Saturday, 5 November 2016

कबड्डी में महादेव, बालीबॉल में कटौला बना विजेता, ननावां में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न





मंडी। नेहरू युवा केंद्र और नेहरू युवा मंडल ननावां की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। ननावां स्कूल में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत मराथु की प्रधान नर्वदा शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेता- उपविजेता को पारितोषित वितरण किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता महादेव सुंदरनगर रही जबकि उपविजेता का खिताब ठाकुर यूथ क्लब तरवाहड़ ने जीता। वालीवाल में कटौला टीम ने रड़ू डिनक की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में महिला मंडल भराड़ी विजयी रहा जबकि एकता महिला मंडल ननावां उपविजेता बना। नेहरू युवा मंडल ननावां के अध्यक्ष कुशाल ठाकुर ने प्रतियोगिता में भाग लेने पर सभी खिलाडियों का धन्यावाद किया। युवक मंडल के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबडडी की दस और वालीवाल की छह टीमों ने भाग लिया। समारोह में महिला मंडल और युवा मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन समारोह के मौके पर पूर्व प्रधान कमला देवी तथा सेवानिवृत एसएचओ दया नंद शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा बलवंत ठाकुर, गोपाल कृष्ण, युद्ध चंद शर्मा, निहाल सिंह, सुभाष चंद, जसवंत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमित कुमार, हिमाल चंद, राकेश कुमार, नितिन ठाकुर, टविंकल, पंकज, दलीप सिंह, हेमंत कुमार, रोशन लाल, भुवनेश्वर, गुलाबी देवी, रूकमणी देवी, कमला देवी, शकुंतला देवी, चेत राम, जयवंती देवी, मदन कुमार, टेक चंद, नरेश कुमार, जगदीश कुमार, सुरेन्द्र ठाकुर, संतोष कुमार तथा अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...