मंडी। क्यूबा के महान क्रांतीकारी फिदेल कास्त्रो के देहावसान पर मंडी में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौजूद रहे। मंगलवार को क्यूबा के भूतपुर्व प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो के देहांत पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख कर इस महान क्रांतीकारी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड केशव ने फिदेल के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका विश्व के क्रांतीकारी आंदोलन में बहुत महत्वपुर्ण भूमिका रही है। फिदेल व चेगुवारा ने पूरे लातिन अमेरिका सहित दुनिया भर के मुक्ति आंदोलनों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष दीनू कश्यप ने कहा कि फिदेल के नेतृत्व में छोटी सी आबादी व क्षेत्रफल वाले देश क्यूबा में शिक्षा और चिकित्सा को प्राथमिकता देते हुए समाजवाद को जमीनी धरालत पर उतारने का एक सफलतम उदाहरण पेश किया। ऐसे क्रांतीकारी कभी मरते नहीं बल्कि वह अपने कार्यों से अमर हो जाते हैं। इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि फिदेल कास्त्रो दुनिया भर के नेता थे। यह उनका मानवता के प्रति समर्पण ही था कि अमेरिका जैसी बडी ताकत भी छोटे से पडोसी देश क्यूबा और फिदेल को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने में असफल रही। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य कॉमरेड देश राज ने कहा फिदेल ने अमेरिका जैसे साम्राज्यवादी देश को मुंहतोड जवाब देते हुए दुनिया भर के देशों के सामने सममान से जीने की मिसाल रखी। अखिल भारतीय किसान सभा के कॉमरेड हरदेव ठाकुर ने कहा कि फिदेल नेविपती के समय वियतनाम, अंगोला सहित दुनिया भर के देशों की मदद की। वरिष्ठ पत्रकार धर्म पाल गुप्ता ने कहा कि शोषण, उत्पीडन व अन्याय के खिलाफ फिदेल का जीवन दुनिया भर के क्रांतीकारियों को प्रेरित करता रहेगा। इस शोक सभा का संचालन भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत मोहन ने किया। इस अवसर पर रवि राणा शाहिन, सतीश ठाकुर, अजय वैद्य, देवेन्द्र, गोपेश्वर, गीतानंद ठाकुर, ललित ठाकुर, यादवेन्द्र, हेम राज शर्मा, ललित शर्मा, समीर कश्यप, विनोद कुमार तथा अन्य मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com