Thursday, 6 October 2016

गौरव- डोगरा को मिला हिमाचल अचीवर अवार्ड



मंडी। जिला के कोटली से सबंध रखने वाली गीतकार-गायक जोडी गौरव कोटली व टी आर डोगरा को हिमाचल अचीवर अवार्ड से नवाकाा गया है। यह अवार्ड उन्हें हिमाचल संगीत में उनके योगदान के लिए हिमवुड फिल्म व एसएमएस निरसु द्वारा दिया गया है। इससे पुर्व हिमाचल के चुनिंदा सितारों को ही यह सममान दिया गया है। इस अवसर पर गौरव और टी आर डोगरा के पंजाबी गीत (बापू व्यापारी) का भी विमोचन किया गया। इस गीत को टी आर डोगरा ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। जबकि गौरव कोटली ने इस गीत को लिखा तथा इसकी धुन बनायी है। गीत को परमजीत पममी ने संगीतबद्ध किया है। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में गौरव व तिलक की जोड़ी ने हिमाचल में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गीत डी जे ब्लास्ट से अपनी संगीत प्रतिभा को उजागर किया था। जबकि इसी साल उनके गीत पूनम बहुत लोकप्रिय हुआ है। इस गीत को ऑनलाइन साइट पर एक लाख से से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। हाल ही में विमोचन किए गए बापू व्यापारी गीत भी पहाड़ी गाना डॉट कॉम के टॉप 10 में पहले नंबर पर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि कोटली निवासी गीतकार गौरव कोटली पेशे से डॉक्टर हैं। जबकि गायक तिलक राज डोगरा सीआरपीएफ में गवालियर में तैनात है। वर्ष 2014 में कैप्सन मयूजिक ने गौरव कोटली को बेस्ट सांग राइटर के खि़ताब से किया था सममानित किया था।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...