Sunday, 15 January 2017

चित्रकला में धृति और शरण्या अव्वल




मंडी। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को संगीत सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमन्त शर्मा ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हर वर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर सप्ताह भर युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को देश निर्माण में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर अभियोजन विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विनोद चौधरी और पूर्व जिला न्यायवादी विनोद बहल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। संगीत सदन के संचालक उमेश भारद्वाज ने बताया कि इस मौके पर सीनीयर व जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में धृति शर्मा और जूनियर वर्ग में शरण्या विजेता रही। जबकि भाषण प्रतियोगिता में शहाना ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत सदन की ओर से बारहमासा व अन्य लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी गई। मुखय अतिथि ने विजेताओं को प्रशस्ती पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सममानित किया। उमेश भारद्वाज ने बताया कि संगीत सदन के छात्रों ने लोक समूह गान में जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और समूह गान का यह दल आगामी 17 जनवरी से नाहन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेगा। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक तथा संगीत सदन के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...