Wednesday, 30 November 2016

महान क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो को दी श्रद्धांजलि





मंडी। क्यूबा के महान क्रांतीकारी फिदेल कास्त्रो के देहावसान पर मंडी में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौजूद रहे। मंगलवार को क्यूबा के भूतपुर्व प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो के देहांत पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख कर इस महान क्रांतीकारी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड केशव ने फिदेल के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका विश्व के क्रांतीकारी आंदोलन में बहुत महत्वपुर्ण भूमिका रही है। फिदेल व चेगुवारा ने पूरे लातिन अमेरिका सहित दुनिया भर के मुक्ति आंदोलनों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष दीनू कश्यप ने कहा कि फिदेल के नेतृत्व में छोटी सी आबादी व क्षेत्रफल वाले देश क्यूबा में शिक्षा और चिकित्सा को प्राथमिकता देते हुए समाजवाद को जमीनी धरालत पर उतारने का एक सफलतम उदाहरण पेश किया। ऐसे क्रांतीकारी कभी मरते नहीं बल्कि वह अपने कार्यों से अमर हो जाते हैं। इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि फिदेल कास्त्रो दुनिया भर के नेता थे। यह उनका मानवता के प्रति समर्पण ही था कि अमेरिका जैसी बडी ताकत भी छोटे से पडोसी देश क्यूबा और फिदेल को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने में असफल रही। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य कॉमरेड देश राज ने कहा फिदेल ने अमेरिका जैसे साम्राज्यवादी देश को मुंहतोड जवाब देते हुए दुनिया भर के देशों के सामने सममान से जीने की मिसाल रखी। अखिल भारतीय किसान सभा के कॉमरेड हरदेव ठाकुर ने कहा कि फिदेल नेविपती के समय वियतनाम, अंगोला सहित दुनिया भर के देशों की मदद की। वरिष्ठ पत्रकार धर्म पाल गुप्ता ने कहा कि शोषण, उत्पीडन व अन्याय के खिलाफ फिदेल का जीवन दुनिया भर के क्रांतीकारियों को प्रेरित करता रहेगा। इस शोक सभा का संचालन भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत मोहन ने किया। इस अवसर पर रवि राणा शाहिन, सतीश ठाकुर, अजय वैद्य, देवेन्द्र, गोपेश्वर, गीतानंद ठाकुर, ललित ठाकुर, यादवेन्द्र, हेम राज शर्मा, ललित शर्मा, समीर कश्यप, विनोद कुमार तथा अन्य मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

Sunday, 27 November 2016

संविधान दिवस पर कर्तव्यों के पालन का लिया संकल्प




मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से शनिवार को न्यायलय परिसर में संविधान दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कृष्ण कुमार ने की। इस मौके पर उन्होने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेदकर के साल 2015 में 125वें जन्मदिवस पर पहली बार संविधान दिवस मनाया गया था। डॉ. अंबेदकर ने भारत के संविधान को 2 साल 11 माह और 18 दिनों में तैयार करके इसे आज के दिन राष्ट्र को समर्पित किया था। हालांकि इसे देश भर में 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया था। उन्होने कहा कि संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करना हमारा मौलिक कर्तव्य है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह सिहाग ने संविधान की आत्मा कहे जाने वाली प्रस्तावना का पाठ करते हुए संविधान के महत्व को उजागर किया। हिमाचल प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की स्वंतत्रता के राष्ट्रीय आंदोलन के विचारों की अभिव्यक्ति है। इसमें निहित तत्वों की रक्षा के लिए देश की जनता को हमेशा कृत संकल्प रहना चाहिए। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने प्राधिकरण का कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यावाद किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और न्यायिक कर्मी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

निरंकारी मिशन का 69वां वार्षिक समागम दिल्ली में संपन्न




मंडी। दिल्ली में निरंकारी मिशन के तीन दिवसीय 69वें वार्षिक समागम में सदगुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज जबकि संसार में जाति, धर्म, भाषा व क्षेत्र के आधार पर दीवारें खडी जा रही हैं ऐसे समय में प्यार के पुलों के निर्माण की बहुत जरूरत है। जिससे मानव आपस में नजदीक आ सकें और उनकी दूरियों को समाप्त किया जा सके। दिल्ली समागम से लौटे निरंकारी मिशन के एपीआरओ कुममी राम ने बताया कि इस मौके पर गुरू माता ने कहा कि विगत 36 वर्षों से बाबा हरदेव जी महाराज की रहनुमाई में निरंकारी मिशन निरंतर आगे बढता गया है और दुनिया के कोने-2 तक मिशन की पहुंच हुई है। उन्होने कहा कि बाबा जी के सपनों को साकार करते हुए हमें मिशन को ऊंचाईयों तक ले जाना है क्योंकि संसार में अज्ञानता का अंधकार अभी भी विस्तृत है। कुमी राम ने बताया कि इस वर्ष का समागम इसलिए ऐतिहासिक और महत्वपुर्ण रहा क्योंकि यह पहली बार सदगुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज की छत्र छाया में सदगुरू हरदेव सिंह जी के श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दुनिया भर से आए श्रद्धालुओं ने सदगुरू हरदेव जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कुमी राम ने बताया कि बाबा जी का संपूर्ण जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित रहा और हर मानव के लिए उनका अनूठा प्रेम था। मानव परोपकार की भावना के कारण ही उन्होने चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की थी। जिसके अंतर्गत लोकहित के अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मिशन के रक्तदान शिविरों में अभी तक आठ लाख यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इसके अलावा सफाई अभियान, वृक्षारोपण और प्राकृतिक आपदाओं में मिशन के सेवादल का विशेष योगदान है।
...sameermandi.blogspot.com

Thursday, 24 November 2016

जिला परिषद के खलवाहण वार्ड में विकास कार्यों को मिली गति



मंडी। बालीचौकी के खलवाहण वार्ड में कई सालों से रूके हुए विकास कार्यों को गति मिली है। खलवाहण वार्ड से जिला परिषद सदस्य संत राम ने बताया कि इस दुर्गम क्षेत्र में विगत कई वर्षों से उदघाटन व शिलान्यास हो जाने के बावजूद अनेकों विकास कार्य बंद पडे हुए थे। जिप सदस्य बनने के बाद उन्होने इन कार्यों को शुरू करने की मुहिम छेडी है। जिसके तहत जिला परिषद की बैठकों में इन कार्यों को शुरू करने और तेजी लाने के मुद्दे जोर शोर से उठाए गए और प्रशासन के ध्यान में इन्हें बार-2 लाया गया है। इसी के चलते अब क्षेत्र के कई कार्यों को गति मिली है। उन्होने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घन्यार के भवन निर्माण हेतु साल 2012 में शिलान्यास किया गया था। लेकिन अनेकों बार टेंडर करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। जिससे यहां पढने वाले बच्चों व अध्यापकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। उन्होने बताया कि करीब 69 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस भवन का कार्य अब चार साल बाद शुरू हो गया है। इसके अलावा थाटा सडक का उदघाटन भी इसी साल किया गया था। लेकिन सडक की दशा ठीक न होने के कारण इस पर बस न चल पाने के कारण स्थानीय लोग यातायात की सुविधा से वंचित थे। इस कार्य को शुरू करवाने के लिए परिवहन निगम की बस से विगत सितंबर माह में ट्रायल करवाया गया था। जिसमें कुछ जगहों पर सडक तंग होने व कई जगह डंगे न लगने के कारण बसों को इस रूट पर नहीं भेजा जा रहा था। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तंग सडक को चौडा किया गया है और डंगे लगाए गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप अब आगामी 26 नवंबर को इस रूट पर बसें चलना शुरू हो जाएगी। संत राम ने बताया कि बंजार-जिभी-गाडागुसैणी सडक के लिए साल 2007 में करीब 4 करोड 80 लाख रूपये स्वीकृत हुए थे। इस कार्य को करवाने के लिए 9 बार टेंडर करवाने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं हो रहा था। लेकिन उनके विशेष प्रयत्नों से अब यह कार्य भी गति पर है।
...sameermandi.blogspot.com

भवन नियमितीकरण की दरें घटाए प्रदेश सरकारः संघर्ष समिति




मंडी। भवन नियमितीकरण संघर्ष समिति (मंडी) ने प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से संशोधित टीसीपी नियमितीकरण की दरें घटाने की मांग की है। समिति की बैठक बुधवार को सीनियर सिटिजन हॉल जेलरोड में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक उत्तम चंद सैनी ने की। इस मौके पर समिति ने राज्यपाल के पास अनुमति के लिए लंबित प्रदेश सरकार के संशोधित टीसीपी बिल के बारे में चर्चा की। समिति ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि प्रस्तावित टीसीपी बिल में नियमितीकरण की दरें बहुत ज्यादा निर्धारित की गई है। समिति की मांग है कि नक्शों में बदलाव के साथ बनाए गए चार बिस्वा तक के छोटे घरों व व्यवसायिक संस्थानों की दरें नगर परिषद क्षेत्र में 100 रूपये और नप क्षेत्र से बाहर 50 रूपये प्रति वर्ग मीटर तय की जाए। जबकि बिना योजना अनुमति के बनाए गए भवनों में यह दरें क्रमश: 200 रूपये और 100 रूपये की जाए। इसके अलावा चार बिस्वा से ज्यादा भूमी पर बने भवनों के लिए प्रस्तावित टीसीपी बिल के मुताबिक ही नियमितीकरण दरें वसूल की जाएं। समिति का कहना है कि प्रस्तावित बिल में दरें सामान्य शुल्क की दरों से 6000 से 12000 प्रतिशत अधिक तक निर्धारित की गई हैं। इन दरों को अदा करना गरीब तथा मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए संभव नहीं है। सरकार की ओर से प्रस्तावित पालिसी का लाभ सिर्फ बडे बिल्डर और निर्माता ही ले सकेंगे। समिति ने प्रदेश सरकार की संशोधित टीसीपी एक्ट लाने की पहलकदमी का स्वागत किया है। इसके अलावा समिति ने लोगों की इस समस्या के प्रति विपक्ष के सकारात्मक रूख की भी सराहना की है। समिति का कहना है कि सांसद शांता कुमार के हाल ही में दिए बयान से टीसीपी के कारण प्रभावित हो रहे लाखों लोगों को गल्त संदेश गया है। समिति ने सांसद से अनुरोध किया है कि छोटे व मझोले भवन मालिकों की मुश्किलों को हल करने के लिए समिति की मांगों को समर्थन करें। समिति का कहना है कि कुछ लोग अवैध भवनों और अनियमित भवनों में भेद न करके उन्हें एक ही श्रेणी में रख रहे हंै। जबकि अनियमित भवनों को अवैध भवन नहीं कहा जा सकता। समिति ने राज्यपाल ने मांग की है कि टीसीपी बिल को पुर्नविचार के लिए फिर से सरकार के पास भेजा जाए और मौजूदा दरों को निरस्त करके नियमितीकरण की आंशिक दरें वसूल की जाएं। तभी आम जनता इस एकमुश्त पालिसी का फायदा उठा पाएगी। समिति के मीडिया प्रभारी समीर कश्यप ने बताया कि बैठक में संघर्ष समिति के पदाधिकारी हितेन्द्र शर्मा, चंद्रमणी वर्मा, मुरारी लाल शर्मा, हरमीत सिंह बिट्टू, सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष आर एस राणा, राजपूत सभा के अध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर, ब्राहमण सभा के भीम चंद सरोच, रेवती राम शर्मा, तल्याहड टीसीपी संिमति के शिव परमार, यशोधन शर्मा, संघर्ष समिति के सदस्य विमल वालिया, मोरध्वज शर्मा, जितेन्द्र मोहन शर्मा, विनोद राठौर, सुनील कुमार सहित टीसीपी एक्ट से प्रभावित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

Tuesday, 22 November 2016

नोटबंदी के कारण लोगों की मदद को सैशन जज ने किया एसबीआई में हैल्प काऊंटर का शुभारंभ





मंडी। नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए जिला विधिक प्राधिकरण ने बैंकों में हैल्प काउंटर शुरू किए हैं। जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने सोमवार को स्टेट बैंक की मंडी शाखा में हैल्प काउंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि राज्य प्राधिकरण के निर्देशों के मुताबिक लोगों को बैंक के कार्यों में आ रही परेशानी को देखते हुए बैंक कर्मियों की सहायता के लिए यह काउंटर शुरू किये गए हैं। प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि मंडी के स्टेट बैंक तथा बैंक आफ इंडिया में इस तरह के काउंटर बनाये गए हैं। जहां पर प्राधिकरण के अधिवक्ता तथा पैरा लीगल वालंटियर लोगों को बैंक में आ रही परेशानियों के चलते बैंक कर्मियों की मदद करेंगे। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता विशाल ठाकुर, समीर कश्यप, प्रवीण ठाकुर, पाल वर्मा, विनोद ठाकुर तथा अन्य अधिवक्ताओं सहित पैरा लीगल वालंटियर दया राम, भगत राम तथा बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

Friday, 11 November 2016

जिला बार एसोसिएशन ने न्यायिक दंडाधिकारी अनिता शर्मा को किया सम्मानित



मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर चार अनिता शर्मा के नूरपूर को स्थानांतरण होने पर उनके सममान में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने की। इस अवसर पर उन्होने अनिता शर्मा को एक काबिल न्यायिक अधिकारी बताते हुए उनकी कार्यप्रणाली की खूब सराहना की। न्यायिक दंडाधिकारी अनिता शर्मा ने बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें कार्य के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से अनिता शर्मा को सममानित किया गया। एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने न्यायिक दंडाधिकारी अनिता शर्मा की ओर से बार एसोसिएशन को मिले सहयोग के लिए उनका धन्यावाद किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान, सभी न्यायधीश और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

सड़क दुर्घटना मामले में आरोप साबित न होने पर चालक बरी



मंडी। सडक दुर्घटना का आरोप साबित न होने पर अदालत ने एक आरोपी चालक को बरी करने का फैसला सुनाया है। अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर एक विवेक खनाल के न्यायलय ने आरोपी कमल दास के खिलाफ भादंस की धारा 279, 337 व 338 के तहत चलाये गए अभियोग के साबित न होने पर उसे बरी कर दिया है। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में 14 गवाहों के बयान कलमबंद करवाए गए थे। जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता राहुल पालसरा का कहना था कि अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत गवाहों ने विरोधाभासी बयान दिये हैं। जिससे आरोपी के खिलाफ अभियोग साबित नहीं होता। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों से आरोपी चालक के खिलाफ संदेह की छाया से दूर सडक दुर्घटना का यह अभियोग साबित नहीं हुआ है। जिसके चलते अदालत ने आरोपी को इस अभियोग से बरी करने का फैसला सुनाया है।
...sameermandi.blogspot.com

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...