मंडी। अंतराष्ट्रिय शिवरात्री मेला को कम समय होने के कारण नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के स्थानांतरण पर मेले तक रोक लगाने की मांग की गई है। मेला कमेटी के सदस्य लवण ठाकुर ने मेला कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त मंडी को प्रेषित पत्र के माध्यम से मेला कमेटी के सदस्य लवण ठाकुर ने आग्रह किया है कि इन दिनों अंतराष्ट्रिय शिवरात्री मेले का कार्य युधस्तर पर चल रहा है जिसमें सभी विभागों की तरह नगर परिषद भी अपनी तरह से भूमिका रही है। सफाई, शौचालयों की मुरममत और रखरखाव, अस्थाई शौचालयों का निर्माण, शहर के सौन्दर्यीकरण, पडल के कार्य और धाम का आयोजन आदि कार्य नगर परिषद को सौंपे गए हैं। ये सभी कार्य निश्चित समय में किये जाने हैं और यह इन दिनों जारी हैं। इसके अलावा भी नगर परिषद को कुछ अन्य कार्य सौंपे गए हैं। लेकिन यह पता चला है कि राज्य सरकार ने मंडी की कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया को सुंदर नगर परिषद को स्थानांतरित कर दिया है। उन्होने कहा कि कार्यकारी अधिकारी के अचानक तबादले से शिवरात्री मेले की तैयारियों में कठिनाई आएगी। शिवरात्री मेले के आयोजन और व्यवस्था करने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहती है। कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया का शिवरात्री मेले के दौरान व्यवस्था करने का अच्छा अनुभव है और उनका स्टाफ, मेला कमेटी और आम लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार है। उनके स्थान पर आने वाले नये अधिकारी को पदभार संभालने, लोगों से सामंजस्य बनानेे और स्थापित होनेे में काफी समय लगेगा और तब तक काफी देरी हो जाएगी। उन्होने कहा कि मेला कमेटी इस समय अनुभवी कार्यकारी अधिकारी को नहीं खो सकती। उन्होने आग्रह किया है कि कार्यकारी अधिकारी को शिवरात्री मेले तक मंडी में कार्य करने को कहा जाए।
Sunday, 17 February 2013
कार्यकारी अधिकारी के तबादले पर शिवरात्री मेले तक रोक लगाने का आग्रह किया
मंडी। अंतराष्ट्रिय शिवरात्री मेला को कम समय होने के कारण नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के स्थानांतरण पर मेले तक रोक लगाने की मांग की गई है। मेला कमेटी के सदस्य लवण ठाकुर ने मेला कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त मंडी को प्रेषित पत्र के माध्यम से मेला कमेटी के सदस्य लवण ठाकुर ने आग्रह किया है कि इन दिनों अंतराष्ट्रिय शिवरात्री मेले का कार्य युधस्तर पर चल रहा है जिसमें सभी विभागों की तरह नगर परिषद भी अपनी तरह से भूमिका रही है। सफाई, शौचालयों की मुरममत और रखरखाव, अस्थाई शौचालयों का निर्माण, शहर के सौन्दर्यीकरण, पडल के कार्य और धाम का आयोजन आदि कार्य नगर परिषद को सौंपे गए हैं। ये सभी कार्य निश्चित समय में किये जाने हैं और यह इन दिनों जारी हैं। इसके अलावा भी नगर परिषद को कुछ अन्य कार्य सौंपे गए हैं। लेकिन यह पता चला है कि राज्य सरकार ने मंडी की कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया को सुंदर नगर परिषद को स्थानांतरित कर दिया है। उन्होने कहा कि कार्यकारी अधिकारी के अचानक तबादले से शिवरात्री मेले की तैयारियों में कठिनाई आएगी। शिवरात्री मेले के आयोजन और व्यवस्था करने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहती है। कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया का शिवरात्री मेले के दौरान व्यवस्था करने का अच्छा अनुभव है और उनका स्टाफ, मेला कमेटी और आम लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार है। उनके स्थान पर आने वाले नये अधिकारी को पदभार संभालने, लोगों से सामंजस्य बनानेे और स्थापित होनेे में काफी समय लगेगा और तब तक काफी देरी हो जाएगी। उन्होने कहा कि मेला कमेटी इस समय अनुभवी कार्यकारी अधिकारी को नहीं खो सकती। उन्होने आग्रह किया है कि कार्यकारी अधिकारी को शिवरात्री मेले तक मंडी में कार्य करने को कहा जाए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
No comments:
Post a Comment