मंडी। मिडिएशन (मध्यस्थता) की राष्ट्रीय मीट में मंडी के मिडिएटर एडवोकेट समीर कश्यप भाग लेंगे। इस मीट का शुभारंभ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पैटर्न इन चीफ उच्चतम न्यायलय के मुखय न्यायधीश न्यायमुर्ति टी एस ठाकुर करेंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से जारी पत्र के अनुसार प्रदेश उच्च न्यायलय के मुखय न्यायधीश न्यायमुर्ति मंसूर अहमद मीर ने मिडिएशन (मध्यस्थता) की चुनौतियों को लेकर आगामी एक अक्तूबर 2016 को दिल्ली में आयोजित हो रही राष्ट्रीय मीट में भाग लेने के लिए मंडी के अधिवक्ता व मिडिएटर समीर कश्यप को मनोनीत किया है। इस मीट में प्रदेश की ओर से उच्च न्यायलय के न्यायधीशों के अलावा चार मिडिएटर व ट्रेनर भाग लेंगे। मिडिएशन की यह राष्ट्रीय मीट दिल्ली के कोठारी आडिटोरियम में एक अक्तूबर को आयोजित होगी। जिसमें मिडिएशन की चुनौतियों व इसके भविष्य को लेकर परामर्श किया जाएगा। इस नेशनल मीट का शुभारंभ उच्चतम न्यायलय के मुखय न्यायधीश टी एस ठाकुर करेंगे। जबकि केन्द्रीय विधि मंत्री सहित उच्चतम न्यायलय व उच्च न्यायलयों के न्यायमुर्ति भी विशेष रूप से भाग लेंगे। इधर, जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने अधिवक्ता समीर कश्यप को राष्ट्रीय मीट में भाग लेने के लिए प्राधिकरण की ओर से शुभकामनाऐं दी है। अपने मनोनयन के लिए अधिवक्ता समीर कश्यप ने प्रदेश उच्च न्यायलय के मुखय न्यायधीश, राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद किया है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment