बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने दिवंगत अधिवक्ता बृज किशोर शर्मा के आक्समिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। जिला बार रूम में आयोजित इस शोक सभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर अधिवक्ता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कपूर ने बताया कि इस मौके पर शोक प्रस्ताव पारित करके अधिवक्ता बृज किशोर शर्मा के शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं प्रेषित की गई है। एसोसिएशन के सचिव नंद लाल ने बताया कि इस मौके पर मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा, कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता बृज किशोर शर्मा का विगत 23 मार्च को हृदयाघात से आक्समिक निधन हो गया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कपूर ने बताया कि पंडोह स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अधिवक्ता बृज किशोर ने वल्लभ महाविद्यालय मंडी से अर्थशास्त्र आनर्स विषय में स्नातक किया था। उन्होने सन 1999 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद मंडी में अपनी वकालत शुरू की थी। हाल ही में हुए पंचायती राज चुनावों में वह जागर पंचायत से उपप्रधान के पद पर निर्वाचित हुए थे। इसके अलावा वह इन दिनों फोरलेन संघर्ष समिति के पंडोह क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment