Thursday, 6 October 2016

भीमाकाली मंदिर परिसर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित



मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण ने सोमवार को यहां के भीमाकाली मंदिर परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता मुखय न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होने कहा कि इन साक्षरता शिविरों में लोगों को उनके रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाती है। जिससे लोग अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होने बताया कि आर्थिक या अन्य किसी आधार पर लोग न्याय हासिल करने से वंचित न रहें इसके लिए विधिक प्राधिकरण के तहत मुफत कानूनी सहायता का प्रावधान है। उन्होने कहा कि सभी महिलाओं, अपंग, फैक्टरी मजदूरों, आपदा प्रभावितों और एक लाख रूपये तक की सालाना आमदनी वाले लोगों को मुफत कानूनी सहायता दी जाती है। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालतों, मिडिएशन व ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों को शीघ्र व घर द्वार पर न्याय सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता नंदलाल ठाकुर ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। भीमाकाली मंदिर परिसर के पदाधिकारियों ने मुखय न्यायिक दंडाधिकारी तथा प्राधिकरण का परिसर में शिविर आयोजित करने पर धन्यावाद किया। शिविर में प्राधिकरण की ओर से प्रेम सिंह तथा स्थानीय वासी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...