मंडी। शिवरात्रि पर्व के दिन मंडी शहर में स्थित उतर भारत के अकेले महामृत्युंजय मंदिर से भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। जबकि मंदिर कमेटी की ओर से 12 मार्च को जालपा मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महामृत्युंजय मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र कुमार और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी महामृत्युंजय मंदिर में शिवरात्रि पर्व खूब धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 7 मार्च को सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधिपुर्वक स्नान तथा पूजा पाठ होगा। इसके बाद मंदिर में हवन का आयोजन होगा। हवन के बाद भगवान शिव का श्रृंगार किया जाएगा। शाम की आरती के बाद विगत वर्षों की भांती इस बार भी भोले नाथ की बारात निकाली जाएगी। भोले नाथ की यह बारात नगर परिक्रमा करते हुए समखेतर, भूतनाथ होते हुए भुवनेश्वरी मंदिर में पहुंचेगी। जहां से यह बारात पड्डल स्थित जालपा मंदिर में पहुंचेगी। जालपा मंदिर में पंडितों के माध्यम से शिव विवाह की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विवाह संपन्न होने के बाद बारात महामृत्युंजय मंदिर को वापिस लौटेगी। मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र कुमार तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों दुर्गा दास, संजु, मोहित शर्मा, हनी, सुनील शर्मा, हनी, निखिल और लक्ष्मी ने सभी शिव भक्तों को भोलेनाथ की बारात व मंदिर कमेटी की ओर से 12 मार्च को जालपा मंदिर में आयोजित किए जा रहे भंडारे में बढचढ कर भाग लेने को आमंत्रित किया है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment