहत हैं। Saturday, 16 November 2013
बिना तथ्यों के ब्यानबाजी कर रहे अरूण धूमलः हरेन्द्र सेन
मंडी। कृषि उत्पाद विपणन कमेटी के अध्यक्ष हरेन्द्र सेन, निदेशक दीपक पठानिया व कांग्रेस कार्यकर्ता यशकांत कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी व पूर्व मुखयमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के सुपुत्र अरूण धूमल को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि वह जो घटिया ब्यानबाजी कर रहे हैं वह आधारहीन है। उन्हे यह याद रख कर ब्यानबाजी करनी चाहिए कि वह तथ्य पर आधारित हो और बिना तथ्यों के ब्यानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस झूठी ब्यानबाजी से जनता गुमराह नहीं होने वाली है। कांग्रेस पार्टी झूठी ब्यानबाजी पर विश्वास नहीं करती। अभी जो लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं उसमें अपनी हार को देखकर भाजपा इतनी बौखला गई है कि उन्हे सोते जागते, उठते बैठते विक्रमादित्य ही दिख रहे हैं। उन्होने कहा कि विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश की रीढ की हडडी हैं वह जानते हैं कि कौन सा काम कहां करना है और कब। हिमाचल प्रदेश के युवा दिलों की धडकन विक्रमादित्य सिंह प्रदेश भर के युवाओं के ही नहीं बल्कि समस्त जनता की चाहत हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment