Thursday, 6 October 2016

खयोड मेले में लगी विधिक साक्षरता की प्रदर्शनी



मंडी। जिला स्तरीय खयोड मेला में विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उपमंडलीय विधिक प्राधिकरण गोहर के माध्यम से पहली बार खयोड मेला में प्रदर्शनी लगायी गई है। रिटेनर लॉयर एडवोकेट हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि मेला स्थल पर लगी विधिक सेवा की प्रदर्शनी लोगों के लिए एक नया आकर्षण हैं। इस प्रदर्शनी में लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। वहीं पर उन्हें मुफत कानूनी सलाह भी दी जा रही है। उन्होने बताया कि यह प्रदर्शनी निश्चित रूप से लोगों को कानूनी जानकारियां प्राप्त करने तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत होने के लिए बहुत लाभप्रद साबित होगी।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...