मंडी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी डोर टू डोर विधिक सेवा जागरूकता अभियान मंडी जिला में भी जोर शोर से आयोजित हुआ। जिसके तहत जिला मुखयालय, उपमंडलों तथा पंचायतों में लोगों को घर द्वार पर जाकर जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आहवान पर मंडी जिला में 2 और 3 नवंबर को डोर टू डोर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसके तहत प्राधिकरण की ओर से लोगों को न्याय प्राप्त करने के लिए चलायी जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में रिटेनर व पैनेल लॉयर तथा पैरा लीगल वालंटियर ने घर द्वार जाकर लोगों को जानकारी बांटी। इस अवसर पर राज्य विधिक प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एक लीफलैट को भी वितरित किया गया। जिसमें मुफत कानूनी सहायता व अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई है। विधिक प्राधिकरण की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिलाओं, बुजुर्गों, अपंगों, फैक्टरी मजदूरों व आपदा प्रभावितों व एक लाख रूपये से कम आमदनी वाले सभी लोगों को मुफत कानूनी सहायता का प्रावधान है। मुफत कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण के पास सादे कागज पर आवेदन करना होता है। जिसके बाद जरूरतमंदों को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील मुहैया करवाया जाता है तथा मामले का पूरा खर्चा भी प्राधिकरण ही वहन करता है। अभियान के दौरान लोगों से आहवान किया गया कि प्राधिकरण की इन स्कीमों का उचित लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद लोगों तक इन जानकारी को पहुंचाया जाए। लोगों ने घर द्वार पर कानून की जानकारी देने की इस पहल को खूब सराहते हुए अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दर्ज करवाई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सी एल कोछड व सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि राज्य प्राधिकरण के निर्देश पर जिला मुखयालय, उपमंडलों तथा पंचायतों में यह दो दिवसीय डोर टू डोर अभियान आयोजित किया गया है। उपतहसील औट पंचायत के ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केंद्र के रिटेनर लॉयर समीर कश्यप और पैरा लीगल वालंटियर सपना शर्मा ने यह डोर टू डोर अभियान स्थानीय पंचायत से शुरू किया। जहां पंचायत प्रधान कुसुम शर्मा, उप प्रधान देवेन्द्र नाथ और पूर्व प्रधान फते राम चौहान इसमें शामिल हुए तथा उन्होने स्थानीय वासियों से इन स्कीमों का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। उपतहसीलदार औट हीरा चंद नलवा ने इस कार्यक्रम की भूरी-2 प्रशंसा की। इस अभियान के तहत गोहर उपमंडल की बासा पंचायत में एडवोकेट हेम सिंह ठाकुर, सदर उपमंडल की तल्याहड पंचायत में एडवोकेट मनीष कटोच, सन्यारढ पंचायत में एडवोकेट विनोद ठाकुर व कैहनवाल पंचायत में पीएलवी भगत राम ने भी घर द्वार जाकर लोगों को विधिक सेवा की जानकारी दी।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment